संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ट्राई ने कोलकाता शहर और हावड़ा व हुगली जिलों के कुछ हिस्सों और कोलकाता दूरसंचार जिले के अंतर्गत आने वाले आसपास के क्षेत्रों, तथा कोलकाता लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र के अंतर्गत कोलकाता मेट्रो रेल मार्ग (ब्लू लाइन, ऑरेंज लाइन, पर्पल लाइन और ग्रीन लाइन) में नेटवर्क की गुणवत्ता का आकलन किया

Posted On: 15 SEP 2025 4:33PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जुलाई 2025 के महीने में कोलकाता लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र (एलएसए) के लिए अपने स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) के निष्कर्ष जारी किए। इसमें कोलकाता शहर में व्यापक शहर मार्ग और कोलकाता दूरसंचार जिला और कोलकाता मेट्रो रेलवे मार्ग (ब्लू लाइन, ऑरेंज लाइन, पर्पल लाइन और ग्रीन लाइन) के तहत हावड़ा और हुगली जिलों के कुछ हिस्से शामिल हैं। ट्राई क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता की देखरेख में आयोजित ड्राइव परीक्षणों को विविध उपयोग वातावरणों- शहरी क्षेत्रों, संस्थागत हॉटस्पॉट, ग्रामीण आवासीय क्षेत्रों, शहरी रेल नेटवर्क आदि में वास्तविक दुनिया के मोबाइल नेटवर्क प्रदर्शन को पकड़ने के लिए डिजाइन किया गया था। 

9 जुलाई 2025 से 24 जुलाई 2025 के बीच, ट्राई की टीमों ने कोलकाता शहर, कोलकाता दूरसंचार ज़िले के अंतर्गत आने वाले हावड़ा और हुगली ज़िलों के कुछ हिस्सों और मेट्रो रेलवे मार्गों पर विस्तृत परीक्षण किए। जिसमें 379.1 किलोमीटर शहर में ड्राइव टेस्ट, 58.7 किलोमीटर मेट्रो रेलवे टेस्ट, 15 हॉटस्पॉट लोकेशन और 3.5 किलोमीटर पैदल परीक्षण शामिल थे। मूल्यांकन की गई तकनीकों में 2जी, 3जी, 4जी और 5जी शामिल थे, जो विभिन्न हैंडसेट क्षमताओं वाले उपयोगकर्ताओं के सेवा अनुभव को दर्शाते हैं। आईडीटी के निष्कर्षों से सभी संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पहले ही अवगत करा दिया गया है।

मूल्यांकित प्रमुख पैरामीटर:

ए) वॉयस सेवाएं : कॉल सेटअप सफलता दर (सीएसएसआर), ड्रॉप कॉल दर (डीसीआर), कॉल सेटअप समय, कॉल साइलेंस दर, भाषण गुणवत्ता (एमओएस), कवरेज।

बी) डेटा सेवाएं : डाउनलोड/अपलोड थ्रूपुट, देरी, जिटर, पैकेट ड्रॉप दर और वीडियो स्ट्रीमिंग विलंब।

कोलकाता दूरसंचार जिला और कोलकाता मेट्रो रेलवे मार्गों के अंतर्गत कोलकाता शहर, हावड़ा और हुगली जिलों में समग्र मोबाइल नेटवर्क प्रदर्शन का सारांश नीचे दिया गया है:

कॉल सेटअप सफलता दर - एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की कॉल सेटअप सफलता दर ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में क्रमशः 100 प्रतिशत, 90.49 प्रतिशत, 99.89 प्रतिशत और 99.78 प्रतिशत है।

ड्रॉप कॉल दर- एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में ड्रॉप कॉल दर क्रमशः 0.22 प्रतिशत, 4.56 प्रतिशत, 0.33 प्रतिशत और 0.11 प्रतिशत है।

5जी डेटा सेवाओं ने शहरी क्षेत्रों में अधिकतम औसत डाउनलोड गति 310.06 एमबीपीएस तथा अधिकतम औसत अपलोड गति 45.30 एमबीपीएस प्रदान की।

मेट्रो रेल मार्ग पर, ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष) पर एयरटेल के लिए 6.90 प्रतिशत, बीएसएनएल के लिए 17.86 प्रतिशत, आरजेआईएल के लिए 6.67 प्रतिशत और वोडाफोन के लिए 3.57 प्रतिशत के मान के साथ उच्च कॉल ड्रॉप दर मापी गई। ब्लू लाइन (भूमिगत सबसे लंबा मार्ग) पर औसत डेटा डाउनलोड स्पीड एयरटेल के लिए 154.12 एमबीपीएस, बीएसएनएल के लिए 5.55 एमबीपीएस, आरजेआईएल के लिए 135.57 एमबीपीएस और वोडाफोन के लिए 23.16 एमबीपीएस मापी गई।

कोलकाता शहर और कोलकाता टीडी के अंतर्गत हावड़ा और हुगली जिलों के कुछ हिस्सों में मूल्यांकन में बेहाला, माझेरहाट, रासबिहारी एवेन्यू, हाजरा मोड़, तपसिया, बालीगंज, ईएम बाईपास, गरिया, जादवपुर, टॉलीगंज, अलीपुर, कॉलेज स्ट्रीट, बेलेघाटा, सियालदह, हावड़ा ब्रिज, शिबपुर, आलमपुर, धुलागर, पंचला, चेंगाइल, बाउरिया, नालपुर, रिशरा, उत्तरपारा, के क्षेत्र शामिल थे। श्रीरामपुर, बैद्यबती, चंदननगर, मनकुंडु, चिनसुराह, बंसबेरिया, त्रिबेनी, चुट्टीपुर, बालारामबती, सिंगुर, छिनामोड़, दानकुनी, बांकरा, भद्रकाली, बेलूरमठ, आदि। ट्राई ने (i) एक्रोपोलिस मॉल सेक्टर -1 कोलकाता, (ii) बेलूर मठ, (iii) कलकत्ता उच्च न्यायालय, (iv) चंदननगर सब डिविजनल अस्पताल, (v) में वास्तविक दुनिया की स्थितियों का भी मूल्यांकन किया। दानकुनी रेलवे जंक्शन, (vi) एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन, (vii) हावड़ा जिला अस्पताल, (viii) भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईईएसटी), (ix) जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता, (x) जलधुलगोरी टोल प्लाजा राष्ट्रीय राजमार्ग-6 हावड़ा, (xi) शरत चंद्र चट्टोपाध्याय गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जदुरबेरिया कैंपस), (xii) सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट, (xiii) सियालदह मेट्रो स्टेशन; (xiv) सियालदह रेलवे स्टेशन, (xv) विक्टोरिया मेमोरियल, स्थैतिक परीक्षण के माध्यम से और (i) हावड़ा रेलवे स्टेशन, (ii) न्यू मार्केट, और (iii) एसएसकेएम अस्पताल, वॉक-टेस्ट के माध्यम से।

प्रमुख क्यूओएस मापदंडों के अनुसार प्रदर्शन:

सीएसएसआर : कॉल सेटअप सफलता दर ( प्रतिशत में), सीएसटी : कॉल सेटअप समय (सेकंड में), डीसीआर : ड्रॉप कॉल दर (प्रतिशत में) और एमओएस : औसत राय स्कोर

सारांश-वॉयस सेवाएं

कॉल सेटअप सफलता दर: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की कॉल सेटअप सफलता दर ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में क्रमशः 100.00 प्रतिशत, 90.49 प्रतिशत, 99.89 प्रतिशत और 99.78 प्रतिशत है।

कॉल सेटअप समय: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में कॉल सेटअप समय क्रमशः 0.78, 2.84, 0.58 और 0.84 सेकंड है।

ड्रॉप कॉल दर: ​​एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में ड्रॉप कॉल दर क्रमशः 0.22 प्रतिशत, 4.56 प्रतिशत, 0.33 प्रतिशत और 0.11 प्रतिशत है।

कॉल साइलेंस/म्यूट दर: पैकेट स्विच्ड नेटवर्क (5जी/4जी) में एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की साइलेंस कॉल दर क्रमशः 1.13 प्रतिशत, 2.82 प्रतिशत, 0.97 प्रतिशत और 1.27 प्रतिशत है।

औसत राय स्कोर (एमओएस): एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल का औसत एमओएस क्रमशः 4.05, 3.05, 3.89 और 4.43 है।

 

सारांश-डेटा सेवाएं

डेटा डाउनलोड प्रदर्शन (समग्र): एयरटेल (5जी/4जी/2जी) की औसत डाउनलोड गति 262.06 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4जी/3जी/2जी) 6.02 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5जी/4जी) 269.46 एमबीपीएस और वीआईएल (4जी/2जी) 32.06 एमबीपीएस है।

डेटा अपलोड प्रदर्शन (समग्र): एयरटेल (5जी/4जी/2जी) की औसत अपलोड गति 44.56 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4जी/3जी/2जी) 6.25 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5जी/4जी) 32.77 एमबीपीएस और वीआईएल (4जी/2जी) 11.87 एमबीपीएस है।

विलंबता (समग्र): एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की 50वीं प्रतिशत विलंबता क्रमशः 13.75 एमएस, 21.05 एमएस, 14.55 एमएस और 38.60 एमएस है।

डेटा प्रदर्शन - हॉटस्पॉट (एमबीपीएस में):

एयरटेल      -     4जी डी/एल: 43.44 4जी यू/एल: 17.73

5जी डी/एल: 346.27 5जी यू/एल: 66.83

बीएसएनएल  -     4जी डी/एल: 5.87 4जी यू/एल: 9.04

आरजेआईएल -     4जी डी/एल: 44.01 4जी यू/एल: 10.07

5जी डी/एल: 194.94 5जी यू/एल: 37.00

वीआईएल- 4जी डी/एल: 30.09 4जी यू/एल: 10.73

नोट- डी/एल डाउनलोड गति, यू/एल अपलोड गति

ये परीक्षण ट्राई द्वारा सुझाए गए उपकरणों और मानकीकृत प्रोटोकॉल का उपयोग करके तत्क्षण किए गए थे। विस्तृत रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है। किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, श्री बी. प्रवीण कुमार, सलाहकार (क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता) ट्राई से ईमेल: adv.kolkata@trai.gov.in या फ़ोन नंबर +91-33-22361401 पर संपर्क किया जा सकता है।

***

पीके/केसी/एसकेएस/एसके


(Release ID: 2166841) Visitor Counter : 2
Read this release in: English , Urdu , Tamil