सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सितंबर, 2025 माह के लिए ग्रामीण, शहरी और संयुक्त के लिए आधार  वर्ष 2012=100 पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आंकड़े


सितंबर 2025 में हेडलाइन मुद्रास्फीति 1.54 प्रतिशत रही; यह जून 2017 के बाद सबसे कम है

खाद्य मुद्रास्फीति लगातार चौथे महीने नकारात्मक रही

Posted On: 13 OCT 2025 4:00PM by PIB Delhi

I. मुख्य बातें:

    1. हेडलाइन मुद्रास्फीति: सितंबर, 2025 माह के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति दर सितंबर, 2024 की तुलना में 1.54 प्रतिशत (अनंतिम) है। अगस्त, 2025 की तुलना में सितंबर, 2025 की हेडलाइन मुद्रास्फीति में 53 आधार अंकों की कमी है यह जून, 2017 के बाद वर्ष-दर-वर्ष सबसे कम मुद्रास्फीति है।

 

    1. खाद्य मुद्रास्फीति: अखिल भारतीय उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित सितंबर, 2025 माह के लिए सितंबर, 2024 की तुलना में वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति दर -2.28 प्रतिशत (अनंतिम) है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए संगत मुद्रास्फीति दरें क्रमशः -2.17 प्रतिशत और -2.47 प्रतिशत हैं। पिछले 13 महीनों में सीपीआई (सामान्य) और सीएफपीआई के लिए अखिल भारतीय मुद्रास्फीति दरें नीचे दी गई हैं। अगस्त, 2025 की तुलना में सितंबर, 2025 में खाद्य मुद्रास्फीति में 164 आधार अंकों की कमी देखी गई है। सितंबर, 2025 में खाद्य मुद्रास्फीति दिसंबर, 2018 के बाद सबसे कम है।

 

    1. सितंबर, 2025 के महीने के दौरान हेडलाइन मुद्रास्फीति और खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट मुख्य रूप से अनुकूल आधार प्रभाव और सब्जियों, तेल और वसा, फलों, दालों और उत्पादों, अनाज और उत्पादों, अंडे, ईंधन और प्रकाश आदि की मुद्रास्फीति में गिरावट के कारण है।
    2. ग्रामीण मुद्रास्फीति: सितंबर, 2025 में ग्रामीण क्षेत्र में हेडलाइन और खाद्य मुद्रास्फीति में कमी देखी गई। सितंबर, 2025 में हेडलाइन मुद्रास्फीति 1.07 प्रतिशत (अनंतिम) है, जबकि अगस्त, 2025 में यह 1.69 प्रतिशत थी। ग्रामीण क्षेत्र में सीएफपीआई आधारित खाद्य मुद्रास्फीति सितंबर, 2025 में -2.17 प्रतिशत (अनंतिम) देखी गई, जबकि अगस्त, 2025 में यह -0.70 प्रतिशत थी।
    3. शहरी मुद्रास्फीति: शहरी क्षेत्र की हेडलाइन मुद्रास्फीति अगस्त, 2025 के 2.47 प्रतिशत से घटकर सितंबर, 2025 में 2.04 प्रतिशत (अनंतिम) हो गई। खाद्य मुद्रास्फीति भी अगस्त, 2025 के -0.53 प्रतिशत से घटकर सितंबर, 2025 में -2.47 प्रतिशत (अनंतिम) हो गई।
    4. आवास मुद्रास्फीति: सितंबर , 2025 माह के लिए वर्ष-दर-वर्ष आवास मुद्रास्फीति दर 3.98 प्रतिशत (अनंतिम) थी। अगस्त, 2025 माह के लिए यही मुद्रास्फीति दर 3.09 प्रतिशत थी। आवास सूचकांक केवल शहरी क्षेत्र के लिए संकलित किया गया है।
    5. शिक्षा मुद्रास्फीति: सितंबर 2025 के लिए वर्ष-दर-वर्ष शिक्षा मुद्रास्फीति दर 3.44 प्रतिशत (अनंतिम) थी। अगस्त 2025 के लिए यही मुद्रास्फीति दर 3.60 प्रतिशत थी। यह ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए संयुक्त शिक्षा मुद्रास्फीति है।
    6. स्वास्थ्य मुद्रास्फीति: सितंबर, 2025 के लिए वर्ष-दर-वर्ष स्वास्थ्य मुद्रास्फीति दर 4.34 प्रतिशत ( अनंतिम) है। अगस्त, 2025 के लिए यही मुद्रास्फीति दर 4.40 प्रतिशत थी। यह ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए संयुक्त स्वास्थ्य मुद्रास्फीति है।
    7. परिवहन एवं संचार: सितंबर, 2025 माह के लिए परिवहन एवं संचार क्षेत्र की वार्षिक मुद्रास्फीति दर 1.82 प्रतिशत (अनंतिम) है। अगस्त, 2025 माह के लिए यही मुद्रास्फीति दर 1.94 प्रतिशत थी। यह ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की संयुक्त मुद्रास्फीति दर है।
    8. ईंधन एवं लाइट: सितंबर, 2025 के लिए ईंधन एवं लाइट मुद्रास्फीति दर वर्ष-दर-वर्ष 1.98 प्रतिशत (अनंतिम) है। अगस्त, 2025 के लिए यही मुद्रास्फीति दर 2.32 प्रतिशत थी। यह ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की संयुक्त मुद्रास्फीति दर है।
    9. सितंबर, 2025 के महीने के लिए उच्च साल दर साल मुद्रास्फीति वाले शीर्ष पांच प्रमुख राज्य नीचे दिए गए ग्राफ में दिखाए गए हैं।

 

  1. सामान्य सूचकांक और सीएफपीआई पर आधारित अखिल भारतीय मुद्रास्फीति दरें (बिंदु-दर-बिंदु आधार पर अर्थात पिछले वर्ष के इसी माह अर्थात सितंबर, 2024 की तुलना में सितंबर, 2025) निम्नानुसार दी गई हैं:

अनुलग्नक 

नोट्स:

  1. *: सितम्बर 2025 के लिए मुद्रास्फीति मूल्य अनंतिम है।
  2. -: कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण मुद्रास्फीति को संकलित और जारी नहीं किया गया।

पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें

***

पीके/केसी/आईएम/केके


(Release ID: 2178529) Visitor Counter : 45
Read this release in: English , Urdu