संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दूरसंचार विभाग में संचार लेखा के प्रधान नियंत्रक नवंबर में दिल्ली और एनसीआर में दूरसंचार पेंशनधारक जीवन प्रमाण शिविरों का आयोजन करेंगे

Posted On: 30 OCT 2025 6:11PM by PIB Delhi

दूरसंचार विभाग (डीओटी) के संचार लेखा के प्रधान नियंत्रक की ओर से पेंशनधारकों की सुविधा के लिए 2025 में नवंबर महीने के दौरान प्रधान सीसीए दिल्ली कार्यालय, दिल्ली संचार लेखा भवन, प्रसाद नगर, नई दिल्ली-110005, पूर्वी कोर्ट, जनपथ, नई दिल्ली स्थित एक्सटेंशन काउंटर और दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर एमटीएनएल/ बीएसएनएल के परिसरों में दूरसंचार पेंशनधारक जीवन प्रमाण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

पेंशनधारकों से अनुरोध है कि वे इन शिविरों में आकर अपनी सुविधा के हिसाब से जीवन प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ सुविधाओं का लाभ उठाएं।

पेंशनभोगी सुविधा शिविर का कार्यक्रम निम्नलिखित है:

क्रम संख्या

स्थान

दिनांक

1

सी-10 यमुना विहार, मेन एक्सचेंज बिल्डिंग, दिल्ली

04.11.2025

2

बीएसएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग सेक्टर-15, जीएमटी बिल्डिंग, फरीदाबाद, हरियाणा

04.11.2025

3

लक्ष्मी नगर टेलिकॉम एक्सचेंज बिल्डिंग, दिल्ली

06.11.2025

4

एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, नरेला, दिल्ली

07.11.2025

5

नेहरू प्लेस टेलिकॉम एक्सचेंज बिल्डिंग, न्यू दिल्ली

10.11.2025

6

एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, द्वारका सेक्टर-6, दिल्ली

11.11.2025

7

एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, रोहिणी सेक्टर-3, दिल्ली

12.11.2025

8

एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, दिल्ली कैंट, न्यू दिल्ली

13.11.2025

9

एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, जनकपुरी, न्यू दिल्ली

14.11.2025

10

एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, हौज खास, न्यू दिल्ली

17.11.2025

11

सीएमसी, बीएसएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, सेक्टर-12, गुरुग्राम, हरियाणा

18.11.2025

12

बीएसएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, सेक्टर-19, नोएडा, यू.पी.

19.11.2025

13

एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, राजौरी गार्डन, न्यू दिल्ली

20.11.2025

14

एएलटी सेंटर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश

21.11.2025

15

एमटीएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग, नजफगढ़, दिल्ली

24.11.2025

 

सुविधा शिविरों का समय: सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक

पेंशनधारक सुविधा शिविरों में सुविधाएं:

  • www.jeevanpramaan.gov.in पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का प्रशिक्षण
  • जीवन प्रमाण चेहरा प्रमाणीकरण आवेदन के इस्तेमाल का प्रशिक्षण
  • केवाईपी फॉर्म जमा करना - कृपया एक फोटो और आधार कार्ड की प्रति साथ लाएं।
    • शिकायतें और प्रश्न का प्रस्तुतीकरण

नोट: जिन पेंशनभोगियों ने पहले ही अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर दिया है, वे इसके लिए शिविर में शामिल नहीं हो सकते हैं।

***

 

पीके/केसी/एमएम


(Release ID: 2184352) Visitor Counter : 29
Read this release in: English , Urdu