गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में हुई दुखद मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है
मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने तमिलनाडु के राज्यपाल श्री आर एन रवि और मुख्यमंत्री श्री एम के स्टालिन से बात कर ताज़ा स्थिति का जायज़ा लिया
श्री अमित शाह ने केन्द्र सरकार द्वारा हरसंभव का आश्वासन दिया
Posted On:
27 SEP 2025 10:54PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में हुई दुखद मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में हुई दुखद मृत्यु पर गहरा दुख हुआ है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
***
आरके / वीवी / आरआर / पीआर
(Release ID: 2172320)
Visitor Counter : 68