रक्षा मंत्रालय
वाइस एडमिरल सीआर प्रवीण नायर, एवीएसएम, एनएम, ने कार्मिक सेवा नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला
Posted On:
01 AUG 2025 2:26PM by PIB Delhi
वाइस एडमिरल सीआर प्रवीण नायर, एवीएसएम, एनएम ने 31 जुलाई 2025 को कार्मिक सेवा नियंत्रक (सीपीएस) के रूप में पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने पर, फ्लैग ऑफिसर ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की।
वीएडीएम सीआर प्रवीण नायर को 01 जुलाई, 1991 को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था। एक सर्फेस वॉरफेयर ऑफिसर के रूप में वह संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने तीन दशकों से अधिक के अपने प्रतिष्ठित नौसैनिक करियर में कई तरह की कमान, प्रचालनगत और स्टाफ नियुक्तियां की हैं। फ्लैग ऑफिसर के विशिष्ट कार्यकाल आईएनएस कृष्णा, कोरा और मैसूर पर रहे। उन्होंने फ्लीट इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर ऑफिसर और उसके बाद पश्चिमी बेड़े के फ्लीट कम्युनिकेशंस ऑफिसर के रूप में कार्य किया। फ्लीट कम्युनिकेशन ऑफिसर के रूप में, जुलाई 2006 में इजरायल-लेबनान युद्ध के दौरान बेरूत से भारतीय नागरिकों की गैर-संघर्षपूर्ण निकासी में उनकी भूमिका के लिए उन्हें नौसेनाध्यक्ष की प्रशंसा से सम्मानित किया गया था।
फ्लैग ऑफिसर ने मिसाइल कोर्वेट आईएनएस किर्च, गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस चेन्नई और विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य की कमान संभाली है। उनकी ऑफशोर नियुक्तियों में प्रतिष्ठित नेवल वॉर कॉलेज, गोवा में डायरेक्टिंग स्टाफ, सिग्नल स्कूल में ऑफिसर-इन-चार्ज और नौसेना मुख्यालय के कार्मिक निदेशालय में कमोडोर (कार्मिक) के पद शामिल हैं। वे तीन वर्षों से अधिक समय तक भारतीय नौसेना के प्रमुख थिंक टैंक, भारतीय नौसेना सामरिक एवं परिचालन परिषद (आईएनएसओसी) के सदस्य भी रहे हैं।
वे डीएसएससी, वेलिंगटन और यूएस नेवल वॉर कॉलेज, न्यूपोर्ट, अमेरिका के पूर्व छात्र हैं। यूएस नेवल वॉर कॉलेज में नौसेना कमान पाठ्यक्रम के दौरान, फ्लैग ऑफिसर को प्रतिष्ठित रॉबर्ट ई. बेटमैन अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, वाइस एडमिरल जेम्स एच. डॉयल, सैन्य संचालन और अंतर्राष्ट्रीय कानून पुरस्कार और अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। फ्लैग ऑफिसर ने मुंबई विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में एम.फिल. की उपाधि भी प्राप्त की है। उन्हें 26 जनवरी 2000 को कर्तव्यनिष्ठा के लिए नौसेना पदक और 26 जनवरी 2025 को अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।
फ्लैग रैंक पर पदोन्नत होने पर, उन्हें नौसेना मुख्यालय में सहायक नौसेनाध्यक्ष (नीति एवं योजना) नियुक्त किया गया। समुद्री क्षमता परिप्रेक्ष्य योजना - एमसीपीपी 2022-37 और समुद्री अवसंरचना परिप्रेक्ष्य योजना - एमआईपीपी 2022-37 को एसीएनसी (पीएंडपी) के रूप में उनके कार्यकाल में प्रख्यापित किया गया। फ्लैग ऑफिसर ने 2023-24 में पश्चिमी बेड़े - भारतीय नौसेना की स्वॉर्ड आर्म - की कमान संभाली, जहां उन्होंने ऑपरेशन संकल्प का नेतृत्व किया। 31 जुलाई, 2025 को सीपीएस का पदभार ग्रहण करने से पहले वे भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट थे।

****
पीके/एके/केसी/एसकेजे/एसके
(Release ID: 2151309)