वस्त्र मंत्रालय
राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सब्सिडी
Posted On:
29 JUL 2025 4:11PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) के अंतर्गत पात्र हथकरघा एजेंसियों/हथकरघा श्रमिकों को क्लस्टर विकास कार्यक्रम, हथकरघा विपणन सहायता, बुनकर मुद्रा ऋण, बुनकर कल्याण आदि जैसे विभिन्न घटकों के माध्यम से केंद्रीय अनुदान के रूप में आवश्यकता के आधार पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता राज्यों/केंद्र शासित क्षेत्रों की सरकारों से पूर्ण परियोजना प्रस्ताव प्राप्त होने और संबंधित वित्तीय वर्ष में संबंधित बजट शीर्षों में निधियों की उपलब्धता पर प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त, एनएचडीपी के क्लस्टर विकास कार्यक्रम और हथकरघा विपणन सहायता घटकों के अंतर्गत, राज्यों/केंद्र शासित क्षेत्रों की सरकारों को दो किस्तों में निधियां जारी की जाती हैं, पहली किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाती है और दूसरी ( अंतिम) किस्त पहली किस्त के कम से कम 70 प्रतिशत निधियों का उपयोग प्रमाण पत्र और संबंधित सहायक दस्तावेज़, दूसरी किस्त के रूप में निधि की आवश्यकता आदि प्रस्तुत करने पर जारी की जाती है।
राज्यों/केंद्र शासित क्षेत्रों की सरकारों द्वारा प्रस्तावों का समय पर प्रस्तुतीकरण और मंत्रालय द्वारा धनराशि जारी करना सुनिश्चित करने के लिए, एनएचडीपी के विभिन्न घटकों के अंतर्गत लक्ष्य संबंधित वित्तीय वर्ष की शुरुआत में जारी किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजनाओं का समय पर कार्यान्वयन और धनराशि का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए (i) मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठकों और क्षेत्रीय दौरों के माध्यम से (ii) संबंधित राज्य आयुक्त/निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्र की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय परियोजना समिति (एसएलपीसी) और (iii) संबंधित राज्य के हथकरघा एवं वस्त्र निदेशालय के प्रतिनिधियों सहित संबंधित डब्ल्यूएससी के कार्यालय प्रमुख की अध्यक्षता वाली स्थानीय समिति द्वारा परियोजनाओं की निगरानी की जाती है।
चौथी अखिल भारतीय हथकरघा जनगणना 2019-20 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 35.22 लाख हथकरघा श्रमिक (बुनकर और संबद्ध श्रमिक) हैं। चौथी अखिल भारतीय हथकरघा जनगणना में शामिल हथकरघा श्रमिकों को या तो पहचान पत्र प्रदान किया गया है या उन्हें ई-पहचान पत्र डाउनलोड करने में सक्षम बनाया गया है। नए पंजीकरण (चौथी अखिल भारतीय हथकरघा जनगणना और नए बुनकरों और संबद्ध श्रमिकों से छूटे हुए), मौजूदा बुनकरों के विवरण को संपादित करने और ई-पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए 28 जनवरी 2025 को एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया था। ऑनलाइन पोर्टल में पंजीकरण के आधार पर, अन्य 15,000 (लगभग) हथकरघा श्रमिकों को ई-पहचान पत्र के लिए मंजूरी दी गई है। इसमें नया जोड़ना/पुराना हटाना यानी ई-पहचान पत्र अद्यतन करना आदि एक गतिशील और निरंतर प्रक्रिया है।
वर्ष 2021-22 से 2025-26 (30.06.2025 तक) तक एनएचडीपी के तहत क्लस्टर विकास कार्यक्रम (सीडीपी), बुनकर मुद्रा ऋण, बीमा, बुनकर कल्याण आदि जैसे विभिन्न घटकों के माध्यम से लगभग 6.27 लाख हथकरघा श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है।
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
****
पीके/एके/केसी/केके/एसके
(Release ID: 2150055)