स्पाईंग स्टार्स: चेतना, तकनीक और आत्मा के माध्यम से एक सिनेमैटिक यात्रा
विमुक्ति जयसुंदरा, नीला माधब पांडा और इंदिरा तिवारी ने फिल्म के सफर पर बात की
56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में, ‘स्पाइंग स्टार्स’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसी सिनेमैटिक यात्रा से पर्दा उठा जो मानवीय चेतना, आध्यात्मिकता और डिजिटल दुनिया की वास्तविकता के बीच नाजुक बैलेंस को दिखाता है। विमुक्ति जयसुंदरा द्वारा निर्देशित, नीला माधब पांडा द्वारा निर्मित और इंदिरा तिवारी अभिनीत यह फ़िल्म इस बात को टटोलती है कि कैसे मानवीय उपस्थिति और परिवेश आपस में गुंथे हुए हैं, जिससे एक ऐसी कहानी जन्म लेती है जो अंतरंग निजी भी है और व्यापक भी।

सत्र की शुरुआत करते हुए, निर्देशक विमुक्ति जयसुंदरा ने फिल्म के संदेश पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इंसान कैसे मशीनों के दबदबे वाली दुनिया में चेतना, आपसी जुड़ाव और स्पिरिचुअलिटी को बनाए रखते हुए किस प्रकार आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा, "डिजिटल दुनिया के भीतर मानवीय भावना पर एक फिल्म बनाना महत्वपूर्ण था।" एक दिलचस्प पहलू पर बात करते हुए, निर्देशक और निर्माता ने यह भी बताया कि वे पहली बार इफ्फी में ही जूरी सदस्यों के रूप में मिले थे। यह संबंध अब इस सिनेमैटिक सहयोग के रूप में फला-फूला है।
निर्माता नीला माधब पांडा ने प्रौद्योगिकी और स्पिरिचुअलिटी को एक साथ लाने वाली हिंदी फिल्म बनाने की चुनौतियों को साझा किया। उन्होंने बताया, "विमुक्ति जयसुंदरा ने कहानी बस एक ही पंक्ति में सुनाई और मैं हैरान था कि क्या यह वास्तव में बन सकती है? आज, ईश्वर की कृपा से, हम इसे पर्दे पर देख रहे हैं।" इस दौरान उन्होंने कहानी में विज्ञान और मानवीय सार के बीच स्थापित नाजुक संतुलन की भी प्रशंसा की।

अभिनेत्री इंदिरा तिवारी ने वैज्ञानिक आनंदी के अपने गहन अनुभव को साझा किया, जिसका हनुमान आइलैंड पर सफर क्वारंटाइन, रहस्य और इंसानी कनेक्शन से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा, "यह महज़ एक स्क्रिप्ट नहीं है। इसका विषय सहज और गहन है और हमारे काम के लिए प्रेज़ेंस और अवेयरनेस की ज़रूरत थी।"
विमुक्ति जयसुंदरा ने फिल्म को प्रेजेंस, परसेप्शन, और असाधारण तथा परिवर्तनकारी अनुभवों के माध्यम से मानवीय यात्रा पर एक गहन चिंतन बताया। निर्देशक के अनुसार, फिल्म में परिवेश को उसकी अद्भुत सुंदरता में दर्शाया गया है, जो स्वयं एक चरित्र के रूप में उभरता है और कहानी को स्वाभाविक रूप से आकार देता है। इस पर आगे जोड़ते हुए, निर्माता नीला माधब पांडा ने कहा, "यह फ़िल्म इकोलॉजिकल चेन, पर्यावरण, प्रौद्योगिकी और स्पिरिचुअलिटी को एक साथ बुनती है, जिससे ऐसी कहानी बनती है जो कई स्तरों पर दर्शकों के साथ जुड़ाव महसूस कराता है।"

टीम ने बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के प्रीमियर और इंटरनेशनल रिस्पॉन्स पर चर्चा की। विमुक्ति जयसुंदरा ने समझाया कि हनुमान आइलैंड के स्थान को उसके जादुई और ऐतिहासिक महत्व के कारण चुना गया था, जबकि नीला माधब पांडा ने याद किया कि वहाँ पहुँचते ही उन्हें किसी और दुनिया में पहुँचने जैसा महसूस हुआ। इंदिरा तिवारी ने कहा कि इन परिस्थितियों में काम करना चुनौतीपूर्ण था लेकिन यह बेहद संतोषजनक भी रहा,उन्होंने वास्तविक स्थानों से फिल्म में आने वाली अप्रत्याशितता और सहजता पर प्रकाश डाला। जैसे ही चर्चा समाप्त हुई, फ़िल्मकारों ने 'स्पाईंग स्टार्स' को परिभाषित करने वाले स्थान, भावना और अनुभव के नाजुक तालमेल पर गहन चिंतन किया।
फिल्म के बारे में
फ्रांस, भारत, श्रीलंका | 2025 | इंग्लिश और सिंहली | 100 मिनट

साइंटिस्ट आनंदी अपने पिता के अंतिम संस्कार की रस्म करने के लिए हनुमान आइलैंड जाती हैं। मशीनों वाली दुनिया की वजह से फैली महामारी की वजह से उन्हें तुरंत एक दूर के होटल में क्वारंटाइन में रखा जाता है। जब एक रहस्यमयी तारा उनका पीछा करने लगता है, तो वह भाग जाती हैं और एक माँ और उसकी ट्रांसजेंडर बेटी के पास शरण लेती हैं।
कलाकार और क्रू
विमुक्ति जयसुंदरा - निर्देशक
नीला माधब पांडा - निर्माता
इंदिरा तिवारी – अभिनेत्री
इफ्फी के बारे में
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी), जो 1952 में शुरू हुआ था, साउथ एशिया का पहला और सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल माना जाता है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएफडीसी) और गोवा राज्य सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह महोत्सव एक वैश्विक सिनेमाई शक्ति केंद्र के रूप में विकसित हुआ है—जहाँ पुरानी क्लासिक फिल्में बोल्ड एक्सपेरिमेंट से मिलती हैं और लेजेंडरी निर्माता नए कलाकारों के साथ मिलकर काम करते हैं। इफ्फी को जो चीज़ सच में शानदार बनाती है, वह है इसके ज़बरदस्त मिक्स्ड इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन, कल्चरल परफॉर्मेंस, मास्टर क्लास, ट्रिब्यूट इवेंट और वाइब्रेंट वेव्स फिल्म बाज़ार, जो आइडिया, ट्रांज़ैक्शन और पार्टनरशिप को बढ़ावा देता है। गोवा के शानदार बीच के बैकग्राउंड में, फेस्टिवल का 56वां संस्करण, जो 20 से 28 नवंबर तक हो रहा है, ग्लोबल स्टेज पर भारत के क्रिएटिव टैलेंट का एक शानदार सेलिब्रेशन पेश करता है, जिसमें भाषाओं, स्टाइल, इनोवेशन और साउंड की शानदार वैरायटी है।
ज़्यादा जानकारी के लिए, क्लिक करें:
IFFI Website: https://www.iffigoa.org/
PIB’s IFFI Microsite: https://www.pib.gov.in/iffi/56new/
PIB IFFIWood Broadcast Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F
X Handles: @IFFIGoa, @PIB_India, @PIB_Panaji
***********
पीके/केसी/डीवी
Release ID:
2193084
| Visitor Counter:
25