रक्षा मंत्रालय
छठे 25टी बोलार्ड पुल टग सबल (यार्ड 340) का स्वागत
Posted On:
04 SEP 2025 7:30PM by PIB Delhi
नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में छठे 25टी बोलार्ड पुल (बीपी) टग सबल के लिए प्रेरण समारोह 4 सितंबर, 2025 को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यालय ईएनसी के कमोडोर रजत नागपाल थे।
यह 12 नवंबर 2021 को मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल), कोलकाता के साथ संपन्न छह 25 टन बीपी टग के निर्माण अनुबंध का अंतिम टग है। शिपयार्ड ने भारतीय नौवहन रजिस्टर (आईआरएस) के नौसेना नियमों और विनियमों के अनुसार इन टगों को स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित किया है। इन टगों का उपयोग भारतीय नौसेना द्वारा सीमित जल में बर्थिंग/अन-बर्थिंग और युद्धाभ्यास के दौरान नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों को सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है। ये टग जहाज़ों को किनारे या लंगरगाह में अग्निशमन सहायता भी प्रदान करेंगे।
ये टग्स भारत सरकार की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।
K0D9.jpeg)
RU81.jpeg)
N4DF.jpeg)
***
पीके/केसी/केके/एचबी
(Release ID: 2164659)
Visitor Counter : 2