राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनासीमा जिले में एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट में सात श्रमिकों की मृत्यु और चार अन्य के घायल होने की खबर पर स्वतः संज्ञान लिया है


राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है

रिपोर्ट में पीड़ितों के निकटतम संबंधियों को प्रदान किए गए मुआवजे (यदि कोई हो) की स्थिति भी शामिल होने की उम्मीद

Posted On: 14 OCT 2025 4:02PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि 8 अक्टूबर 2025 को आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनासीमा जिले के कोमारीपालेम गांव में एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में सात श्रमिकों की मृत्यु हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में कथित तौर पर निर्माण इकाई के मालिक की भी मृत्यु हो गई।

आयोग के अनुसा, मीडिया रिपोर्ट की सामग्री यदि सत्य है तो यह पीड़ितों के मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में पीड़ितों के परिजनों को दिए गए मुआवजे, यदि कोई हो, की स्थिति भी शामिल होने की उम्मीद है।

8 अक्टूबर, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट के समय वहां पर 12 कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस को विस्फोटक सामग्री के मिश्रण में गड़बड़ी का संदेह है। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

****

पीके/केसी/केके/एनजे


(Release ID: 2178936) Visitor Counter : 28
Read this release in: English