सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने एमपीएलएडी निधि के प्रभावी उपयोग और सृजित परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में सुधार के लिए संशोधित एमपीएलएडी दिशा-निर्देश, 2023 में विस्तृत प्रावधान किए

Posted On: 11 AUG 2025 3:57PM by PIB Delhi

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास (एमपीएलएडी) योजना के तहत प्रत्येक संसद सदस्य के लिए वार्षिक पात्रता 5 करोड़ रुपये है। यह राशि 2011-12 के वित्तीय वर्ष से लागू है। वित्तीय वर्ष 2022-23 तक यह धनराशि जिला प्राधिकारियों को 2.5 करोड़ रुपये की दो किस्तों में वितरित की जा रही थी।   1 अप्रैल, 2023 से , वेब पोर्टल ई-साक्षी के शुभारंभ के साथ वित्त मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार संशोधित निधि प्रवाह प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष की शुरुआत में या माननीय संसद सदस्य के कार्यकाल की शुरुआत में 5 करोड़ रुपये की एकल किस्त में वार्षिक निधि अधिकृत की जा रही है। एमपीएलएडी योजना के अंतर्गत प्रत्येक माननीय संसद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र के स्थान (ग्रामीण/शहरी) और उसकी आबादी के आकार की परवाह किए बिना समान राशि (5 करोड़ रुपये प्रति वर्ष) का हकदार है।

मंत्रालय निरंतर आधार पर हितधारकों से नए सुझाव प्राप्त करता है तथा उनकी जांच करता है, जिसमें उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए निधियों की पात्रता में संशोधन के सुझाव भी शामिल हैं।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएस एंड पीआई) ने एमपीएलएडीएस फंड के प्रभावी उपयोग और बनाई गई परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में सुधार के लिए संशोधित एमपीएलएडीएस दिशा-निर्देश, 2023 में विस्तृत प्रावधान किए हैं, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ माननीय सांसदों द्वारा अनुशंसित परियोजनाओं की मंजूरी और पूरा होने की समय सीमा, केंद्र और राज्य सरकार के विभागों और अन्य कार्यान्वयन प्राधिकरणों/एजेंसियों के लिए निगरानी मैंडेट, आवधिक निरीक्षण और समीक्षा, दस्तावेजीकरण, लेखा परीक्षा आदि शामिल हैं। ये दिशा-निर्देश राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों को एमपीएलएडीएस के तहत परियोजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन की सुविधा के लिए कार्यान्वयन जिला प्राधिकरण को तकनीकी, वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी के संबंध में पूर्ण अधिकार सौंपने का भी प्रावधान करते हैं। (पैरा 4.3.2)

 

केन्द्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यह जानकारी आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

 

****

पीके/केसी/आईएम/एसवी


(Release ID: 2155089) Visitor Counter : 5
Read this release in: English , Urdu