वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

​​​​​​​ निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) ने विशेष अभियान 5.0 के दौरान सफलतापूर्वक भाग लिया और सभी लक्षित मापदंड अर्जित किए

Posted On: 04 NOV 2025 5:46PM by PIB Delhi

वित्त मंत्रालय के निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) ने स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को न्यूनतम करने के लिए 2 से 31 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित 'विशेष अभियान 5.0' में सक्रिय रूप से हिस्‍सा लिया।

डीआईपीएएम ने 16 से 30 सितंबर, 2025 तक के प्रारंभिक चरण में प्रमुख क्षेत्रों में लक्ष्य निर्धारित किए, जिनमें जन शिकायतों और अपीलों, अंतर-मंत्रालयी और प्रधानमंत्री कार्यालय के संदर्भों और संसदीय आश्वासनों जैसे लंबित मामलों के समय पर निपटान पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रक्रियाओं के सरलीकरण, फाइलों की समीक्षा और छंटाई के माध्यम से प्रभावी रिकॉर्ड प्रबंधन, और स्वच्छता, स्थान प्रबंधन और कबाड़ के निपटान सहित कार्यालय रखरखाव गतिविधियों पर ज़ोर दिया गया।

इसके बाद, 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक चले अभियान के कार्यान्वयन चरण के दौरान, डीआईपीएएम ने चिन्हित लक्ष्यों के निपटान के लिए केंद्रित प्रयास किए। विभिन्न श्रेणियों में निपटान की स्थिति और किए गए कार्यकलापों का विवरण नीचे दिया गया है:

  • लक्षित 2 लोक शिकायतों में से दोनों का निपटारा कर दिया गया।
  • लक्षित 5 संसदीय आश्वासनों में से 4 के संबंध में कार्यान्वयन रिपोर्ट विचारार्थ लोक सभा सचिवालय/राज्य सभा सचिवालय को भेज दी गई है।
  • छंटनी के लिए चिन्हित सभी 30 वास्‍तविक फाइलों की छंटनी कर दी गई है।
  • स्वच्छता अभियान (चार) चलाए गए।
  • स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 5 ट्वीट पोस्ट करने के जरिए कार्यकलापों का व्यापक प्रचार किया गया।
  • वाहन की स्क्रैपिंग का कार्य भी पूरा हो चुका है और सरकारी कोष में 46,114 रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है।

डीआईपीएएम सचिव ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभियान की तैयारियों और प्रगति का आकलन करने के लिए कार्यालय और भवन परिसर का निरीक्षण किया तथा स्वच्छता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के महत्व को रेखांकित किया।

अभियान के दौरान डीआईपीएएम द्वारा की गई स्वच्छता पहलों से कार्यालय परिसर और निकटवर्ती क्षेत्रों की सफाई में उल्लेखनीय सुधार के साथ ही प्रभावी स्थान प्रबंधन भी हुआ।

****

पीके/केसी/एसकेजे/केके


(Release ID: 2186403) Visitor Counter : 17
Read this release in: English , Urdu