इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने विशेष अभियान 5.0 के प्रारंभिक चरण का शुभारंभ किया


रिकॉर्ड रूम में अनावश्यक दस्तावेजों को निपटान के लिए चिन्हित किया गया, डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणालियों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया

Posted On: 25 SEP 2025 5:26PM by PIB Delhi

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 16 से 30 सितंबर, 2025 तक आयोजित होने वाले विशेष अभियान 5.0 के प्रारंभिक चरण का शुभारंभ किया है। यह अभियान स्वच्छता को संस्थागत बनाने, प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

विशेष अभियान 2025 में सभी मंत्रालयों और विभागों के सभी कार्यालयों में स्वच्छता के कार्यान्वयन की परिकल्पना की गई है , जिसमें कार्यकुशलता, कार्यस्थल के वातावरण में सुधार और नागरिकों के लिए बातचीत की आसानी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

लंबित मामलों के निपटान हेतु विशेष अभियान (एससीडीपीएम) की पर्याप्त तैयारी सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने संयुक्त सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित कीं। इस गहन निगरानी ने यह सुनिश्चित किया कि गतिविधियां अभियान के उद्देश्यों के अनुरूप हों।

प्रारंभिक चरण के दौरान कई गतिविधियां की गईं, जिसमें एससीडीपीएम की गतिविधियों पर केन्द्रित किया गया। फ़ाइल व्यवस्था की समीक्षा करने, हटाने के लिए अनुपयोगी दस्तावेजों की पहचान करने और डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणालियों को मजबूत करने के लिए रिकॉर्ड रूम का एक व्यापक निरीक्षण किया गया।

भौतिक फाइलों की छंटाई और ई-फाइलों को बंद करने तथा माननीय सांसदों, पीएमओ, संसदीय आश्वासनों और लोक शिकायतों जैसे लंबित संदर्भों की पहचान करने के लिए डिविजन स्तर पर नोडल अधिकारियों की पहचान की गई, जिससे एक अधिक सुव्यवस्थित और कुशल डिजिटल कार्य स्थल में योगदान मिला।

भवन एवं रखरखाव अनुभाग को ई-कचरे को हटाने और स्क्रैप सामग्री की पहचान करने का कार्य सौंपा गया था, जिससे उपलब्ध बुनियादी ढांचे का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित हो सके।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय अपने परिसरों और संबद्ध कार्यालयों की स्वच्छता को भी प्राथमिकता दे रहा है, जिसमें स्थान प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और क्षेत्रीय कार्यालयों में समग्र कार्यस्थल अनुभव को बढ़ाया जा रहा है।

स्पष्ट उद्देश्यों और एक प्रेरित टीम के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्वच्छता, दक्षता और जवाबदेही में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो स्वच्छ भारत के लिए सरकार के विजन के अनुरूप।

****


पीके/केसी/आईएम/एसवी


(Release ID: 2171383) Visitor Counter : 42
Read this release in: English , Urdu