निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की

Posted On: 12 AUG 2025 7:46PM by PIB Delhi

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू तथा डाॅ. विवेक जोशी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और अधिकृत प्रतिनिधि श्री बृजमोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आज नई दिल्ली के निर्वाचन सदन में  बातचीत की और उनके सुझाव प्राप्त किए

पृष्ठभूमि

यह बैठक निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ की जा रही बातचीत के क्रम में हो रही है। इन संवादों से रचनात्मक विचार-विमर्श की लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता होती है जिससे राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पार्टी अध्यक्ष अपने सुझावों और चिंताओं को सीधे आयोग के साथ साझा कर सकें। यह पहल सभी हितधारकों के साथ मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार चुनावी प्रक्रिया को और मजबूत करने के आयोग के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है।

पिछले 150 दिनों के दौरान, कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा 40 बैठकें, ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 800 बैठकें और ईआरओ द्वारा 3879 बैठकें शामिल थीं, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल

क्रम संख्या

राजनीतिक दल का नाम

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्वकर्ता

बैठक की तिथि

1.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा)

कुमारी मायावती (पार्टी अध्यक्ष)

06 मई, 2025

2.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)

श्री जगत प्रकाश नड्डा (पार्टी अध्यक्ष)

08 मई 2025

3.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)

श्री एम.. बेबी (महासचिव)

10 मई 2025

4.

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी)

श्री कॉनरेड संगमा (पार्टी अध्यक्ष)

13 मई 2025

5.

आम आदमी पार्टी (एएपी)

श्री अरविंद केजरीवाल (राष्ट्रीय संयोजक)

15 मई 2025

मान्यता प्राप्त राज्य पार्टी

6.

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी)

सुश्री चंद्रिमा भट्टाचार्य (प्राधिकृत प्रतिनिधि)

1 जुलाई 2025

 

 

7.

युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी

श्री वाईवी सुब्बा रेड्डी

3 जुलाई, 2025

8.

समाजवादी पार्टी

श्री रामगोपाल यादव (महासचिव)

3 जुलाई 2025

9.

ऑल इंडिया मजलिस--इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी

श्री असदुद्दीन ओवैसी (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

7 जुलाई, 2025

10.

तेलुगु देशम पार्टी

श्री पल्ला श्रीनिवास राव (प्रदेश अध्यक्ष)

15 जुलाई 2025

11.

द्रविड़ मुनेत्र कझगम

श्री एन. आर. एलंगो

17 जुलाई 2025

12.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी (लिबरेशन))

श्री संजय शर्मा (अधिकृत प्रतिनिधि)

जुलाई 22,2025

13.

टिपरा मोथा पार्टी

श्री ब्रिशकेतु देबबर्मा (महासचिव)

23 जुलाई 2025

14.

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम

श्री षणमुगम (अधिकृत प्रतिनिधि)

24 जुलाई, 2025

15.

शिवसेना

श्री उदय सामंत

29 जुलाई, 2025

16.

जनता दल (यूनाइटेड)

श्री अफाक अहमद खान (अधिकृत प्रतिनिधि)

31 जुलाई, 2025

17.

इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा

श्री प्रेम कुमार रियांग (पार्टी अध्यक्ष)

1 अगस्त, 2025

18.

भारत राष्ट्र समिति

श्री कलवकुंतला तारक रामा राव (कार्यकारी अध्यक्ष)

5 अगस्त 2025

19.

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)

श्री . के. बाजपेयी (उपाध्यक्ष)

7 अगस्त, 2025

***

पीके/केसी/एमकेएस/


(Release ID: 2155833)
Read this release in: English , Urdu , Marathi