इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

देश के गैर-मेट्रो शहरों में तकनीकी विकास को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) नेटवर्क से बढ़ावा मिला: मार्च 2025 तक 2.98 लाख नौकरियां सृजित हुईं


भारत की स्टार्टअप कहानी को और बढ़ावा मिला, एसटीपीआई ने रणनीतिक फंडिंग के साथ 1,121 इनोवेटर्स को समर्थन दिया; पिछले तीन वर्षों में 590 स्टार्टअप्स को 39.86 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष वित्तपोषण वितरित किया

भारत के आईटी क्षेत्र ने 2019 से पेटेंट में 20 गुना वृद्धि और स्टार्टअप्स में 4 गुना वृद्धि के साथ उल्लेखनीय वृद्धि और परिवर्तन देखा

Posted On: 06 AUG 2025 5:01PM by PIB Delhi

केन्‍द्र सरकार विशेष रूप से छोटे शहरों और कस्बों में आईटी क्षेत्र के विकास को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रही है, पिछले 5 वर्षों में इस क्षेत्र का प्रदर्शन और 2024-25 के अनुमान नीचे दिए गए हैं:

(बिलियन डॉलर में)

 

2019-20

2020-21

2021-22

2022-23

2023-24

2024-25(ई)

निर्यात राजस्व

147

152

178

194

199.5

224.4

घरेलू राजस्व

44

45

49

51

54.4

58.2

कुल मुनाफा

191

196

227

245

254

282.6

 

(ई) = अनुमान                          स्रोत: नैसकॉम

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) देश में प्रमुख शहरों से परे आईटी/आईटीईएस क्षेत्र का विस्तार करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका विवरण इस प्रकार है:

देश भर में 68 एसटीपीआई केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 60 टियर-2 और टियर-3 शहरों में स्थित हैं। एसटीपीआई केंद्रों की राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश-वार सूची अनुलग्नक-I में दी गई है।

पिछले पांच वर्षों में एसटीपीआई ने देश भर में 9 नए इन्क्यूबेशन केंद्र स्थापित किए हैं। (विवरण अनुलग्नक-II में दिया गया है)

इसके अतिरिक्त, 15 नए उद्यमिता केंद्र (सीओई) स्थापित किए गए हैं (सूची अनुलग्नक-III में दी गई है), जिससे सीओई की कुल संख्या 24 हो गई है।

445.77 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ एसटीपीआई ने विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के माध्यम से 1,121 स्टार्टअप्स का समर्थन किया है।

पिछले 3 वित्तीय वर्षों के दौरान 590 स्टार्टअप्स को प्रत्यक्ष वित्तपोषण के रूप में 39.86 करोड़ रुपये वितरित किए गए।

गैर-महानगरों में एसटीपीआई-पंजीकृत इकाइयों द्वारा रिपोर्ट किए गए रोजगार की संख्या 2,98,250 (31 मार्च 2025 तक) है। इसके अलावा, गैर-मेट्रो क्षेत्रों के स्टार्टअप्स द्वारा लगभग 9,800 नौकरियों की सूचना दी गई है, जिन्हें सीओई और नेक्स्ट जनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम (एनजीआईएस) के तहत समर्थन प्राप्त है।

वित्त वर्ष 2024-25 में एसटीपीआई-पंजीकृत इकाइयों द्वारा प्राप्त कुल सॉफ्टवेयर निर्यात लगभग 10.64 लाख करोड़ रुपये है।

सॉफ्टवेयर उत्पाद संबंधी राष्ट्रीय नीति (एनपीएसपी) 2019

इस नीति ने भारत के आईटी क्षेत्र को सेवा-आधारित उद्योग से उत्पाद-आधारित डिजिटल अर्थव्यवस्था में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस नीति का उद्देश्य भारत को सॉफ्टवेयर उत्पादों के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करना, बौद्धिक संपदा (आईपी) निर्माण को बढ़ावा देना और सॉफ्टवेयर उत्पादों की घरेलू मांग और निर्यात को बढ़ावा देना है।

एनपीएसपी 2019 के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए एमईआईटीवाई ने विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनमें शामिल हैं:

 

पहल

विवरण

फ्यूचर स्किल्स प्राइम

एआर/वीआर, आईओटी, बिग डेटा एनालिटिक्स, एआई आदि सहित नई/उभरती प्रौद्योगिकियों में आईटी पेशेवरों का पुनः कौशल विकास/अप-स्किलिंग।

एनजीआईएस (नेक्स्ट जेनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम)

नवाचार में समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए टियर-II और टियर-III शहरों में तकनीकी स्टार्टअप को समर्थन प्रदान करता है।

समृद्ध

एक्सेलरेटर के माध्यम से स्टार्टअप्स को विस्तार देने के लिए बाजार पहुंच और निवेशक से जुड़ने की सुविधा प्रदान करता है।

जेनेसिस

इसका उद्देश्य पूरे भारत में 10,000 युवा-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स की पहचान करना, उन्हें पोषित करना और सशक्त बनाना है।

टाइड 2.0

इनक्यूबेटरों में वित्तीय और अवसंरचनात्मक सहायता के माध्यम से प्रौद्योगिकी उद्यमिता को सुगम बनाना।

डीआईजीआई-एसएपीएनई

उत्‍तर-पूर्व में स्टार्टअप्स को सामाजिक प्रभाव वाले तकनीकी समाधान तैयार करने वाले बड़े उद्यमों में बदलने में सहायता करके उनका समर्थन करना।

भाषिणी

डिजिटल पहुंच के लिए भाषा की बाधा को पार करने के लिए राष्ट्रीय भाषा अनुवाद मिशन (एनएलटीएम)।

उद्यमिता केंद्र (सीओईएस)

स्टार्टअप्स के लिए नवाचार, इनक्यूबेशन और मार्गदर्शन को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में डोमेन-विशिष्ट केंद्र।

 

नैसकॉम के अनुसार, 2019 और 2025 के बीच देश के आईटी/टेक उद्योग में उल्लेखनीय वृद्धि और परिवर्तन देखा गया है:

 

 

2019

2024/2025

प्रत्यक्ष रोजगार

4.14 मिलियन

5.8 मिलियन

कुल उद्योग राजस्व

177 बिलियन अमरीकी डॉलर

283 बिलियन अमेरिकी डॉलर

निर्यात

136 बिलियन अमरीकी डॉलर

224.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर

घरेलू राजस्व

41 बिलियन अमरीकी डॉलर

58.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर

स्टार्टअप्स की संख्या

~7,200

32,000 से अधिक

पेटेंट फाइलिंग

4,331

90,000 (2024)

 

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज यह जानकारी लोकसभा में दी।

अनुलग्नक I, II और III को  देखने के लिए यहां क्लिक करें

******

पीके/केसी/आईएम/एसएस


(Release ID: 2153325)
Read this release in: English , Urdu