गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह सचिव ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के बांधों से अगले 08 दिनों के लिए हरियाणा की तत्काल पानी की जरूरतों पर चर्चा के लिए बैठक की
Posted On:
02 MAY 2025 7:05PM by PIB Delhi
भारत सरकार के गृह सचिव की अध्यक्षता में हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में तत्काल पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए हरियाणा को 08 दिनों के लिए अतिरिक्त 4500 क्यूसेक पानी उपलब्ध कराने के भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के निर्णय को लागू कराने के मुद्दे पर चर्चा के लिए आज नई दिल्ली में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार और BBMB के साझेदार राज्यों अर्थात पंजाब, राजस्थान और हरियाणा और BBMB के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
इस मामले पर चर्चा/विचार-विमर्श किया गया और यह सलाह दी गई कि BBMB के निर्णय को लागू किया जाए, जिसके तहत हरियाणा के लिए भाखड़ा बांधों से अगले 08 दिनों के लिए 4500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा जाए ताकि उनकी तत्काल पानी की आवश्यकताएं पूरी हो सकें। यह भी सहमति बनी कि बांधों के भरने की अवधि के दौरान BBMB पंजाब को उनकी किसी भी अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा करने के लिए यह अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराएगा। BBMB हरियाणा को अतिरिक्त पानी जारी करने के कार्यान्वयन की रूपरेखा तैयार करने के लिए तुरंत बोर्ड की बैठक बुलाएगा।
***
आरके/वीवी/आरआर/पीआर/पीएस
(Release ID: 2126275)
Visitor Counter : 178