संचार मंत्रालय
ट्राई ने ‘अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल दूरसंचार (आईएमटी) के लिए चिन्हित आवृत्ति बैंड में रेडियो आवृत्ति स्पेक्ट्रम की नीलामी’ पर परामर्श पत्र जारी किया
Posted On:
30 SEP 2025 5:50PM by PIB Delhi
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज ‘अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल दूरसंचार (आईएमटी) के लिए चिन्हित आवृत्ति बैंड में रेडियो आवृत्ति स्पेक्ट्रम की नीलामी’ पर एक परामर्श पत्र जारी किया।
दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने दिनांक 15.05.2025 को एक पत्र के माध्यम से ट्राई अधिनियम 1997 के खंड 11(1)(ए) के अंतर्गत, अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल दूरसंचार (आईएमटी) के लिए निर्धारित आवृत्ति बैंड में रेडियो आवृत्ति स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए ट्राई से सिफारिशें प्राप्त करने के लिए ट्राई को एक संदर्भ भेजा था। दिनांक 15.05.2025 के संदर्भ के माध्यम से डीओटी ने अन्य बातों के साथ-साथ निम्नलिखित जानकारी दी:
- दूरसंचार विभाग के दिनांक 02.08.2023 के संदर्भ के जवाब में जो 600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज, 26 गीगाहर्ट्ज और 37-37.5 गीगाहर्ट्ज, 37.5-40 गीगाहर्ट्ज और 42.5-43.5 गीगाहर्ट्ज बैंड में आरएफ स्पेक्ट्रम की नीलामी पर था, ट्राई ने दिनांक 01.09.2023 को अपनी सिफारिशें प्रदान की थीं। ट्राई की सिफारिशों के आधार पर, सरकार ने जून 2024 में 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी की।
- वर्ष 2024 की नीलामी में 600 मेगाहर्ट्ज बैंड की नीलामी नहीं की गई क्योंकि 2022 में हुई नीलामी में यह बैंड नहीं बिक सका, इस बैंड के लिए उपकरण पारिस्थितिकी तंत्र अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है और केवल कुछ ही देशों ने अपने सार्वजनिक नेटवर्क में 600 मेगाहर्ट्ज बैंड स्थापित किए हैं। आईटीयू रेडियो विनियमों में भी, इस बैंड को आईएमटी के लिए क्षेत्रीय या वैश्विक स्तर पर चिह्नित नहीं किया गया है। इसलिए दूरसंचार विभाग ने इस बैंड की नीलामी से पहले ट्राई से नई सिफारिशें प्राप्त करने का निर्णय लिया है।
- 6425-7125 मेगाहर्ट्ज रेंज में कुल 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम में से, 6425-6725 मेगाहर्ट्ज (300 मेगाहर्ट्ज) और 7025-7125 मेगाहर्ट्ज (100 मेगाहर्ट्ज) पर दो खंडित खंडों में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए तुरंत उपलब्ध हैं और 6725-7025 मेगाहर्ट्ज आवृत्ति रेंज में शेष 300 मेगाहर्ट्ज दिसंबर 2030 तक उपलब्ध होंगे। इसके मद्देनजर, कम विकसित पारिस्थितिकी तंत्र एवं खंडित रूप में केवल 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए 6 गीगाहर्ट्ज की नीलामी के लिए उपयुक्त समयसीमा की खोज करने की आवश्यकता है।
- आईएमटी आधारित सेवाओं के लिए कुल 687 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का पुनः उपयोग किया जाना है।
दूरसंचार विभाग ने संदर्भ के माध्यम से मौजूदा और नए आईएमटी बैंड में सरकार के पास उपलब्ध स्पेक्ट्रम की एलएसए-वार मात्रा भी प्रदान की है।
दिनांक 15.05.2025 के संदर्भ के माध्यम से, दूरसंचार विभाग ने ट्राई अधिनियम 1997 की धारा 11(1)(ए) के अंतर्गत ट्राई से अनुरोध किया –
- मौजूदा बैंड अर्थात 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज, 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए लागू आरक्षित मूल्य, बैंड योजना, ब्लॉक आकार, नीलाम किए जाने वाले स्पेक्ट्रम की मात्रा एवं संबद्ध शर्तों पर सिफारिशें।
- नए चिन्हित 6425-6725 मेगाहर्ट्ज और 7025-7125 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए नीलामी की संभावनाओं एवं समय-सारिणी का पता लगाना। तदनुसार, नीलामी के समय, लागू आरक्षित मूल्य, बैंड योजना, ब्लॉक आकार, नीलाम किए जाने वाले स्पेक्ट्रम की मात्रा और इन बैंडों में स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए संबंधित शर्तों पर सिफारिशें।
- 600 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए पुनः जांच करना तथा नई सिफारिशें।
- इन आवृत्ति बैंडों में स्पेक्ट्रम नीलामी के प्रयोजन के लिए उपयुक्त समझी जाने वाली कोई अन्य सिफारिशें, जिसमें आईटीयू के नवीनतम एनएफएपी/रेडियो विनियमों के प्रासंगिक प्रावधानों में उल्लिखित विनियामक/तकनीकी आवश्यकताएं शामिल।
ट्राई ने दिनांक 15.05.2025 के संदर्भ की जांच की और दिनांक 19.06.2025 के एक पत्र के माध्यम से दूरसंचार विभाग से कुछ अतिरिक्त जानकारी/स्पष्टीकरण मांगा। बदले में दूरसंचार विभाग ने दिनांक 14.08.2025 के एक पत्र के माध्यम से अपेक्षित जानकारी/स्पष्टीकरण प्रदान किया। महत्वपूर्ण बात यह है कि दिनांक 14.08.2025 के पत्र के माध्यम से दूरसंचार विभाग ने ट्राई से अनुरोध किया था कि वह सरकारी उपयोगकर्ता को निरंतर 24 मेगाहर्ट्ज ब्लॉक आवंटित करने की आवश्यकता पर विचार करते हुए 1427-1518 मेगाहर्ट्ज के बीच 67 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए संभावित बैंड योजना की सिफारिश करे।
इस संबंध में, ‘अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल दूरसंचार (आईएमटी) के लिए चिन्हित आवृत्ति बैंड में रेडियो आवृत्ति स्पेक्ट्रम की नीलामी’ पर एक परामर्श पत्र हितधारकों से टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां प्राप्त करने के लिए ट्राई की वेबसाइट (www.trai.gov.in) पर रखा गया है। परामर्श पत्र में उठाए गए मुद्दों पर हितधारकों से 28 अक्टूबर 2025 तक लिखित टिप्पणियां और 11 नवंबर 2025 तक प्रति-टिप्पणियां आमंत्रित की गई हैं।
टिप्पणियां/प्रति-टिप्पणियां, प्राथमिकता के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक रूप में, advmn@trai.gov.in पर भेजी जा सकती हैं। किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, श्री अखिलेश कुमार त्रिवेदी, सलाहकार (नेटवर्क, स्पेक्ट्रम एवं लाइसेंसिंग), ट्राई से टेलीफोन नंबर +91-11-20907758 पर संपर्क किया जा सकता है।
***
पीके/केसी/एके/डीए
(Release ID: 2173295)
Visitor Counter : 12