संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने हुबली शहर और आसपास के क्षेत्र में नेटवर्क गुणवत्ता का आकलन किया

Posted On: 22 SEP 2025 12:33PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अगस्त 2025 के दौरान व्यापक शहर/राजमार्ग मार्गों को कवर करते हुए हुबली शहर, कर्नाटक लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र (एलएसए) के लिए अपने स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) निष्कर्ष जारी किए। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलुरु की देखरेख में आयोजित ड्राइव परीक्षणों को विविध उपयोग वातावरणों - शहरी क्षेत्रों, संस्थागत हॉटस्पॉट, सार्वजनिक परिवहन केंद्रों और उच्च गति वाले गलियारों में रियल-वल्र्ड के मोबाइल नेटवर्क श्रमता को कैप्चर करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।

ट्राई की टीमों ने 5 अगस्त 2025 से 8 अगस्त 2025 के बीच 249.5 किलोमीटर सिटी ड्राइव, 261 किलोमीटर हाईवे, 10.5 किलोमीटर पैदल परीक्षण और 9 हॉट स्पॉट स्थानों पर विस्तृत परीक्षण किए। मूल्यांकन की गई तकनीकों में 2G, 3G, 4G और 5G शामिल थे, जो विभिन्न हैंडसेट क्षमताओं वाले उपयोगकर्ताओं के सेवा अनुभव को दर्शाते हैं। स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट के निष्कर्षों को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए सभी संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) को सूचित कर दिया गया है।

मुख्य पैरामीटर का निर्धारण:

क) वॉयस सेवाएं : कॉल सेटअप सफलता दर (सीएसएसआर), ड्रॉप कॉल दर (डीसीआर), कॉल सेटअप समय, कॉल साइलेंस दर, ध्वनि गुणवत्ता (एमओएस), कवरेज।

ख) डेटा सेवाएं : डाउनलोड/अपलोड थ्रूपुट, लैटेन्सी, जिटर, पैकेट ड्रॉप दर और वीडियो स्ट्रीमिंग विलंब।

कॉल सेटअप सफलता दर - एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की ऑटो-सिलेक्शन मोड (5G/4G/3G/2G) में कॉल सेटअप सफलता दर क्रमशः 93.30 प्रतिशत, 87.88 प्रतिशत, 99.64 प्रतिशत और 86.11 प्रतिशत है।

ड्रॉप कॉल दर - एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5G/4G/3G/2G) में ड्रॉप कॉल दर क्रमशः 1.66 प्रतिशत, 4.96 प्रतिशत, 0.71 प्रतिशत और 2.09 प्रतिशत है।

सेवा की गुणवत्ता मापदंडों के मुख्य क्षमता का सारांश

सीएसएसआर : कॉल सेटअप सफलता दर (प्रतिशत में), सीएसटी : कॉल सेटअप समय (सेकंड में), डीसीआर : ड्रॉप कॉल दर (प्रतिशत में) और एमओएस : औसत राय स्कोर जो सामान्य ध्वनि की गुणवत्ता को दर्शाता है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001H41F.png

सारांश-ध्वनि सेवाएं

कॉल सेटअप सफलता दर: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की ऑटो-सिलेक्शन मोड (5G/4G/3G/2G) में कॉल सेटअप सफलता दर क्रमशः 93.30 प्रतिशत, 87.88 प्रतिशत, 99.64 प्रतिशत और 86.11 प्रतिशत है।

कॉल सेटअप समय: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5G/4G/3G/2G) में कॉल सेटअप समय क्रमशः 1.15, 1.93, 0.68 और 1.42 सेकंड है।

ड्रॉप कॉल दर: ​​एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5G/4G/3G/2G) में ड्रॉप कॉल दर क्रमशः 1.66 प्रतिशत, 4.96 प्रतिशत, 0.71 प्रतिशत और 2.09 प्रतिशत है।

कॉल साइलेंस/म्यूट दर: पैकेट स्विच्ड नेटवर्क (4G/5G) में एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की साइलेंस कॉल दर क्रमशः 1.69 प्रतिशत, 5.76 प्रतिशत, 4.95 प्रतिशत और 6.18 प्रतिशत है।

औसत अनुमान स्कोर (एमओएस): एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल का औसत एमओएस क्रमशः 3.94, 3.02, 3.75 और 3.78 है।

औसत अनुमान स्कोर (एमओएस): एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल का औसत एमओएस क्रमशः 3.94, 3.02, 3.75 और 3.78 है।

 

सारांश-डेटा सेवाएं

डेटा डाउनलोड क्षमता (समग्र): एयरटेल (5G/4G/2G) की औसत डाउनलोड गति 141.74 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4G/3G/2G) 1.33 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5G/4G) 244.78 एमबीपीएस और वीआईएल (4G/2G) 20.62 एमबीपीएस है।

डेटा अपलोड क्षमता (समग्र): एयरटेल (5G/4G/2G) की औसत अपलोड गति 40.25 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4G/3G/2G) 2.70 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5G/4G) 25.41 एमबीपीएस और वीआईएल (4G/2G) 13.62 एमबीपीएस है।

लैटेन्सी (समग्र): एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की 50वीं प्रतिशत लैटेन्सी 23.80 एमएस, 51.00 एमएस, 22.80 एमएस और 27.60 एमएस है।

डेटा प्रदर्शन - हॉटस्पॉट (एमबीपीएस में):

एयरटेल- 4G D/L: 53.39                   4G U/L: 20.41

5जी डी/एल: 177.98                   5जी यू/एल: 57.92

बीएसएनएल-4जी डी/एल: 1.72             4जी यू/एल: 4.45

आरजेआईएल- 4जी डी/एल: 31.54          4जी यू/एल: 6.34

5जी डी/एल: 354.49                   5जी यू/एल: 31.01

वीआईएल- 4जी डी/एल: 31.65             4जी यू/एल: 26.32

नोट- D/L” डाउनलोड गति, “U/L” अपलोड गति

 

हुबली शहर के  मूल्यांकन में कवलगेरी, धारवाड़, केल्गेरी, गुलगंजिकोप्पा, मालमड्डी, सप्तपुर, गांधी नगर, सत्तूर कॉलोनी, अमरगोल, राजनगर, केशवपुर, दुर्गद बेल, कासुगल, हेबसूर, ब्याहट्टी, शिवहल्ली, रेवडीहल और येरिकोप्पा आदि जैसे उच्च घनत्व वाले क्षेत्र शामिल थे।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने स्थिर उपयोगकर्ता अनुभव को प्रतिबिंबित करने के लिए एपीएमसी मार्केट हुबली, चंद्रमौलेश्वर मंदिर उनकल हुबली, उपायुक्त कार्यालय धारवाड़, उच्च न्यायालय बेंच धारवाड़, हुबली-धारवाड़ नगर निगम (एचडीएमसी), केआईएमएस अस्पताल हुबली, केएसआरटीसी बस स्टैंड हुबली, आरटीओ कार्यालय धारवाड़ और सप्तपुर सर्कल धारवाड़ में रियल वल्र्ड की स्थितियों का भी मूल्यांकन किया।

हुबली शहर में 5 और 7 अगस्त 2025 को आयोजित किए गए वॉक टेस्ट में हुबली रेलवे स्टेशन, केएसआरटीसी ओल्ड बस स्टैंड धारवाड़, उनाकल लेक और कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय धारवाड़ पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें भीड़भाड़ वाले पैदल यात्री वातावरण में मोबाइल नेटवर्क व्यवहार को कैप्चर किया गया।

राजमार्ग ड्राइव परीक्षण में हुबली-हावेरी-सिरसी-येल्लापुर हुबली जंक्शन को कवर किया गया, जो गब्बूर, पाले, वरूर, टाडास क्रॉस, जिगलूर, शिगगांव, अलादाकट्टी, गौरापुरा, संगूर, बलमबीड, गौडल्ली, सिरसी, अगसल, सोंडा, चावड़ी और येलापुर देवीकोप्पा आदि से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और राज्य राजमार्ग (एसएच) को कवर करता है।

ये परीक्षण रियल टाईम वातावरण में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा निर्धारित उपकरणों और मानकीकृत प्रोटोकॉल का उपयोग करके किए गए थे। विस्तृत रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है । किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, श्री ब्रजेंद्र कुमार, सलाहकार (क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलुरु) ट्राई से ईमेल: adv.bengaluru@trai.gov.in या फ़ोन नंबर +91-80-22865004 पर संपर्क किया जा सकता है।

****

पीके/केसी/एचएन/एनजे


(Release ID: 2169534) Visitor Counter : 7
Read this release in: English , Urdu