स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
'विशेष अभियान 5.0' के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से मध्य-अभियान हुई प्रगति
Posted On:
17 OCT 2025 6:54PM by PIB Delhi
भारत सरकार ने 2 अक्टूबर 2025 को विशेष अभियान 5.0 शुरू किया, जो 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा। इसका उद्देश्य स्वच्छता को संस्थागत बनाना और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करना है।
इस पहल के अनुरूप, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुश्री पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने अभियान के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (डीओएचएफडब्ल्यू) की ओर से की गई गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों की बारीकी से निगरानी की और दैनिक समीक्षा के महत्व पर बल दिया तथा सभी विभागों को सक्रिय भागीदारी और लक्ष्यों की समय पर पूरा करने के लिए अपने प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत केंद्र सरकार के अस्पतालों, संस्थानों और संगठनों के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करने की सलाह दी। उन्होंने सभी कार्यालयों और स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता को प्रोत्साहन देने के लिए नवीन और रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर भी प्रकाश डाला।
इस अभियान में कुल 190 कार्यालय (डीओएचएफडब्ल्यू के अंतर्गत आने वाले केंद्र सरकार के अस्पताल/ संस्थान/ संगठन/ कार्यालय) हिस्सा ले रहे हैं।
अभियान के मध्य हुई प्रगति की प्रमुखताएं:
- स्वच्छता को संस्थागत रूप देने के लिए देश भर में 1063 स्वच्छता स्थल (वृक्षारोपण अभियान सहित) आयोजित किए गए।
- 3,046 जन शिकायतों और 208 अपीलों का निपटारा किया गया, जिससे सेवा पहुंचाने और जन संतोष में सुधार हुआ।
- 31,580 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई है, जिसके परिणामस्वरूप 25,080 भौतिक फाइलों को हटाया गया है, जबकि 4,641 ई-फाइलों की समीक्षा की गई है, जिसके चलते 1,848 ई-फाइलें बंद की गईं, जिससे रिकॉर्ड प्रबंधन सुव्यवस्थित हुआ है।
- ई-कचरे सहित कचरा सामग्री के निपटान के जरिए ₹34,86,870 का राजस्व अर्जित किया गया, और कार्यालय की 25,600 वर्ग फीट जगह दोबारा प्राप्त की गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग लंबित मामलों को कम करने तथा कार्यालय परिसर की निरंतर स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
***
पीके/केसी/एमएम/डीए
(Release ID: 2180522)
Visitor Counter : 18