राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण
एनएफआरए ने “बेहतर वित्तीय रिपोर्टिंग इको-सिस्टम का निर्माण” श्रृंखला के तहत इंदौर में एक दिवसीय हितधारक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया
इंदौर के लघु एवं मध्यम लेखापरीक्षा व्यवसायियों पर केंद्रित रही कार्यशाला श्रृंखला
प्रविष्टि तिथि:
06 OCT 2025 9:58PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने आज इंदौर में एक दिवसीय हितधारक आउटरीच कार्यक्रम और कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यक्रम "बेहतर वित्तीय रिपोर्टिंग इको-सिस्टम का निर्माण" श्रृंखला का एक हिस्सा है। इस श्रृंखला का उद्घाटन कार्यक्रम 26.09.2025 को हैदराबाद में आयोजित किया गया था। इंदौर में कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लघु एवं मध्यम लेखा परीक्षा व्यवसायियों (एसएमपी) के बीच लेखा परीक्षा की गुणवत्ता को मज़बूत करना था। इसके साथ ही भारत के उभरते नियामक परिदृश्य में लेखा परीक्षा अभ्यास के प्रमुख पहलुओं पर विचार-विमर्श के लिए मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के पेशेवरों को एक साथ लाना था।

कार्यशाला का उद्घाटन एनएफआरए के पूर्णकालिक सदस्य श्री पी. डैनियल ने किया। श्री डैनियल ने उद्घाटन भाषण में जनहित की रक्षा और वित्तीय रिपोर्टिंग में विश्वास निर्माण में लेखा पेशे की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया। उन्होंने भारत के वित्तीय इको-सिस्टम को मज़बूत बनाने में पेशेवर संशयवाद, स्वतंत्रता और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के पालन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनएफआरए द्वारा नियोजित आउटरीच कार्यक्रम छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसायियों द्वारा लेखा परीक्षा की गुणवत्ता संबंधी प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए हैं।
कार्यक्रम में आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष, सीए मनोज फडनीस ने भी विशेष भाषण दिया। उन्होंने एसएमपी के समक्ष चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला और ऑडिटिंग प्रथाओं में गुणवत्ता को निरंतर बढ़ाने और नवाचार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। आईसीएआई के पूर्व सीसीएम, सीए केमिश सोनी ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया।
तकनीकी सत्रों का उद्देश्य व्यवसायियों को व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था और इनमें लेखापरीक्षा रणनीति दस्तावेज़ीकरण, लेखापरीक्षा नमूनाकरण और लेखापरीक्षा का समापन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। प्रख्यात विशेषज्ञ संकाय सदस्य सीए असीम त्रिवेदी और एनएफआरए अधिकारियों ने अपनी विशेषज्ञता और अनुभव साझा किए। इन सत्रों में दैनिक कार्यकलापों में लेखापरीक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए।
एनएफआरए ने व्यवसायियों से आग्रह किया कि वे समय पर एनएफआरए-2 रिटर्न दाखिल करें तथा लेखापरीक्षा गुणवत्ता में प्रणालीगत सुधार के लिए अपने ऑडिट फर्म सर्वेक्षण 2025 में भी भाग लें।
***
पीके/केसी/केके/एचबी
(रिलीज़ आईडी: 2175706)
आगंतुक पटल : 51