विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीएसआईआर-सीडीआरआई 53वें शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट (इनडोर जोनल-II) की मेजबानी कर रहा है


एकता, खेल भावना और विज्ञान: सीएसआईआर-सीडीआरआई एसएसबीएमटी-2025 की मेजबानी कर रहा है

(इनडोर जोनल-II)

खेल न केवल चरित्र का निर्माण करते हैं, बल्कि दृढ़ता, नेतृत्व और निष्पक्ष खेल का महत्व भी सिखाते हैं: श्री सुहास

Posted On: 01 NOV 2025 8:01PM by PIB Delhi

सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई), लखनऊ के स्टाफ क्लब ने 53वें शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट (एसएसबीएमटी-2025), इंडोर जोनल-II का उद्घाटन बड़े उत्साह और खेल भावना के बीच किया। 31 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट, उत्तरी क्षेत्र की विभिन्न सीएसआईआर प्रयोगशालाओं के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को फिटनेस, टीम वर्क और सौहार्द का जश्न मनाने के लिए एक साथ लाता है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुहास एल.वाई. (आईएएस), सचिव, खेल एवं युवा कल्याण एवं महानिदेशक, युवा कल्याण एवं पी.आर.डी., उत्तर प्रदेश सरकार, और पैरालंपिक बैडमिंटन विश्व चैंपियन, उपस्थित थे।

अपने संबोधन में, श्री सुहास ने एक पैरा-एथलीट के रूप में अपनी प्रेरक यात्रा साझा की और प्रतिभागियों को खेलों को जीवनशैली के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि "खेल न केवल चरित्र का निर्माण करते हैं बल्कि दृढ़ता, नेतृत्व और निष्पक्ष खेल का मूल्य भी सिखाते हैं।"

 

इस समारोह की अध्यक्षता सीएसआईआर-सीडीआरआई की निदेशक डॉ. राधा रंगराजन ने की, जिसमें डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी (निदेशक, सीएसआईआर-सीआईएमएपी), डॉ. अजीत कुमार शासनी (निदेशक, सीएसआईआर-एनबीआरआई) और डॉ. भास्कर नारायण (निदेशक, सीएसआईआर-आईआईटीआर) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

अपने अध्यक्षीय भाषण में, डॉ. रंगराजन ने अंतर-प्रयोगशाला खेल भावना को पुनर्जीवित करने के उनके प्रयासों के लिए आयोजन टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, "शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट केवल एक प्रतियोगिता नहीं है - यह सीएसआईआर की पहचान रहे समर्पण, लचीलेपन और एकता के मूल्यों के प्रति एक श्रद्धांजलि है।"

इस टूर्नामेंट में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम जैसे लोकप्रिय इनडोर खेल शामिल हैं, जो सीएसआईआर कर्मियों को अपनी खेल उत्कृष्टता प्रदर्शित करने और प्रयोगशालाओं से परे एकजुटता की भावना को बढ़ावा देने का एक मंच प्रदान करते हैं।

उद्घाटन समारोह का समापन आयोजन सचिव श्री अमित कुमार के हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सभी सीएसआईआर संस्थानों और स्टाफ क्लबों के समर्थन और भागीदारी को स्वीकार किया। अगले तीन दिनों तक मैच जारी रहेंगे, जिनमें रोमांचक मुकाबले और यादगार खेल के पल देखने को मिलेंगे।

****

पीके/केसी/वीएस


(Release ID: 2185379) Visitor Counter : 39
Read this release in: English , Urdu