कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

औपचारिक शिक्षा के साथ कौशल का एकीकरण

Posted On: 30 JUL 2025 5:00PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सभी शिक्षा संस्थानों में व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रमों को चरणबद्ध तरीके से मुख्यधारा की शिक्षा के साथ एकीकृत करने पर बल देती है। राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क (एनसीआरएफ) को प्राथमिक, स्कूली, उच्च और व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण को शामिल करते हुए व्यापक क्रेडिट संचयन एवं अंतरण फ्रेमवर्क के रूप में विकसित किया गया है। एनसीआरएफ विभिन्न आयामों, जैसे शैक्षणिक, व्यावसायिक कौशल और अनुभवात्मक शिक्षा  में सीखने के क्रेडिटीकरण को एकीकृत करता है जिसमें अर्जित प्रासंगिक अनुभव और दक्षता/पेशेवर स्तर शामिल हैं।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) केंद्र प्रायोजित 'समग्र शिक्षा' योजना के कार्यान्वयन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है। व्यावसायिक शिक्षा, समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत घटकों में से एक है।

'समग्र शिक्षा' के व्यावसायिक शिक्षा घटक के अंतर्गत, एनएसक्यूएफ से संबद्ध व्यावसायिक पाठ्यक्रम इस योजना के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रदान किए जाते हैं। माध्यमिक स्तर (कक्षा 9वीं और 10वीं) पर, विद्यार्थियों को व्यावसायिक मॉड्यूल अतिरिक्त विषय के रूप में उपलब्‍ध कराए जाते हैं। वरिष्ठ माध्यमिक स्तर (कक्षा 11वीं और 12वीं) पर, व्यावसायिक पाठ्यक्रम अनिवार्य (वैकल्पिक) विषय के रूप में उपलब्‍ध कराए जाते हैं। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालयों में कौशल विषयों के रूप में शुरू किए

जाने हेतु स्वीकृत 138 कार्य भूमिकाओं का विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।

संचार कौशल, स्व-प्रबंधन कौशल, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी कौशल, उद्यमिता कौशल और हरित कौशल सहित रोजगारपरक कौशल मॉड्यूल को समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कौशल विषय का अनिवार्य अंग बनाया गया है।

क्षेत्र की क्र. सं.

क्षेत्र का नाम

रोज़गार भूमिका / व्‍यावसायिक विषय  का शीर्षक

ग्रेड

1

एयरोस्‍पेस और विमानन  

ड्रोन ऑपरेटर– मल्‍टी-रोटोर (नई  रोज़गार भूमिका)

XI

एयरोस्‍पेस और विमानन  

XII

2

कृषि

डेयरी कामगार

IX

कृषि

X

कृषि

सोलेनेसियस फसल कल्‍टीवेटर  

IX

कृषि

X

कृषि

डेयरी किसान/ उद्यमी

XI

कृषि

XII

कृषि

पुष्‍पविज्ञानी

XI

कृषि

XII

कृषि

माली

XI

कृषि

XII

कृषि

सिंचाई सेवा तकनीशियन  

XI

कृषि

XII

कृषि

सूक्ष्‍म सिंचाई तकनीशियन

XI

कृषि

XII

कृषि

जैविक उत्‍पादक

XI

कृषि

XII

कृषि

स्‍मॉल पॉल्‍ट्री किसान

XI

कृषि

XII

कृषि

धान किसान

IX

कृषि

X

कृषि

हाइड्रोपोनिक्‍स तकनीशियन (नई रोज़गार भूमिका)

XI

कृषि

XII

कृषि

किसान ड्रोन ऑपरेटर ( नई रोज़गार भूमिका )

XI

कृषि

XII

कृषि

प्‍लांट टिश्‍यू कल्‍चर तकनीशियन  ( नई रोज़गार भूमिका )

XI

कृषि

XII

कृषि

कृषि विस्‍तार सेवा प्रदाता

XI

कृषि

( नई रोज़गार भूमिका )

XII

कृषि

मछली बीज उत्‍पादक ( नई रोज़गार भूमिका )

XI

कृषि

XII

कृषि

पर्ल कल्‍चर तकनीशियन ( नई रोज़गार भूमिका )

XI

कृषि

XII

कृषि

तिलहन फसल उत्‍पादक ( नई रोज़गार भूमिका )

XI

कृषि

XII

3

एपैरल, मेड-अप्‍स  एंड

सिलाई मशीन ऑपरेटर

IX

एपैरल, मेड-अप्‍स  एंड

X

होम फिनिशिंग

एपैरल, मेड-अप्‍स  एंड

फिनिशर एंड पैकर (नई रोज़गार भूमिका )

IX

होम फिनिशिंग

एपैरल, मेड-अप्‍स  एंड

X

होम फिनिशिंग

 

एपैरल, मेड-अप्‍स  एंड

हैंड एम्‍ब्रॉयडरर   (अड्डावाला)

IX

होम फिनिशिंग

एपैरल, मेड-अप्‍स  एंड

X

होम फिनिशिंग

एपैरल, मेड-अप्‍स  एंड

स्‍वरोज़गार टेलर

XI

होम फिनिशिंग

एपैरल, मेड-अप्‍स  एंड

XII

होम फिनिशिंग

एपैरल, मेड-अप्‍स  एंड

स्‍पेशलाइज्‍ड सिलाई मशीन ऑपरेटर 

XI

होम फिनिशिंग

एपैरल, मेड-अप्‍स  एंड

XII

होम फिनिशिंग

एपैरल, मेड-अप्‍स  एंड

सहायक डिजाइनर- फैशन, होम एंड मेड-अप्‍स  

XI

होम फिनिशिंग

एपैरल, मेड-अप्‍स  एंड

XII

होम फिनिशिंग

4

ऑटोमोटिव

चौपहिया सेवा सहायक

IX

ऑटोमोटिव

X

ऑटोमोटिव

विद्युत वाहन सेवा सहायक

IX

ऑटोमोटिव

X

ऑटोमोटिव

चौपहिया सेवा तकनीशियन

XI

ऑटोमोटिव

XII

ऑटोमोटिव

ऑटो इलेक्ट्रिकल डिजाइन तकनीशियन (नई रोज़गार भूमिका)

XI

ऑटोमोटिव

XII

ऑटोमोटिव

ऑटोमोटिव IIOT एप्लिकेशन तकनीशियन (नई रोज़गार भूमिका)

XI

ऑटोमोटिव

XII

5

बीएफएसआई

माइक्रोफाइनांस इग्‍जीक्‍यूटिव

IX

बीएफएसआई

X

बीएफएसआई

बिजनस करस्‍पोंडेंट / फैसिलिटेटर

XI

बीएफएसआई

XII

बीएफएसआई

MIS डाटा एनालिस्‍ट - वित्‍तीय  (नई रोज़गार भूमिका)

XI

बीएफएसआई

XII

बीएफएसआई

ग्राहक सेवा एसोसिएट - वित्‍तीय सेवाएं ब्‍यूटी थेरेपिस्‍ट

XI

बीएफएसआई

XII

6

ब्‍यूटी एंड वेलनेस

असिस्‍टैंट ब्‍यूटी थेरेपिस्‍ट

IX

ब्‍यूटी एंड वेलनेस

X

ब्‍यूटी एंड वेलनेस

ब्‍यूटी थेरेपिस्‍ट

XI

ब्‍यूटी एंड वेलनेस

XII

ब्‍यूटी एंड वेलनेस

नेल तकनीशियन (नई रोज़गार भूमिका)

XI

ब्‍यूटी एंड वेलनेस

XII

ब्‍यूटी एंड वेलनेस

पर्सनल ट्रेनर (बी एंड डब्‍ल्‍यू ) (नई रोज़गार भूमिका)

XI

ब्‍यूटी एंड वेलनेस

XII

7

निर्माण

सहायक राजमिस्‍त्री 

IX

निर्माण

X

निर्माण

ईंट राजमिस्‍त्री (इलेक्टिव्‍स: सामान्‍य/ प्‍लास्‍टरिंग)

XI

निर्माण

XII

निर्माण

 

निर्माण

निर्माण पेंटर और डेकोरेटर  

XI

निर्माण

XII

निर्माण

ड्राफ्ट्समैन -मकैनिकल (नई रोज़गार भूमिका)

IX

निर्माण

X

निर्माण

ड्राफ्ट्स पर्सन (सिविल वर्क्‍स)

XI

निर्माण

XII

8

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

जूनियर फील्‍ड तकनीशियन - होम एप्‍लायंसेज

IX

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

X

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

सोलर पैनल इंस्‍टोलेशन तकनीशियन (नई रोज़गार भूमिका)

XI

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

XII

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

ड्रोन सेवा तकनीशियन (नई रोज़गार भूमिका)

XI

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

XII

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

फील्‍ड तकनीशियन– अन्‍य होम एप्‍लायंसेज

XI

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

XII

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

फील्‍ड तकनीशिन - वायरमैन नियंत्रण पैनल

XI

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

XII

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

फील्‍ड तकनीशियन– एयर कंडीशनर  

XI

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

XII

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

“इंस्‍टालेशन तकनीशियन कंप्‍यूटिंग एंड पेरिफेरल्‍स”, नया नाम “सहायक इंस्‍टोलेशन कंप्‍यूटिंग एंड पेरिफेरल्‍स” और शिफ्टेड टू 

XI

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

कक्षा  IX-X से कक्षा  XI-XII

XII

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

सोलर  पीवी  Iइंस्‍टालर-सिविल  (नई रोज़गार भूमिका)

XI

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

XII

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

CCTV इंस्‍टालेशन तकनीशियन  (नई रोज़गार भूमिका)

XI

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड एचडब्‍ल्‍यू

XII

9

खाद्य उद्योग

जैम, जेली और केचप प्रसंस्‍करण तकनीशियन

IX

खाद्य उद्योग

X

खाद्य उद्योग

आइस क्रीम प्रसंस्‍करण तकनीशियन (नई रोज़गार भूमिका)

XI

खाद्य उद्योग

XII

खाद्य उद्योग

सोया उत्‍पाद प्रोसेसर (नई रोज़गार भूमिका)

XI

खाद्य उद्योग

XII

खाद्य उद्योग

क्राफ्ट बेकर

XI

खाद्य उद्योग

XII

खाद्य उद्योग

बेकिंग तकनीशियन / ऑपरेटिव

XI

खाद्य उद्योग

XII

खाद्य उद्योग

खाद्य विश्‍लेषक (नई रोज़गार भूमिका)

XI

खाद्य उद्योग

XII

खाद्य उद्योग

डेयरी उपकरण ऑपरेटर (नई रोज़गार भूमिका)

XI

खाद्य उद्योग

XII

खाद्य उद्योग

मल्‍टी प्रोडक्‍ट्स प्रोसेसर (नई रोज़गार भूमिका)

XI

खाद्य उद्योग

XII

10

हस्‍तशिल्‍प और कार्पेट्स

जूट प्रोडक्‍ट्स आर्टिसन (नई रोज़गार भूमिका)

XI

 

हस्‍तशिल्‍प और कार्पेट्स

 

XII

हस्‍तशिल्‍प और कार्पेट्स

बंबू कार्य आर्टिसन (नई रोज़गार भूमिका)

XI

हस्‍तशिल्‍प और कार्पेट्स

XII

हस्‍तशिल्‍प और कार्पेट्स

पैपिर मैच उत्‍पाद आर्टिसन (नई रोज़गार भूमिका)

XI

हस्‍तशिल्‍प और कार्पेट्स

XII

11

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल

होम हैल्‍थ एडी ट्रेनी

IX

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल

X

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल

जनरल ड्यूटी असिस्‍टैंट ट्रेनी

XI

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल

XII

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल

योग थेरेपी सहायक (नई रोज़गार भूमिका)

XI

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल

XII

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल

टेलीहेल्‍थ सेवाएं समन्‍वयक (नई रोज़गार भूमिका)

XI

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल

XII

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल

पंचकर्म तकनीशियन (नई रोज़गार भूमिका)

XI

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल

XII

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल

जरा चिकित्‍सा देखभाल सहायक (नई रोज़गार भूमिका)

XI

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल

XII

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल

मेडिकल रिकाऱड्स सहायक (नई रोज़गार भूमिका)

XI

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल

XII

12

IT-ITeS

घरेलू बायोमीट्रिक डाटा ऑपरेटर

IX

IT-ITeS

X

IT-ITeS

घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर

IX

IT-ITeS

X

IT-ITeS

जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर

IX

IT-ITeS

X

IT-ITeS

सीआरएम डोमेस्टिक वॉयस

XI

IT-ITeS

XII

IT-ITeS

डाटा एन्‍नोटेटर  (नई रोजगार भूमिका)

XI

IT-ITeS

XII

IT-ITeS

वेब डेवलपर  (नई रोज़गार भूमिका)

XI

IT-ITeS

XII

IT-ITeS

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सहायक  (नई रोज़गार भूमिका)

XI

IT-ITeS

XII

IT-ITeS

जूनियर साइबर सिक्‍योरिटी एसोसिएट (नई रोज़गार भूमिका)

XI

IT-ITeS

XII

IT-ITeS

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एसोसिएट (नई रोज़गार भूमिका)

IX

IT-ITeS

X

IT-ITeS

जूनियर क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग एसोसिएट (नई रोज़गार भूमिका)

XI

IT-ITeS

XII

IT-ITeS

सर्टिफाइड क्‍लाउड कंप्‍यूटिंग एंड वर्चुअलाइजेशन विशेषज्ञ (नई रोज़गार भूमिका)

IX

IT-ITeS

X

IT-ITeS

साइबर सुरक्षा  सहायक (नई रोज़गार भूमिका)

XI

 

IT-ITeS

 

XII

13

मीडिया और मनोरंजन

स्‍टोरीबोर्ड कलाकार

IX

मीडिया और मनोरंजन

X

मीडिया और मनोरंजन

रोटो आर्टिस्‍ट

XI

मीडिया और मनोरंजन

XII

मीडिया और मनोरंजन

कैरेक्‍टर डिजाइनर (नई रोज़गार भूमिका)

XI

मीडिया और मनोरंजन

XII

मीडिया और मनोरंजन

टेक्‍सचरिंग आर्टिस्‍ट

XI

मीडिया और मनोरंजन

XII

मीडिया और मनोरंजन

एनीमेटर (नई रोज़गार भूमिका)

XI

मीडिया और मनोरंजन

XII

14

कार्यालय प्रशासन और

कार्यालय सहायक (नई रोज़गार भूमिका)

IX

कार्यालय प्रशासन और

X

प्रबंधन

कार्यालय प्रशासन और

सचिव (नई रोज़गार भूमिका)

XI

प्रबंधन

कार्यालय प्रशासन और

XII

प्रबंधन

कार्यालय प्रशासन और

सुरक्षा गार्ड

XI

प्रबंधन

कार्यालय प्रशासन और

XII

प्रबंधन

कार्यालय प्रशासन और

व्‍यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (नई रोज़गार भूमिका)

XI

प्रबंधन

कार्यालय प्रशासन और

XII

प्रबंधन

कार्यालय प्रशासन और

ऑफिस इग्‍जीक्‍यूटिव (नई रोज़गार भूमिका)

XI

प्रबंधन

कार्यालय प्रशासन और

XII

प्रबंधन

कार्यालय प्रशासन और

ऑफिस ऑपरेशन्‍स इग्‍जीक्‍यूटिव (नई रोज़गार भूमिका)

XI

प्रबंधन

कार्यालय प्रशासन और

XII

प्रबंधन

15

प्‍लंबिंग

सहायक प्‍लंबर - सामान्‍य

IX

प्‍लंबिंग

X

प्‍लंबिंग

प्‍लंबर - सामान्‍य

XI

प्‍लंबिंग

XII

प्‍लंबिंग

एडवांस्‍ड प्‍लंबिंग तकनीशियन (नई रोज़गार भूमिका)

XI

प्‍लंबिंग

XII

16

बिजली

उपभोक्‍ता ऊर्जा मीटर तकनीशियन

IX

बिजली

X

बिजली

वितरण लाइनमैन– इस रोज़गार भूमिका का नाम “वितरण लाइनमैन” से बदलकर “लाइनमैन वितरण तकनीशियन” कर दिया गया है

XI

बिजली

XII

बिजली

केबल जॉइंटर इलेक्‍ट्रीकल पॉवर सिस्‍टम–

XI

बिजली

NQR वैबसाइट पर कोई योग्‍यता कोड नहीं और  नाम केबल जॉइंटर लिखा है

XII

 (ATS)

 

बिजली

जूनियर तकनीशियन सोलर EV चार्जिंग स्‍टेशन  (नई रोज़गार भूमिका)

XI

बिजली

XII

बिजली

सोलर  EV चार्जिंग उद्यमी   (नई रोज़गार भूमिका)

XI

बिजली

XII

17

निजी सुरक्षा

CCTV वीडियो फूटेज ऑडिटर  (नई रोज़गार भूमिका)

XI

निजी सुरक्षा

XII

18

खुदरा

खुदरा स्‍टोर ऑपरेशन्‍स सहायक

IX

खुदरा

X

खुदरा

रिटेल कैशियर

IX

खुदरा

X

खुदरा

रिटेल सेल्‍स एसोसिएट

IX

खुदरा

X

खुदरा

रिटेल ट्रेनी एसोसिएट

IX

खुदरा

X

खुदरा

सर्विस फुलफिलमेंट इग्‍जीक्‍यूटिव (नई रोज़गार भूमिका)

XI

खुदरा

XII

19

खेल, शारीरिक शिक्षा,

शारीरिक शिक्षा सहायक  (आरंभिक वर्ष)

IX

खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस और लेजर

X

खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस और लेजर

शारीरिक शिक्षा सहायक (प्राथमिक वर्ष)

IX

खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस और लेजर

X

खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस और लेजर

फिटनेस ट्रेनर

XI

खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस और लेजर

XII

खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस और लेजर

खेल मालिश करने वाला (नई रोज़गार भूमिका)

IX

खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस और लेजर

X

खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस और लेजर

आत्‍म-रक्षा प्रशिक्षक (नई रोज़गार भूमिका)

XI

खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस और लेजर

XII

20

टेलीकॉम

ऑप्टिकल फाइबर स्‍पलिसर

IX

टेलीकॉम

X

टेलीकॉम

AI डिवइसेज इंस्‍टोलेशन ऑपरेटर (नई रोज़गार भूमिका)

IX

टेलीकॉम

X

 

टेलीकॉम

दूरसंचार तकनीशियन  – IoT डिवाइसेज /सिस्‍टम्‍स (नई रोज़गार भूमिका)

XI

टेलीकॉम

XII

टेलीकॉम

ऑप्टिकल फाइबर तकनीशियन

XI

टेलीकॉम

XII

21

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

हाउसकीपिंग ट्रेनी

IX

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

X

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

फूड एंड बेवरेज सर्विस असिस्‍टैंट

IX

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

X

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

ग्राहक सेवा इग्‍जीक्‍यूटिव  (मीट एंड ग्रीट)

XI

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

XII

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

काउंटर सेल्‍स इग्‍जीक्‍यूटिव

XI

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

XII

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

अतिथि सेवा एसोसिएट (हाउसकीपिंग)

XI

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

XII

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

फूड एंड बेवरेज सर्विस - एसोसिएट

XI

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

XII

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

यात्रा सलाहकार (नई रोज़गार भूमिका)

XI

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

XII

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

अतिथि सेवा एसोसिएट

XI

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

(फ्रंट ऑफिस) (नई रोज़गार भूमिका)

XII

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

नेचर गाइड (नई रोज़गार भूमिका)

XI

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

XII

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

वॉक टूर फैसिलिटेटर (नई रोज़गार भूमिका)

IX

पर्यटन और आतिथ्‍य सत्‍कार

X

22

परिवहन, लॉजिस्टिक्‍स और

लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट  (नई रोज़गार भूमिका)

IX

परिवहन, लॉजिस्टिक्‍स और

X

वेयरहाउसिंग

परिवहन, लॉजिस्टिक्‍स और

डॉक्‍यूमेंटेशन इग्‍जीक्‍यूटिव

XI

वेयरहाउसिंग

परिवहन, लॉजिस्टिक्‍स और

XII

वेयरहाउसिंग

परिवहन, लॉजिस्टिक्‍स और

वेयरहाउस क्‍लेम्‍स कॉर्डिनेटर (नई रोज़गार भूमिका)

XI

वेयरहाउसिंग

परिवहन, लॉजिस्टिक्‍स और

XII

वेयरहाउसिंग

परिवहन, लॉजिस्टिक्‍स और

वेयरहाउस एसोसिएट (नई रोज़गार भूमिका)

XI

वेयरहाउसिंग

परिवहन, लॉजिस्टिक्‍स और

XII

वेयरहाउसिंग

परिवहन, लॉजिस्टिक्‍स और

ई-कॉमर्स डिलीवरी एसोसिएट  (नई रोज़गार भूमिका)

XI

वेयरहाउसिंग

परिवहन, लॉजिस्टिक्‍स और

XII

वेयरहाउसिंग

परिवहन, लॉजिस्टिक्‍स और

सप्‍लाई चेन इग्‍जीक्‍यूटिव (नई रोज़गार भूमिका)

XI

वेयरहाउसिंग

देश में औपचारिक शिक्षा के साथ कौशल विकास को एकीकृत करने के लिए कुल 29,342 विद्यालयों को स्‍वीकृति दी गई है, जिनमें से 24,560 विद्यालयों में इसे लागू किया जा चुका है और 31,94,282 विद्यार्थियों का नामांकन किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत, हब और स्पोक मॉडल को अपनाया गया है ताकि हब विद्यालयों में उपलब्ध बुनियादी ढाँचे का उपयोग आस-पास के विद्यालयों (स्पोक स्कूलों) के विद्यार्थियों द्वारा कौशल प्रशिक्षण के लिए किया जा सके।

अनुलग्नक

कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों में कौशल विषयों के रूप में शुरू करने के लिए स्वीकृत 138  रोज़गार भूमिकाओं का विवरण

यह जानकारी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयंत चौधरी ने आज राज्यसभा में लिखित उत्तर में दी।

********

 

पीके/एके/केसी/पीके


(Release ID: 2150584)
Read this release in: English , Urdu