भारी उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारी उद्योग मंत्रालय के राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में 2000 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

Posted On: 04 OCT 2025 5:55PM by PIB Delhi

भारी उद्योग मंत्रालय (एमएआई) ने निजीकरण एवं स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (डीडब्ल्यूएस) के संयुक्त तत्वावधान में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर 2025 तक राष्ट्रीय ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।

स्वच्छता आंदोलन के माध्यम से एक स्वच्छ और टिकाऊ भारत को बढ़ावा देने का लक्ष्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विचारों से प्रेरित होकर, एमएचएआई ने अपने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (सीपीएसई) और स्वायत्त संस्थाओं (एबी) के साथ मिलकर एक स्वच्छ, सतत और प्रगतिशील राष्ट्र के प्रति अपनी विजन को मजबूत किया है।  

अभियान के तहत, सफाई के लिए 90 से अधिक स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सीटीयू) और 45 सार्वजनिक स्थानों की पहचान की गई, जिसमें 2,000 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत स्वच्छत्सव के एक भाग के रूप में, एमएचआई के तहत आने वाले सीपीएसई भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने हरिद्वार स्थित अपनी एचईईपी इकाई में एक शपथ समारोह का आयोजन किया। कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ इसमें भाग लिया और स्वच्छ भारत के विजन के अनुरूप एक स्वच्छ, हरित और टिकाऊ भारत के निर्माण के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराई।

स्वच्छता की भावना को और मजबूत करने के लिए, गृह मंत्रालय और उसके केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों/स्वायत्त संस्थाओं ने स्वच्छता ही सेवा - 2025 अभियान के अनुरूप, "स्वच्छोत्सव" थीम के अंतर्गत रचनात्मक, जन-केंद्रित पहलों की एक श्रृंखला आयोजित की। इन गतिविधियों में अपशिष्ट से कला प्रदर्शनियां, "एक कदम स्वच्छता की ओर" नारे के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिताएं, वृक्षारोपण अभियान और अन्य जागरूकता कार्यक्रम शामिल थे।

A statue of an elephant with a garland of flowersAI-generated content may be incorrect. A yellow animal made of gearsAI-generated content may be incorrect.

स्वच्छता ही सेवा-2025 के दौरान एआरएआई, पुणे, महाराष्ट्र में अपशिष्ट से कला’ प्रतियोगिता का आयोजन

 

स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत स्वच्छोत्सव के एक भाग के रूप में, गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एक सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम बीबीजे ने कोलकाता के हवी प्लांट यार्ड में स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया।

इन पहलों में स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और नागरिक समाज संगठनों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिससे यह अभियान एक स्वच्छ और हरित भारत के लिए एक जन आंदोलन में बदल गया। ये पहल स्वच्छ भारत के विजन के अनुरूप, एक टिकाऊ भविष्य के निर्माण के लिए गृह मंत्रालय और उसके सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों/स्वायत्त संस्थाओं की सामूहिक प्रतिबद्धता की पुष्टि करती हैं।

पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

*******

पीके/केसी/एमपी


(Release ID: 2174957) Visitor Counter : 36
Read this release in: English , Urdu