रक्षा मंत्रालय
रक्षा विभाग ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 6,899 स्वच्छता अभियान आयोजित किए
Posted On:
15 SEP 2025 10:00PM by PIB Delhi
रक्षा विभाग (डीओडी) ने कार्यस्थल पर स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने के लिए जनवरी 2025 से अगस्त 2025 तक अपने संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों में 6,899 स्वच्छता अभियान संचालित किए हैं। इन प्रयासों से कार्यस्थल के अनुभव, स्थल प्रबंधन आदि में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, साथ ही अतिरिक्त राजस्व का भी सृजन हुआ है।
इन पहलों के परिणामस्वरूप, 4,98,674 वर्ग फुट जगह खाली कराई गई और अव्यवस्थित क्षेत्रों से कबाड़ सामग्री के निपटान से 135.64 करोड़ रुपये की आय हुई। रक्षा संपदा महानिदेशालय, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय, सीमा सड़क महानिदेशक, रक्षा लेखा महानियंत्रक और कैंटीन स्टोर्स विभाग जैसे कार्यालयों की भागीदारी से अप्रचलित उपकरणों और भौतिक फाइलों को हटाने और निवास के अंदर व बाहर सफाई अभियान सहित विभिन्न गतिविधियां चलाई गईं।
रक्षा विभाग अखिल भारतीय विशेष अभियान-सह-स्वच्छता अभियान 4.0 के दौरान शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से एक रहा, जिसमें पिछले वर्ष 3,832 क्षेत्रीय कार्यालय शामिल थे। हाल के वर्षों में, स्वच्छता एक वार्षिक अभ्यास से बढ़कर दैनिक कार्यों का एक अभिन्न अंग बन चुकी है, जो स्वच्छता को एक आदत के रूप में बढ़ावा देने के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह अभियान अव्यवस्था मुक्त और कुशल कार्यस्थल पर बल देता है, जिसमें संसाधनों का इष्टतम उपयोग और लंबित मामलों का उचित निपटान शामिल है।
*******
पीके/केसी/एसएस/एसके
(Release ID: 2167100)
Visitor Counter : 2