पंचायती राज मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पंचायती राज मंत्रालय ने नई दिल्ली में श्रमदान अभियान के साथ "एक दिन, एक घंटा, एक साथ" मनाया; स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया

Posted On: 25 SEP 2025 6:14PM by PIB Delhi

चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक #स्वच्छहोत्सव थीम के साथ जारी है, पंचायती राज मंत्रालय के सचिव श्री विवेक भारद्वाज ने नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस स्थित स्टेट एम्पोरिया कॉम्प्लेक्स (पुराने श्री हनुमान मंदिर के सामने) के पास आज "एक दिन, एक घंटा, एक साथ" पहल के तहत एक विशेष स्वस्छता अभियान का नेतृत्व किया। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसमें उन्होंने समुदाय नेतृत्व वाली स्वस्छता और स्थाई सफाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। यह सार्वजनिक स्वच्छता में साझा जिम्मेदारी के सिद्धांत को पुष्ट करता है। इस अवसर पर श्री विवेक भारद्वाज ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छता’ को जन ‘आंदोलन’ बनाने के विजन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने स्वस्छता को हमारे दैनिक जीवन और शासन का एक अभिन्न अंग बनाने के लिए नागरिकों की निरंतर भागीदारी और संस्थागत जिम्मेदारी पर जोर दिया। श्री भारद्वाज ने शहर के प्राचीन हनुमान मंदिर और स्टेट एम्पोरिया कॉम्प्लेक्स जैसे ज़्यादा भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक क्षेत्रों के आसपास बेहतर स्वच्छता बुनियादी ढांचे की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और विक्रेताओं के लिए कूड़ेदान की आवश्यकता का आकलन करने हेतु एक सर्वेक्षण की सिफ़ारिश की और निर्देश दिया कि ज़मीनी स्तर पर व्यावहारिक उपायों के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए।

पंचायती राज मंत्रालय ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है और विशेष अभियान 5.0 (15-30 सितंबर 2025) के प्रारंभिक चरण के हिस्से के रूप में नागरिकों और पंचायती राज संस्थाओं से हर पंचायत को एक आदर्श ‘स्वच्छ’ पंचायत बनाने के लिए स्वच्छता की भावना को बनाए रखने का आह्वान करता है।

 

 

 

****


पीके/केसी/आईएम/एसवी


(Release ID: 2171422) Visitor Counter : 23
Read this release in: English , Urdu