मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
मत्स्य विभाग विशेष अभियान 5.0 के लिए तैयार; स्वच्छता में ठोस परिणाम के लिए प्रतिबद्ध
Posted On:
26 SEP 2025 7:31PM by PIB Delhi
मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला मत्स्यपालन विभाग, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 02 से 31 अक्टूबर, 2025 तक विशेष अभियान 5.0 में शामिल होगा, जिसका प्रारंभिक चरण 15 से 30 सितंबर, 2025 तक चल रहा है। यह अभियान स्वच्छता, रिकॉर्ड प्रबंधन, लंबित मामलों में कमी एवं रद्दी व ई-कचरे के वैज्ञानिक निपटान पर केंद्रित होगा। पिछले वर्ष विशेष अभियान 4.0 में, विभाग ने फाइलों की समीक्षा, लंबित मामलों में कमी, रद्दी निपटान एवं जागरूकता उत्पन्न करने में उल्लेखनीय प्रगति की थी। इस वर्ष भी, एफएसआई, सीआईसीईएफ, एनआईपीएचएटीटी, सिफनेट, एनएफडीबी और सीएए सहित सभी क्षेत्रीय संस्थान/कार्यालय स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए तैयार हैं। प्रारंभिक तैयारियां पहले से ही चल रही हैं और विभाग ने इन अभियान के माध्यम से ठोस परिणाम की प्राप्ति तथा स्वच्छ एवं अधिक कुशल कार्य वातावरण को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।
***
पीके/केसी/एके/एसएस
(Release ID: 2171922)
Visitor Counter : 35