नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को मुंबई में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के केंद्रीय कार्यालय का दौरा किया
उन्होंने पिछले तीन वर्षों में संगठन द्वारा किए गए कार्यों और पहलों की समीक्षा की
श्री मांझी ने ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से वंचित लोगों के भरण-पोषण के लिए जमीनी स्तर पर संबंधों को मजबूत करने पर बात की
Posted On:
03 JUL 2025 10:30PM by PIB Delhi
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को केवीआईसी के अपने पहले दौरे में आयोग की गतिविधियों को मजबूत करने के लिए भविष्य की रूपरेखा के अनुरूप प्रदर्शन, उपलब्धियों और कठिनाइयों की समीक्षा की।
श्री मांझी ने ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से वंचित लोगों के भरण-पोषण के लिए जमीनी स्तर पर ग्रामीण संबंधों को मजबूत करने के लिए मंत्रालय और केवीआईसी तथा कॉयर बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिंदुवार चर्चा की। केवीआईसी के समग्र प्रदर्शन से संतुष्ट, केंद्रीय मंत्री ने केवीआई क्षेत्र की रीढ़ चरखा कताई के लिए स्थानीय स्तर पर बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार सृजन पर केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से प्रयास को व्यापक बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से पीएमईजीपी जैसी प्रमुख योजनाओं पर चर्चा की और योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उपयुक्त सुझाव दिए।


केवीआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि केवीआईसी ने वर्तमान में भारत में स्वरोजगार का एक मजबूत और प्रभावी आधार तैयार किया है। खादी और ग्रामोद्योग आज केवल एक उत्पाद नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत के विजन का सार है।
उन्होंने कहा कि देश में आत्मनिर्भरता की भावना को सशक्त करने वाला केवीआईसी करोड़ों कारीगरों के जीवन में आशा की नई रोशनी लेकर आया है।
केवीआईसी की सीईओ सुश्री रूप राशि ने श्री मांझी को केवीआईसी की उपलब्धियों और प्रगति से अवगत कराया तथा उनके कुशल मार्गदर्शन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का आश्वासन दिया।
केवीआईसी मुंबई के केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में मंत्रालय, कॉयर बोर्ड और केवीआईसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।
***
एमजी/केसी/केके/एसके
(Release ID: 2142870)