कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीएमपीडीआई ने विशेष अभियान 5.0 के तहत छह आधुनिक जैव-शौचालय स्थापित कर स्वच्छता को आगे बढ़ाया

प्रविष्टि तिथि: 30 OCT 2025 5:41PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी, केंद्रीय खान योजना एवं डिजाइन संस्थान (सीएमपीडीआई) ने विभिन्न स्थानों पर चल रहे विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत साफ-सफाई और सतत स्वच्छता के प्रति अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए सीएमपीडीआई, रांची के बायो-डाइजेस्टर और पानी की टंकियों से सुसज्जित छह आधुनिक बायो-टॉयलेट स्थापित किए हैं।

यह पहल भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन और विशेष अभियान 5.0 के लक्ष्यों के अनुरूप, सार्वजनिक कार्यालयों में स्वच्छता मानकों को बढ़ाने और दक्षता को संस्थागत बनाने के राष्ट्रव्यापी प्रयास का एक हिस्सा है, जो परिसर में स्वच्छता, जवाबदेही और दक्षता की संस्कृति को सुदृढ़ करता है।

बायो-टॉयलेट की स्थापना संविदा कर्मचारियों और लोगों के लिए सुलभ, स्वच्छ और सुरक्षित स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करती है, क्योंकि ये बायो-टॉयलेट कार्यस्थल की स्वच्छता में सुधार लाते हैं, स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को कम करते हैं, जिससे उनकी गरिमा और उत्पादकता बढ़ती है। इसके अलावा, ये आधुनिक बायो-टॉयलेट जल संरक्षण करते हैं, कम रखरखाव की आवश्यकता रखते हैं और परिसर में सभी के लिए एक स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण बनाने में मदद करते हैं।

****

पीके/केसी/एसकेएस/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 2184270) आगंतुक पटल : 76
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu