ग्रामीण विकास मंत्रालय
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीण संपर्क सुदृढ़ करने हेतु केंद्र ने छत्तीसगढ़ को आरसीपीएलडब्ल्यूईए के तहत ₹195 करोड़ की सहायता राशि मंजूर की
Posted On:
07 AUG 2025 8:18PM by PIB Delhi
वामपंथी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीण बुनियादी ढांचे और संपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए ₹195 करोड़ की केंद्रीय सहायता राशि वामपंथी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क संपर्क परियोजना (RCPLWEA)" के अंतर्गत स्वीकृत की है। यह स्वीकृति वित्त मंत्रालय की “जस्ट-इन-टाइम” फंड रिलीज़ प्रणाली के अनुसार सिंगल नोडल एजेंसी स्पर्श मॉडल के तहत की गई है।
यह मदर सैंक्शन सक्षम प्राधिकरण की मंजूरी से बनाया गया है और चालू वित्तीय वर्ष के दौरान व्यय के विरुद्ध धनराशि की रिलीज़ के लिए पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) पर अपलोड किया गया है। कुल ₹195 करोड़ में से ₹190.6125 करोड़ कार्यक्रम निधि और ₹4.3875 करोड़ प्रशासनिक निधि के रूप में स्वीकृत किए गए हैं, जिन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से जारी किया जाएगा। स्पर्श दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसी भी समय केवल एक सक्रिय मदर सैंक्शन प्रणाली पर मान्य रहेगा, जबकि पूर्व के बैलेंस को सक्रिय सैंक्शन में सम्मिलित कर लिया जाएगा।
*****
आर सी/के एस आर/ए आर
(Release ID: 2153884)