स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एएमआर) की निगरानी एवं उसके संबंध में जागरूकता बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा उठाए गए कदम


एनएआरएस-नेट परिभाषित ड्रग-बग संयोजनों के लिए पहचाने गए नैदानिक ​​​​नमूनों से अलग किए गए 9 प्राथमिकता वाले रोगजनकों की एएमआर-निगरानी करता है

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रोगाणुरोधी प्रतिरोध के संबंध में रेड लाइन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है

हर वर्ष विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह के दौरान एएमआर के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु एएमआर की रोकथाम संबंधी राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कार्यकर्ताओं और समुदाय के लिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाती हैं

Posted On: 28 MAR 2025 5:04PM by PIB Delhi

देश में एक राष्ट्रीय रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एएमआर) निगरानी नेटवर्क (एनएआरएस-नेट) मौजूद है। राष्ट्रीय रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एएमआर) निगरानी नेटवर्क (एनएआरएस-नेट) के तहत शामिल प्रयोगशालाओं की सूची अनुलग्नक-I में दी गई है।

कार्यक्रम की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के आदेश के अनुसार, परिभाषित ड्रग-बग संयोजनों के लिए पहचाने गए नैदानिक ​​​​नमूनों से अलग किए गए 9 प्राथमिकता वाले रोगजनकों की एएमआर-निगरानी एनएआरएस-नेट के माध्यम से की जाती है। एएमआर की दवाओं का विवरण वर्ष 2017 से 2023 तक विश्लेषण किए गए एएमआर निगरानी डेटा की वार्षिक रिपोर्ट में देखा जा सकता है: https://ncdc.mohfw.gov.in/reports/

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने ज्ञान एवं जागरूकता से संबंधित एएमआर निगरानी भागीदार के साथ मिलकर एक अध्ययन/सर्वेक्षण किया।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रोगाणुरोधी प्रतिरोध के संबंध में रेड लाइन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में लोगों से डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक्स सहित लाल खड़ी रेखा से चिन्हित दवाओं का उपयोग न करने का आग्रह किया गया।

एंटीबायोटिक्स को औषधि नियम, 1945 की अनुसूची एच और एच1 में शामिल किया गया है। इन दवाओं में विशिष्ट सावधानी संबंधी लेबलिंग आवश्यकताएं होती हैं और इन्हें केवल पंजीकृत चिकित्सकों के नुस्खे के तहत बेचा जाता है।

सरकार ने एंटीबायोटिक दवाओं के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए राष्ट्रीय उपचार दिशानिर्देश जारी किए हैं। संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण से संबंधित दिशानिर्देशों का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा से जुड़े परिदृश्य में एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग को कम करने के लिए स्वास्थ्य सेवा से संबंधित संक्रमणों की रोकथाम और नियंत्रण करना है, जिसे https://ncdc.mohfw.gov.in/antimicrobial-resistance-amr-containment/ पर देखा जा सकता है।

एएमआर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और एंटीबायोटिक दवाओं के दुरुपयोग को रोकने हेतु, एएमआर से संबंधित जागरूकता सृजन सामग्री में एंटीबायोटिक दवाओं के विवेकपूर्ण उपयोग तथा हाथ की स्वच्छता के जरिए संक्रमण की रोकथाम से संबंधित पोस्टर, वीडियो, रेडियो जिंगल शामिल हैं। ये सामग्रियां विभिन्न हितधारकों को उपलब्ध कराई गईं हैं। एएमआर से संबंधित जानकारी के बारे में 12 स्थानीय भाषाओं में मीडिया सामग्री विकसित की गई है और राज्यों एवं केन्द्र-शासित प्रदेशों के साथ साझा की गई है।

एएमआर की रोकथाम से संबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होने वाले विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह (डब्ल्यूएएडब्ल्यू) के दौरान स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कार्यकर्ताओं और समुदाय के बीच एएमआर के संबंध में जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता है। वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 के लिए आवंटित धनराशि क्रमशः 666.89 लाख रुपये, 777.81 लाख रुपये और 919 लाख रुपये थी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने यह बात आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कही।

****

अनुलग्नक-I

क्र.सं

एएमआर नेटवर्क स्थल

1

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी), दिल्ली

2

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी), सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली

3

मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमएमसीआरआई), मैसूर, कर्नाटक

4

राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच), चंडीगढ़

5

बी.जे. मेडिकल कॉलेज (बीजेएमसी), अहमदाबाद, गुजरात

6

बी.जे. मेडिकल कॉलेज (बीजेएमसी), पुणे, महाराष्ट्र

7

एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर, राजस्थान

8

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर, उत्तर प्रदेश

9

गौहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसी), असम

10

केएपीवी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिची, तमिलनाडु

11

एनईआईजीआरआईएचएमएस, शिलांग, मेघालय

12

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी), तिरुवनंतपुरम, केरल

13

एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, इंदौर, मध्य प्रदेश

14

आईजीएमसी, शिमला, हिमाचल प्रदेश

15

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद, महाराष्ट्र

16

उस्मानिया मेडिकल कॉलेज (ओएमसी), उस्मानिया, हैदराबाद, तेलंगाना

17

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू

18

अगरतला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) अगरतला, त्रिपुरा

19

एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कटक, ओडिशा

20

गुंटूर मेडिकल कॉलेज (जीएमसी), गुंटूर, आंध्र प्रदेश

21

पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर, छत्तीसगढ़

22

रिम्स रांची, झारखंड

23

पं. बी डी शर्मा, पीजीआईएमएस, रोहतक, हरियाणा

24

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस), पटना, बिहार

25

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हलद्वानी, उत्तराखंड

26

गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल, मध्य प्रदेश

27

एलएलआरएम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, मेरठ, उत्तर प्रदेश

28

जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज, वलसाड, गुजरात

29

स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन्स (एसटीएम), कोलकाता, पश्चिम बंगाल

30

कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कोयंबटूर, तमिलनाडु

31

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (एसपीएमसी), बीकानेर, राजस्थान

32

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी), दिल्ली

33

कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (किम्स) हुबली, कर्नाटक

34

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान (आईजीएमसी और आरआई), पुडुचेरी

35

नमो मेरी, सिलवासा, दादर एवं नगर हवेली

36

गोवा मेडिकल कॉलेज, बम्बोलिम, गोवा

37

एसटीएनएम अस्पताल, गंगटोक, सिक्किम

38

ज़ोरम मेडिकल कॉलेज, आइजोल, मिज़ोरम

39

जीएमसी पटियाला, पंजाब

40

अंडमान एंड निकोबार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पोर्ट ब्लेयर

41

टोमा रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, नाहरलुगन, अरुणाचल प्रदेश

42

जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (जेएनआईएमएस), मणिपुर

43

मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

44

आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर, राजस्थान

45

आंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश

46

विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बल्लारी, कर्नाटक

47

पं. रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बारीपदा, ओडिशा

48

बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बर्दवान, पश्चिम बंगाल

49

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, करण नगर, श्रीनगर, जम्मू एवं कश्मीर

50

ग्रांट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, मुंबई, महाराष्ट्र

51

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिशूर, केरल

52

बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु, कर्नाटक

53

मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु

54

एस.वी. मेडिकल कॉलेज तिरूपति, आंध्र प्रदेश

55

गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर, मध्य प्रदेश

56

जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जोरहाट, असम

57

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज और जीटीबी अस्पताल, दिल्ली

58

पंडित दिनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज, राजकोट गुजरात

59

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर, मध्य प्रदेश

60

काकतीय मेडिकल कॉलेज, वारंगल, तेलंगाना

***

एमजी/आरपीएम/केसी/आर


(Release ID: 2116387) Visitor Counter : 274


Read this release in: English , Urdu