लोकसभा सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

लोक सभा अध्यक्ष ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

प्रविष्टि तिथि: 09 APR 2025 8:04PM by PIB Delhi

नई दिल्ली; 09 अप्रैल 2025: लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। अपने सन्देश में श्री बिरला ने कहा:

जय जिनेन्द्र ।

अहिंसा, दया, क्षमा और करुणा के अवतार जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती के पावन अवसर पर आप सभी को, विशेष रूप से मेरे जैन बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ।

भगवान महावीर स्वामी का जीवन और उनका संदेश हमें सिखाता है कि सच्ची शक्ति अहिंसा में है, सच्ची समृद्धि त्याग में है और सच्ची खुशी परोपकार में है। उन्होंने पूरे विश्व को "जियो और जीने दो" का  मंत्र दिया, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके समय था।

आज जब दुनिया कई चुनौतियों से जूझ रही है, तब भगवान महावीर के विचार हमें सही मार्ग दिखाते हैं। उनका संदेश केवल किसी धर्म विशेष के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए है। अगर हम उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारें, तो समाज में प्रेम, शांति और सद्भाव का वातावरण बन सकता है।

आइए, इस महावीर जयंती पर हम संकल्प लें कि हम अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलेंगे, करुणा और दया को अपने जीवन में अपनायेंगे, और हर जीव के प्रति प्रेम व सम्मान का भाव रखेंगे। भगवान महावीर आपका कल्याण करें, उनके आशीर्वाद से आपका जीवन सुख, शांति और सौहार्द से परिपूर्ण रहे।

***

AM


(रिलीज़ आईडी: 2120568) आगंतुक पटल : 211
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English