कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 अक्टूबर को बिहार प्रवास पर
पटना में मखाना महोत्सव में शामिल होंगे केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
श्री शिवराज सिंह पटना में रबी कार्यशाला व कृषि सलाहकार संवाद में भी करेंगे सहभागिता
Posted On:
03 OCT 2025 6:51PM by PIB Delhi
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 अक्टूबर को पटना (बिहार) के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान श्री शिवराज सिंह पटना में मखाना महोत्सव में शामिल होंगे, वहीं रबी कार्यशाला एवं कृषि सलाहकार संवाद कार्यक्रम में भी सहभागिता करेंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का पटना प्रवास, बिहार राज्य में कृषि विकास और नवाचार की दिशा में एक और अहम कदम है। श्री शिवराज सिंह 4 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 10.10 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11.55 बजे पटना पहुंचेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन पहुंचकर पौधारोपण कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। तत्पश्चात, दोपहर 1 से 2 बजे तक मखाना महोत्सव में शिरकत करेंगे, जिसमें बिहार के 'मखाना' उत्पाद की वृद्धि और किसानों की आय संवर्धन पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
श्री शिवराज सिंह दोपहर ढाई बजे से बापू सभागार-गांधी मैदान में रबी कार्यशाला एवं कृषि सलाहकार संवाद कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे, जिसमें किसान भाई-बहन तथा कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के सदस्य भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), नवाचार एवं कृषि योजनाओं पर चर्चा के साथ ही बिहार के किसानों की उत्पादकता बढ़ाने की विशेष रणनीतियों पर भी विविध संवाद-सत्र एवं बैठकें आयोजित होगी।
***
आर सी/के एस आर/ए आर
(Release ID: 2174576)
Visitor Counter : 93