आयुष
azadi ka amrit mahotsav

आयुष मंत्रालय कल 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाएगा


केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री प्रतापराव जाधव, एआईआईए, गोवा में इस समारोह का उद्घाटन करेंगे

केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक, इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे

आयुर्वेद दिवस नए अभियानों, डिजिटल पोर्टलों और वैश्विक पहलों के शुभारंभ का साक्षी बनेगा

आयुष सहयोग को मज़बूत बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय, शैक्षणिक और औद्योगिक समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर

10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में इंटीग्रेटिव ऑन्कोलॉजी, अनुसंधान इकाइयों और 'रण-भाजी उत्सव' का उद्घाटन

Posted On: 22 SEP 2025 9:39PM by PIB Delhi

आयुष मंत्रालय, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), गोवा के सहयोग से कल 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन करेगा। इस समारोह का उद्घाटन केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री प्रतापराव जाधव करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक भी उपस्थित रहेंगे। इस वर्ष का आयुर्वेद दिवस “लोगों के लिए आयुर्वेद, ग्रह के लिए आयुर्वेद” थीम के अंतर्गत आयुर्वेद की स्थायी विरासत और स्वास्थ्य एवं पारिस्थितिक स्थिरता में इसके योगदान पर प्रकाश डालेगा।

इस अवसर पर, आयुर्वेद के क्षेत्र में विशिष्ट योगदानकर्ताओं को राष्ट्रीय धन्वंतरि आयुर्वेद पुरस्कार 2025 प्रदान किए जाएँगे। इस कार्यक्रम में एआईआईए गोवा अस्पताल की कई सुविधाओं जैसे इंटीग्रेटिव ऑन्कोलॉजी यूनिट, सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट, ब्लड स्टोरेज यूनिट, हॉस्पिटल लिनन प्रोसेसिंग केयर यूनिट और स्थानीय वन में पाई जाने वाली सब्जियों को प्रदर्शित करने वाले रण-भाजी उत्सव का उद्घाटन भी किया जाएगा ।

इस समारोह में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर के माध्यम से महत्वपूर्ण सहयोग भी देखने को मिलेगा। इनमें पारंपरिक चिकित्सा में अकादमिक आदान-प्रदान के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता ज्ञापन, इंटीग्रेटिव ऑन्कोलॉजी पर त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन, द्रव्यगुण में अनुसंधान के लिए एआईआईए नई दिल्ली और मुल्तानी फार्मास्युटिकल्स के बीच एक समझौता ज्ञापन, और एआईआईए गोवा और गोवा प्रबंधन संस्थान के बीच सहयोग शामिल हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान कई नई पहलों की शुरुआत की जाएगी। इनमें डीपीआईआईटी द्वारा आयुष संबंधी हस्तक्षेपों पर दिशानिर्देश जारी करना, सीसीआरएएस-स्वास्थ्य आकलन पैमाने का उपयोग करके सामुदायिक स्वास्थ्य स्थिति के आकलन के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान “देश का स्वास्थ्य परीक्षण” का शुभारंभ, आयुर्वेद में उपलब्धि हासिल करने वालों के प्रति समर्पित एक वेबसाइट का अनावरण और सीसीआरएएस द्वारा विकसित “द्रव्य”पोर्टल (आयुष सत्‍वों के बहुमुखी मानदंड हेतु डिजिटल पुनर्प्राप्ति अनुप्रयोग) का शुभारंभ शामिल है।

आयुर्वेद दिवस पर “25 इयर्स जर्नी ऑफ एनएमपीबी”, एआईआईए गोवा का “कैंपस फ्लोरा”, “आयुर्वेद फॉर स्‍पोर्ट्स मेडिसिन” और “आयुर्वेद इनसाइट फॉर रेस्‍टफुल स्‍लीप” जैसे प्रकाशनों का विमोचन भी होगा। तकनीकी विमोचनों में सेंटर फॉर इंटीग्रेटिव ऑन्कोलॉजी द्वारा ल्यूकेमिया के एकीकृत प्रबंधन के लिए एल्गोरिदम, सुश्रुत संहिता में वर्णित घाव उपचार पर एक अध्ययन, आयुष नवाचार तत्परता ढाँचा (संक्षिप्त संस्करण), और नवप्रवर्तन आइडिया हैकाथॉन 1.0 से “सीड्स ऑफ इनोवेशन” शीर्षक से एक संग्रह शामिल होगा।

इस कार्यक्रम में पीसीओएस के प्रबंधन के लिए दिशानिर्देश जारी करना, एआईआईए गोवा विभागों से सूचना और संचार सामग्री, स्मार्ट हैकाथॉन 2024 के विजेताओं को अनुदान और पोषक कुकीज़ के दो नए स्वादों का शुभारंभ भी शामिल होगा।

इन विविध गतिविधियों—पुरस्कारों, बुनियादी ढाँचों के उद्घाटन, समझौता ज्ञापनों, अभियान शुभारंभों, प्रकाशनों, प्रोटोकॉल और नवाचारों—के माध्यम से आयुष मंत्रालय आधुनिक स्वास्थ्य सेवा और स्थायित्व में आयुर्वेद की भूमिका को मज़बूत करना चाहता है। सरकार ने आयुर्वेद की वैज्ञानिक योग्यता और लोगों व पृथ्वी दोनों के लिए प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए इस समारोह में सक्रिय जनभागीदारी का आह्वान किया।

***

पीके/केसी/आरके


(Release ID: 2169902) Visitor Counter : 14
Read this release in: English , Urdu , Malayalam