पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बंदरगाहों को अपग्रेड करना

Posted On: 04 APR 2025 4:59PM by PIB Delhi

सागरमाला कार्यक्रम के आधुनिकीकरण स्तंभ के अंतर्गत तटीय राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में लगभग 2.91 लाख करोड़ रुपये की लागत से 234 परियोजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन केंद्रीय मंत्रालयों, आईडब्ल्यूएआई, भारतीय रेलवे, राज्य सरकार और प्रमुख बंदरगाहों आदि द्वारा किया जाता है। इनमें से 32,634 करोड़ रुपये की लागत वाली 103 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 74,744 करोड़ रुपये की लागत वाली 56 परियोजनाएं कार्यान्वयनाधीन हैं। बंदरगाह आधुनिकीकरण के अंतर्गत आंध्र प्रदेश राज्य में सागरमाला कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू की गई परियोजनाओं का विवरण अनुलग्नक-I में दिया गया है।

सागरमाला योजना के तहत मंत्रालय बंदरगाह अवसंरचना परियोजनाओं, तटीय घाट परियोजनाओं, सड़क और रेल परियोजनाओं, मछली पकड़ने के बंदरगाहों, कौशल विकास परियोजनाओं, तटीय सामुदायिक विकास, क्रूज टर्मिनल और रो-पैक्स नौका सेवाओं जैसी परियोजनाओं के लिए राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश की सरकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। मंत्रालय ने सागरमाला योजना के अंतर्गत आंशिक वित्त पोषण के लिए अब तक 9407 करोड़ रुपये की कुल लागत से 119 परियोजनाएं शुरू की हैं। इनमें से 72 परियोजनाएं आज तक पूरी हो चुकी हैं। सागरमाला योजना के तहत परियोजनाओं का राज्यवार विवरण संलग्न है। [अनुलग्नक-II] सागरमाला योजना के तहत मंत्रालय आंध्र प्रदेश राज्य में लगभग 2,410 करोड़ रुपये की लागत वाली 12 परियोजनाओं को आंशिक रूप से वित्तपोषित कर रहा है, जिसमें विशाखापत्तनम बंदरगाह प्राधिकरण भी शामिल है। इनमें से 7 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। परियोजनाओं का विवरण अनुलग्नक-III में दिया गया है।

प्रमुख बंदरगाह पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में हैं। देश भर में प्रमुख बंदरगाहों के निर्माण और उन्नयन में शामिल कंपनियों (सार्वजनिक और निजी) का विवरण अनुलग्नक में दिया गया है। [अनुलग्नक-IV]

अनुलग्नकI - बंदरगाह आधुनिकीकरण स्तंभ के अंतर्गत आंध्र प्रदेश में सागरमाला परियोजनाओं की सूची।

अनुलग्नक - II

अनुलग्नक III - आंध्र प्रदेश में सागरमाला-वित्त पोषित परियोजनाओं की सूची

अनुलग्नक IV - प्रमुख बंदरगाहों के निर्माण और उन्नयन में शामिल कंपनियाँ (सार्वजनिक और निजी)

  • पश्चिम बंगाल: श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट

सेंचुरी पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड

मैकिन्टोश बर्न लिमिटेड

मेसर्स बिस्वज्योति भट्टाचार्य

मेसर्स ट्रिबेनी कंस्ट्रक्शन लिमिटेड

हुगली ऑयल एंड गैस टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एचओजीटीपीएल)

एचडीसी बल्क टर्मिनल लिमिटेड (एचबीटीएल)

गंगा बल्क टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड

 

  • तमिलनाडु: कामराजर पोर्ट लिमिटेड

इंडियन पोर्स रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड

तमिलनाडु रोड डेवलपमेंट कंपनी (टीएनआरडीसी)

जन दे नुल ड्रेजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

वैन ओर्ड ड्रेजिंग एंड मरीन कॉन्ट्रैक्टर्स बी.वी

श्रीपथि एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड

सेंटिनल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड

 

  • तमिलनाडु: वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट अथॉरिटी

मेसर्स जंडेनुल ड्रेजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स सुरभि पाइल फाउंडेशन और जियो टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई।

मेसर्स जेफरसन सैमुअलराज एंड संस।

मेसर्स टीटीके कंस्ट्रक्शन, मदुरै

मेसर्स आर.के एंड संस, सेलम

मेसर्स जेएसडब्ल्यूटीएमटीपीएल, मुंबई

मेसर्स तूतीकोरिन इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (टीआईसीटीपीएल), तूतीकोरिन।

 

  • महाराष्ट्र: जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण

मेसर्स फेरो कंक्रीट कंस्ट्रक्शन (इंडिया) प्रा. लिमिटेड इंदौर, म.प्र

मेसर्स ठाकुर- म्हात्रे जेवी, मुंबई।

मैसर्स अल्फ़्रा- बैकबोन- टार्मेट जेवी मुंबई

मैसर्स ठाकुर-म्हात्रे- खरपतिल जेवी, मुंबई

मैसर्स आरकेईसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, विशाखापत्तनम।

मैसर्स ब्लू स्टार कंस्ट्रक्शन कंपनी,

मेसर्स मनोज इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई।

मेसर्स जे.एम. म्हात्रे इंफ्रा प्रा. लिमिटेड, मुंबई।

मैसर्स परेश कंस्ट्रक्शन कंपनी, मुंबई

मेसर्स जेपीआर बालाजी इंफ्रा प्रा. लिमिटेड, जालना।

मेसर्स नीरज सीमेंट स्ट्रक्चरल्स लिमिटेड, मुंबई।

मेसर्स फेरो कंक्रीट कंस्ट्रक्शन (इंडिया) प्रा. लिमिटेड, मुंबई

मेसर्स डीईवी इंजीनियर्स

मेसर्स कैपेसाइट इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स कैपेसिट इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (जेवी), मुंबई।

मेसर्स पी.पी. खरपाटिल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई

मेसर्स आईटीडी सीमेंटेशन लिमिटेड, मुंबई

मेसर्स शानदार इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड। लिमिटेड, पुणे

मेसर्स वैन ओर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स मैन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड

मेसर्स आईटीडी सीमेंटेशन

मेसर्स मैन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड

मेसर्स एंटेलेक प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स डूसन एनरबिलिटी वियतनाम

मेसर्स डूसन एनरबिलिटी वियतनाम

मेसर्स वूशी हुआडोंग हेवी मशीनरी

मेसर्स कुलेन ग्रुमिट एंड रो (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स एगिस इंडिया कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स अल्ट्राटेक एनवायरमेंटल कंसल्टेंसी एंड लेबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशनोग्राफी (एनआईओ)

मेसर्स गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डेजर्ट इकोलॉजी (जायूआईडीई)

मेसर्स एआरआई सिमुलेशन, नई दिल्ली

मेसर्स सेंट्रल वाटर एंड पावर रिसर्च स्टेशन, पुणे (सीडब्ल्यूपीआरएस)

 

  • महाराष्ट्र: मुंबई पोर्ट अथॉरिटी

मेसर्स वनूर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स मैगॉक्सी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स बिलीव इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स बेलहेकर एंड काले एसोसिएटेड (जेवी)

मेसर्स कारगवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड

मेसर्स डीवीपी इंफ्राप्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड

 

  • आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम पोर्ट अथॉरिटी

मेसर्स रेल विकास निगम लिमिटेड

मेसर्स आरकेईसी और मेसर्स एसबीईसी

मेसर्स आईटीडी सीमेंटेशन लिमिटेड,

मेसर्स एसएसएन एंड कंपनी

मेसर्स इंडस प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स एसएसएन एंड कंपनी

मेसर्स पीजेआर कंस्ट्रक्शन (पी) लिमिटेड

मेसर्स जेडी कंस्ट्रक्शन

मेसर्स जीआर कंस्ट्रक्शन

मेसर्स श्री वेंकटेश्वर कंस्ट्रक्शन

मेसर्स मोहम्मद जहांगीर

मेसर्स ललिता कंस्ट्रक्शन

मेसर्स हार्डवेयर टूल्स एंड मशीनरी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड,

मेसर्स आईपीआरसीएल

मेसर्स आईपीआरसीएल

मेसर्स जेडी कंस्ट्रक्शन

मेसर्स सृष्टिकॉन्टेक प्राइवेट लिमिटेड एंड अदर्स।

मेसर्स एकेवीआर इंफ्रा

मेसर्स शेल रिफ्रैक्टरीज एंड इंसुलेशन, (जेवी) वीद मेसर्स करागवाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट

मेसर्स इंटीग्रेटेड कार्गो टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स एवरसन मरीन ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड

 

  • गुजरात: दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी

मैसर्स कांडला इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल

मैसर्स इटाल्ग्रस.आर.एल., इटली

मैसर्स सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड, नई दिल्ली

मैसर्स इनॉक्स विंड लिमिटेड, नोएडा

मैसर्स ऋषि शिपिंग, गांधीधाम

मैसर्स मेरिट बीएमएच इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई

मैसर्स स्टर्लिंग एंड विल्सन प्राइवेट लिमिटेड

मैसर्स ओमकार एंटरप्राइज, अहमदाबाद

मैसर्स हाई-टेक इलास्टोमर्स लिमिटेड, अहमदाबाद

मैसर्स हाई-टेक इलास्टोमर्स लिमिटेड, अहमदाबाद

मैसर्स वुडफील्ड सिस्टम्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई

मेसर्स इटाल्ग्रस.आर.एल., इटली

मेसर्स जय प्रोजेक्ट, बड़ौदा और मेसर्स पटेल कंस्ट्रक्शन कंपनी, गांधीधाम

मेसर्स जय प्रोजेक्ट, बड़ौदा

मेसर्स सी.के इलेक्ट्रिकल, सूरत

मेसर्स एलएंडटी एनर्जी ग्रीन टेक लिमिटेड, वडोदरा।

मेसर्स अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेडएल)

मेसर्स हिंदुस्तान गेटवे कंटेनर टर्मिनल कांडला प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स कांडला ऑयल टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स कोविवा एनर्जी टर्मिनल लिमिटेड

मेसर्स रॉक एंड रीफ ड्रेजिंग प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स के.के. सोरठिया जेवी हरिओम अर्थमूवर्स एंड ट्रांसपोर्ट, आदिपुर

मेसर्स बीएमएस प्रोजेक्ट्स – मैरीमाथा जेवी

मेसर्स इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईपीआरसीएल)

मेसर्स नीलकंठ इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड

मेसर्स हरिओम अर्थमूवर्स एंड ट्रांसपोर्ट – आदिपुर

मेसर्स राधे एसोसिएटेड, मेहसाणा

मेसर्स नीलकंठ इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स धनजी के. पटेल

मेसर्स पटेल कॉरटेक जेवी

मेसर्स पटेल कंस्ट्रक्शन कंपनी, गांधीधाम

मेसर्स बलदानिया कंस्ट्रक्शन

 

  • गोवा: मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी

मेसर्स साउथ वेस्ट पोर्ट लिमिटेड (एसडब्ल्यूपीएल)

मेसर्स डेल्टा पोर्ट्स मोरमुगाओ टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड

मेसर्स गोवा आईजीटी प्राइवेट लिमिटेड नवी मुंबई

 

  • केरल: कोचीन पोर्ट अथॉरिटी

मेसर्स केवीजे बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, कोच्चि

मेसर्स केवीजे बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, कोच्चि

मेसर्स आरकेईसी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम

 

  • कर्नाटक: न्यू मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी

मेसर्स जेएसडब्ल्यू-एमसीटीपीएल

 

  • ओडिशा: पारादीप पोर्ट अथॉरिटी

पारादीप ईस्ट क्वे कोल टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड

जिंदल पारादीप पोर्ट लिमिटेड

यह जानकारी केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोकसभा में प्रश्न संख्या 5544 के लिखित उत्तर में दी।

*************

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी


(Release ID: 2118996) Visitor Counter : 90


Read this release in: English , Urdu