संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2024 के लिए समेकित आरक्षित सूची घोषित की

Posted On: 06 AUG 2025 4:31PM by PIB Delhi

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2024 का परिणाम दिनांक 22.11.2024 के प्रेस नोट द्वारा घोषित किया गया है। परिणाम में नियुक्ति हेतु योग्यता क्रम में 206 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई। इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा ईएसई-2024 के अंतिम परिणाम के दौरान रोकी गई तीन रिक्तियों के लिए तीन और उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई।

2. आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2024 के नियमों के नियम 13(iv) और नियम 13(v) के अनुसार, अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यता क्रम में एक समेकित आरक्षित सूची बनाए रखी है।

3. दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत अधियाचना के अनुसार आयोग अब इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2024 के आधार पर शेष रिक्तियों को भरने के लिए 35 उम्मीदवारों की अनुशंसा करता है। इनमें अनारक्षित श्रेणी के 20, अन्य पिछड़ा वर्ग के 13 और अनुसूचित जनजाति के 2 उम्मीदवार शामिल हैं। इन उम्मीदवारों की सूची संलग्न है। दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय इन अनुशंसित उम्मीदवारों से सीधे संपर्क करेगा।

4. निम्नलिखित 03 (तीन) उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है:

0202438

0503707

0504240

5. आयोग उम्मीदवारों से अपेक्षित मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किए जाने तक जिन उम्मीदवारों के परिणाम अनंतिम रखे गए हैं, उन्हें नियुक्ति का प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों की अनंतिमता आरक्षित सूची की घोषणा की तिथि से केवल तीन (03) महीने की अवधि के लिए ही वैध रहेगी। यदि उम्मीदवार इस अवधि के भीतर आयोग द्वारा अपेक्षित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में आगे कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।

परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

***

पीके/केसी/वीके/एचबी


(Release ID: 2153254)
Read this release in: English , Urdu