संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पिपरावाह आभूषणों की आवाजाही पर रिपोर्ट झूठी और भ्रामक: संस्कृति मंत्रालय

प्रविष्टि तिथि: 24 SEP 2025 4:34PM by PIB Delhi

संस्कृति मंत्रालय ने द टेलीग्राफ में 22 सितंबर, 2025 को प्रकाशित "‘औपनिवेशिक’ हंगामे के बाद भारत लौटाए गए पवित्र अवशेष तुरंत रूस को उधार दिए गए" शीर्षक वाली रिपोर्ट का स्‍पष्‍ट रूप से खंडन किया। मंत्रालय के अनुसार, पिपरावाह के आभूषणों की आवाजाही से जुड़े दावे आधारहीन और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं।

मंत्रालय ने कहा कि ये आभूषण नई दिल्‍ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय के संरक्षण में सुरक्षित हैं और उन्‍हें कहीं और ले जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। जिस रिपोर्ट की बात कही जा रही है, वह मंत्रालय से बिना पुष्टि किए प्रकाशित की गई थी और यह भ्रामक है।

मंत्रालय ने मीडिया संस्‍थानों से राष्ट्रीय महत्व के मामलों पर खबरें जारी करने से पहले तथ्यों की पुष्टि करने का आग्रह किया है।

****


पीके/केसी/आईएम/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2170759) आगंतुक पटल : 116
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu