संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पूर्वोत्तर क्षेत्र में 4जी ब्रॉडबैंड

Posted On: 20 AUG 2025 5:30PM by PIB Delhi

जून 2025 तक, पूर्वोत्तर क्षेत्र के 45,934 गाँवों में से (भारत के महापंजीयक के आँकड़ों के अनुसार), 42,093 गाँव मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं और इनमें से 40,663 गाँवों में 4G मोबाइल कनेक्टिविटी है। पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) में राज्यवार मोबाइल कवरेज की स्थिति अनुलग्नक में दी गई है।

किसी भी अछूते बसे हुए गाँव में मोबाइल कवरेज तकनीकी-व्यावसायिक व्यवहार्यता के आधार पर दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) द्वारा प्रदान की जाती है। सरकार, डिजिटल भारत निधि (डीबीएन) के वित्तपोषण के माध्यम से, पूर्वोत्तर सहित देश के ग्रामीण, दूरस्थ और सीमावर्ती क्षेत्रों में मोबाइल टावरों की स्थापना के माध्यम से दूरसंचार कनेक्टिविटी के विस्तार हेतु विभिन्न परियोजनाओं/योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है।

पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए व्यापक दूरसंचार विकास योजना (सीटीडीपी) के अंतर्गत डीबीएन परियोजनाएँ, क्षेत्र की वंचित आबादी तक मोबाइल नेटवर्क की पहुँच बढ़ाने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे के गाँवों और क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए हैं। जून 2025 तक, पूर्वोत्तर क्षेत्र में डीबीएन योजनाओं के अंतर्गत 2,485 मोबाइल टावर चालू हो चुके हैं, जो 3,389 गाँवों/स्थानों को मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान कर रहे हैं।

भारतनेट परियोजना को चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है ताकि सभी ग्राम पंचायतों (जीपी) को वाई-फाई हॉटस्पॉट, फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) कनेक्शन आदि जैसी ब्रॉडबैंड सेवाओं से जोड़ा जा सके। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के सभी जीपी को रिंग टोपोलॉजी में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए संशोधित भारतनेट कार्यक्रम को मंज़ूरी दे दी है, जिसमें मौजूदा नेटवर्क को अपग्रेड करना और मांग के आधार पर लगभग 3.8 लाख गैर-जीपी गाँवों को कनेक्टिविटी प्रदान करना शामिल है। जून 2025 तक, पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारतनेट परियोजना के तहत 6,355 जीपी को सेवा के लिए तैयार कर दिया गया है और 12,283 एफटीटीएच कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।

डीबीएन परियोजनाओं के तहत प्रदान की गई दूरसंचार कनेक्टिविटी से दूरस्थ और सीमावर्ती जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और ई-गवर्नेंस के लिए संचार और डिजिटल सेवाओं तक समान पहुंच संभव हुई है।

अनुबंध

पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) में राज्यवार मोबाइल कवरेज की स्थिति

राज्‍य

गांवों की कुल संख्या (आरजीआई डेटा के अनुसार)

 

मोबाइल कनेक्टिविटी वाले गाँवों की संख्या

4जी कवरेज वाले गांवों की संख्या

 

अरुणाचल प्रदेश

5993

4258

3094

असम

26429

26007

25934

मणिपुर

2612

2219

2132

मेघालय

7100

6424

6394

मिजोरम

867

755

749

नागालैंड

1535

1235

1213

सिक्किम

461

453

442

त्रिपुरा

937

742

705

कुल

45,934

42,093

40,663

       

यह जानकारी संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

*****

पीके/केसी/केपी/एसएस  


(Release ID: 2158630)
Read this release in: English , Urdu