कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नव्या पहल

Posted On: 18 AUG 2025 4:44PM by PIB Delhi

नव्या (युवा किशोरियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से आकांक्षाओं का पोषण), कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है, जिसे जून 2025 में लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य आकांक्षी जिलों में 16-18 वर्ष की आयु की किशोरियों (एजी) को सामाजिक-आर्थिक स्वतंत्रता के लिए प्रासंगिक कौशल से लैस करके उन्हें सशक्त बनाना है।

इस पहल के उद्देश्य में शामिल हैं:

  1. पारंपरिक और गैर-पारंपरिक क्षेत्रों के अनुरूप मांग-आधारित व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना।
  2. स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता, जीवन कौशल और कानूनी जागरूकता पर मॉड्यूल के माध्यम से समग्र विकास की सुविधा प्रदान करना।
  3. रोजगारपरकता, स्वरोजगार, तथा इंटर्नशिप, प्रशिक्षुता और नौकरी के अवसरों जैसे अग्रिम संबंधों को बढ़ावा देना।

iv. लैंगिक समावेशी कौशल को मजबूत करना और एक सुरक्षित, सहायक प्रशिक्षण वातावरण बनाना।

  1. शिक्षा और आजीविका के बीच की खाई को पाटना, विशेष रूप से वंचित और दूरदराज के क्षेत्रों की लड़कियों के लिए।

नव्या पहल के अंतर्गत 19 राज्यों और 27 जिलों को शामिल किया गया है। विवरण अनुलग्नक में दिया गया है

नव्या पहल के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (पीएमकेवीवाई 4.0) के तहत 3,850 किशोरियों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया है। इन्हें डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सुरक्षा, एआई-सक्षम सेवाएं, हरित नौकरियों तथा अन्य उभरते क्षेत्रों जैसे गैर-पारंपरिक और आधुनिक रोजगार भूमिकाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जीवन कौशल, वित्तीय साक्षरता तथा डिजिटल दक्षता का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, ताकि वे वर्तमान और भविष्य की कार्यबल आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार हो सकें।

अनुलग्नक

नव्या पहल के अंतर्गत शामिल राज्यों और जिलों का विवरण

राज्य का नाम

जिले का नाम

अरुणाचल प्रदेश

पूर्वी सियांग

आंध्र प्रदेश

पार्वतीपुरम मान्यम

असम

बारपेटा

बिहार

गया

छत्तीसगढ

महासमुंद, बस्तर

गुजरात

दाहोद, नर्मदा

हरियाणा

नूह

हिमाचल प्रदेश

चंबा

जम्मू और कश्मीर

बारामूला

झारखंड

गिरिडीह, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम

कर्नाटक

रायचूर

मध्य प्रदेश

बड़वानी, विदिशा

महाराष्ट्र

गढ़चिरौली, नंदुरबार

ओडिशा

ढेंकनाल, रायगडा

पंजाब

मोगा

राजस्थान

धौलपुर

तमिलनाडु

विरुधुनगर

उत्तर प्रदेश

फतेहपुर, सोनभद्र

उत्तराखंड

हरिद्वार

 

यह जानकारी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयंत चौधरी ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

*****

पीके/केसी/जीके


(Release ID: 2157601)
Read this release in: English , Urdu