प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री मोदी का पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन पर शोक सन्देश


प्रधानमंत्री ने पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन को भारतीय संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया

पंडित छन्नूलाल मिश्र ने बनारस घराने की संगीत परंपरा को नई ऊंचाई दी: प्रधानमंत्री

काशी के हर उत्सव को उन्होंने अपने स्वरों और गीतों से समृद्ध किया : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा की भारत का हर संगीत प्रेमी पंडित छन्नूलाल मिश्र के जीवन से प्रेरणा लेता रहेगा

उनके स्वजनों की पीड़ा मेरी व्यक्तिगत पीड़ा है: प्रधानमंत्री

प्रविष्टि तिथि: 02 OCT 2025 1:46PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडित छन्नूलाल मिश्र जी का निधन भारत के संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पंडित छन्नूलाल मिश्र जीवन भर कला और संस्कृति के लिए समर्पित रहे और उन्होंने बनारस घराने की संगीत परंपरा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया।

उन्होंने कहा कि काशी की परंपराओं और उत्सवों को पंडित मिश्र जी ने अपने स्वरों और गीतों से समृद्ध किया। मणिकर्णिका घाट पर होने वाली होली हो या सावन की उनकी कजरी, उनके संगीत से काशी सदा गुंजायमान होता रहेगा। उन्होंने लोकगायन की महत्वपूर्ण विधाओं को विश्व पटल पर प्रतिष्ठा दिलाने के लिए पंडित मिश्र जी द्वारा किये गए कार्य की सराहना की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें कई बार पंडित मिश्र जी से मिलने और उनका स्नेह पाने का अवसर मिला। 2014 के चुनाव में पंडित छन्नूलाल मिश्र जी उनके प्रस्तावक बने थे, इस बात को स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी के प्रति पंडित मिश्र जी का आत्मीय भाव अद्वितीय था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी के विकास और परंपराओं पर पंडित मिश्र जी ने उन्हें कई बार महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा की महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर वे उनके आवास पर पधारे थे, जिसकी स्मृति आज गांधी जयंती के दिन यह सन्देश लिखते हुए उनके लिए जीवंत है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यद्यपि पंडित मिश्र जी आज सशरीर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन भारत का हर संगीत प्रेमी उनके जीवन से प्रेरणा लेता रहेगा तथा काशी उनके भजनों से उन्हें हर उत्सव में स्मरण करती रहेगी।

प्रधानमंत्री ने पंडित मिश्र जी के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित मिश्र जी के स्वजनों की पीड़ा उनकी व्यक्तिगत पीड़ा है। प्रधानमंत्री ने प्रार्थना की कि बाबा विश्वनाथ पंडित छन्नूलाल मिश्र जी को अपने चरणों में स्थान दें और उनके शुभचिंतकों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

****

पीके/केसी/एसकेएस/एसवी


(रिलीज़ आईडी: 2174082) आगंतुक पटल : 315
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English