सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई), सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार संशोधन पर पूर्व-रिलीज़ परामर्श कार्यशाला 26 नवंबर 2025 को मुंबई में आयोजित की जाएगी
प्रविष्टि तिथि:
25 NOV 2025 1:38PM by PIB Delhi
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) 26 नवंबर 2025 को मुंबई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई), सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार संशोधन पर पहली “रिलीज़-पूर्व परामर्श कार्यशाला” का आयोजन कर रहा है।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जीडीपी, सीपीआई और आईआईपी के मौजूदा आधार संशोधन में प्रस्तावित पद्धतिगत और संरचनात्मक परिवर्तनों को साझा करना है ताकि प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया और टिप्पणियां प्राप्त की जा सकें। कार्यशाला में इन सूचकांकों के संकलन में प्रयुक्त होने वाले प्रस्तावित नए डेटा स्रोतों और प्रौद्योगिकी पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
इस कार्यशाला में विश्व बैंक और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, भारतीय रिज़र्व बैंक, प्रख्यात अर्थशास्त्री, वित्तीय संस्थानों और बैंकिंग क्षेत्र के विशेषज्ञ, विषय-विशेषज्ञ, मुख्य सांख्यिकी के उपयोगकर्ता और केंद्र एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी सहित विभिन्न प्रतिभागी शामिल होंगे। इस विविध समूह की भागीदारी से चर्चाओं को समृद्ध बनाने और उपयोगकर्ताओं को संशोधित श्रृंखला में हुए बदलावों से परिचित कराने की उम्मीद है।
दिन की शुरुआत एक उद्घाटन सत्र से होगी जिसको ईएसी-पीएम के अध्यक्ष प्रो. एस. महेंद्र देव, आरबीआई की डिप्टी गवर्नर डॉ. पूनम गुप्ता, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव डॉ. सौरभ गर्ग और केंद्रीय सांख्यिकी महानिदेशक श्री एन.के. संतोषी संबोधित करेंगे। इसके बाद जीडीपी , सीपीआई और आईआईपी पर तकनीकी सत्रों के साथ-साथ खुली चर्चाएं भी होंगी। इन सूचकांकों के आधार संशोधन में प्रस्तावित परिवर्तनों पर संक्षिप्त अवधारणा नोट्स वाली एक पुस्तिका भी प्रतिभागियों के साथ साझा की जाएगी। कार्यशाला का उद्देश्य पारदर्शिता को मज़बूत करना, सूचित संवाद को बढ़ावा देना और जीडीपी, सीपीआई और आईआईपी की संशोधित श्रृंखला जारी करने से पहले व्यापक परामर्श सुनिश्चित करना है।
मंत्रालय इस महत्वपूर्ण परामर्श प्रक्रिया में सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी और अंतर्दृष्टि का स्वागत करता है।
***
पीके/केसी/पीसी/एसवी
(रिलीज़ आईडी: 2194607)
आगंतुक पटल : 18