राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जम्मू स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के अधिकारियों द्वारा लिफ्ट का रखरखाव न रखने की कथित लापरवाही का स्वतः संज्ञान लिया, इस दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई थी


बताया जा रहा है कि जब वह लिफ्ट में चढ़ी तो लिफ्ट अचानक तेज गति से ऊपर की ओर चलने लगी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई

Posted On: 17 NOV 2025 6:00PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि जम्मू के एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में लिफ्ट के रखरखाव में अधिकारियों की लापरवाही के कारण 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब वह अस्पताल की लिफ्ट में चढ़ी तो लिफ्ट अचानक तेज़ गति से ऊपर की ओर चलने लगी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

आयोग ने पाया है कि यदि समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह पीड़ित महिला के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है। इसलिए, आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

6 नवंबर 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसे लिफ्ट से निकालने में लगभग 15 मिनट का समय लगा। अस्पताल की लापरवाही का हवाला देते हुए, उसके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि वहाँ कोई लिफ्ट ऑपरेटर या सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों ने लिफ्ट में खराबी की तकनीकी समस्याओं के बारे में कोई चेतावनी संकेत प्रदर्शित नहीं किया। पीड़िता ने दम तोड़ने से पहले पाँच दिनों तक आईसीयू में संघर्ष किया।

 

***

पीके/ केसी/ जेएस


(Release ID: 2190993) Visitor Counter : 26
Read this release in: English , Urdu