वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अप्रैल 2025 - सितंबर 2025 के लिए बाजार संबंधी दिनांकित प्रतिभूतियों के लिए जारी करने का कैलेंडर

Posted On: 27 MAR 2025 6:55PM by PIB Delhi

संस्थागत और खुदरा निवेशकों को अपने निवेश की कुशलतापूर्वक योजना बनाने में योग्य बनाने और सरकारी प्रतिभूति बाजार में पारदर्शिता और स्थिरता प्रदान करने के लिए, भारत सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह से, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (01 अप्रैल, 2025 से 30 सितंबर, 2025) के लिए सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड (एसजीआरबी) सहित सरकारी दिनांकित प्रतिभूतियों के जारी करने के लिए सांकेतिक कैलेंडर को अधिसूचित करती है। जारी करने का कैलेंडर इस प्रकार है:

भारत सरकार दिनांकित प्रतिभूतियों के जारी करने हेतु कैलेंडर

(01 अप्रैल, 2025 से 30 सितंबर, 2025)

क्रम संख्या

नीलामी सप्ताह

राशि (₹ करोड़ में)

प्रतिभूति-आधारित आवंटन

1

अप्रैल 01-04, 2025

36,000

(i) ₹6,000 करोड़ के लिए 3 वर्ष

(ii) ₹30,000 करोड़ के लिए 10 वर्ष

2

अप्रैल 07-11, 2025

32,000

(i) ₹16,000 करोड़ के लिए 15 वर्ष

(ii) ₹16,000 करोड़ के लिए 40 वर्ष

3

अप्रैल 14-18, 2025

30,000

(i) ₹11,000 करोड़ के लिए 7 वर्ष

(ii) ₹5,000 करोड़ के लिए 30 वर्ष

(iii) ₹14,000 करोड़ के लिए 50 वर्ष

4

अप्रैल 21-25, 2025

27,000

(i) ₹15,000 करोड़ के लिए 5 वर्ष

(ii) ₹12,000 करोड़ के लिए 30 वर्ष

5

अप्रैल 28 - मई 02, 2025

36,000

(i) ₹6,000 करोड़ के लिए 3 वर्ष

(ii) ₹30,000 करोड़ के लिए 10 वर्ष

6

मई 05-09, 2025

32,000

(i) ₹16,000 करोड़ के लिए 15 वर्ष

(ii) 40 ₹16,000 करोड़ के लिए 7 वर्ष

7

मई 12-16, 2025

25,000

(i) ₹11,000 करोड़ के लिए 7 वर्ष

(ii) ₹14,000 करोड़ के लिए 50 वर्ष

8

मई 19-23, 2025

27,000

(i) ₹15,000 करोड़ के लिए 5 वर्ष

(ii) ₹12,000 करोड़ के लिए 30 वर्ष

9

मई 26-30, 2025

36,000

(i) ₹6,000 करोड़ के लिए 3 वर्ष

(ii) ₹30,000 करोड़ के लिए 10 वर्ष

10

जून 02-06, 2025

32,000

(i) ₹16,000 करोड़ के लिए 15 वर्ष

(ii) ₹16,000 करोड़ के लिए 40 वर्ष

11

जून 09-13, 2025

30,000

(i) ₹11,000 करोड़ के लिए 7 वर्ष

(ii) ₹5,000 करोड़ के लिए 30 वर्ष एसजीआरबी

(iii) ₹14,000 करोड़ के लिए 50 वर्ष

12

जून 16-20, 2025

27,000

(i) ₹15,000 करोड़

(ii) ₹12,000 करोड़ के लिए 30 वर्ष

13

जून 23-27, 2025

36,000

(i) ₹6,000 करोड़ के लिए 3 वर्ष

(ii) ₹30,000 करोड़ के लिए 10 वर्ष

14

जून 30 - जुलाई 04, 2025

32,000

(i) ₹16,000 करोड़ के लिए 15 वर्ष

(ii) ₹16,000 करोड़ के लिए 40 वर्ष

15

जुलाई 07-11, 2025

25,000

(i) ₹11,000 करोड़ के लिए 7 वर्ष

(ii) ₹14,000 करोड़ के लिए 50 वर्ष

16

जुलाई 14-18, 2025

27,000

(i) ₹15,000 करोड़ के लिए 5 वर्ष

(ii) ₹12,000 करोड़ के लिए 30 वर्ष

17

21-25 जुलाई, 2025

36,000

(i) ₹6,000 करोड़ के लिए 3 वर्ष

(ii) ₹30,000 करोड़ के लिए 10 वर्ष

18

28 जुलाई - 01 अगस्त, 2025

32,000

(i) ₹16,000 करोड़ के लिए 15 वर्ष

(ii) ₹16,000 करोड़ के लिए 40 वर्ष

19

04-08 अगस्त, 2025

25,000

(i) ₹11,000 करोड़ के लिए 7 वर्ष

(ii) ₹14,000 करोड़ के लिए 50 वर्ष

20

11-15 अगस्त, 2025

28,000

(i) ₹15,000 करोड़

(ii) ₹13,000 करोड़ के लिए 30 वर्ष

21

18-22 अगस्त, 2025

36,000

(i) ₹6,000 करोड़ के लिए 3 वर्ष

(ii) ₹30,000 करोड़ के लिए 10 वर्ष

22

25-29 अगस्त, 2025

32,000

(i) ₹16,000 करोड़ के लिए 15 वर्ष

(ii) ₹16,000 करोड़ के लिए 40 वर्ष

23

01-05 सितंबर, 2025

25,000

(i) ₹11,000 करोड़ के लिए 7 वर्ष

(ii) ₹14,000 करोड़ के लिए 50 वर्ष

24

08-12 सितंबर, 2025

28,000

(i) ₹15,000 करोड़ के लिए 5 वर्ष

(ii) ₹13,000 करोड़ के लिए 30 वर्ष

25

15-19 सितंबर, 2025

36,000

(i) ₹6,000 करोड़ के लिए 3 वर्ष

(ii) ₹30,000 करोड़ के लिए 10 वर्ष

26

22-26 सितंबर, 2025

32,000

(i) ₹16,000 के लिए 15 वर्ष करोड़

(ii) ₹16,000 करोड़ के लिए 40 वर्ष

 

कुल

8,00,000

 

 

अब तक की तरह, कैलेंडर में शामिल सभी नीलामियों में गैर-प्रतिस्पर्धी बोली की सुविधा होगी, जिसके अंतर्गत अधिसूचित राशि का पांच प्रतिशत निर्दिष्ट खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा।

पहले की तरह, भारत सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह से, बाजार को उचित सूचना देने के बाद, अधिसूचित राशि, जारी करने की अवधि, मैच्योरिटी आदि के संदर्भ में उपरोक्त कैलेंडर में संशोधन करने और गैर-मानक परिपक्वता वाले उपकरणों, फ्लोटिंग रेट बॉन्ड (एफआरबी), मुद्रास्फीति सूचकांक वाले बॉन्ड (आईआईबी) सहित विभिन्न प्रकार के उपकरण जारी करने में लचीलापन जारी रखेगी, जो भारत सरकार की जरूरतों, उभरते बाजार की स्थितियों और अन्य प्रासंगिक कारकों पर निर्भर करेगा। यदि परिस्थितियां ऐसा करने की मांग करती हैं, तो कैलेंडर में बदलाव किया जा सकता है, जिसमें बीच में पड़ने वाली छुट्टियों जैसे कारण भी शामिल हैं। ऐसे बदलावों की सूचना प्रेस विज्ञप्तियों के माध्यम से दी जाएगी।

भारत सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह से, नीलामी अधिसूचनाओं में दर्शाई गई प्रत्येक प्रतिभूति के बदले ₹2,000 करोड़ तक की अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन बनाए रखने के लिए ग्रीनशू विकल्प का प्रयोग करने का अधिकार सुरक्षित रखती है।

भारतीय रिजर्व बैंक प्रत्येक माह के तीसरे सोमवार को या अधिक लगातार अंतराल पर नीलामी के माध्यम से दिनांकित प्रतिभूतियों के स्विच का संचालन भी करेगा। यदि तीसरा सोमवार अवकाश का दिन है, तो स्विच नीलामी महीने के चौथे सोमवार को आयोजित की जाएगी।

दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामी भारत सरकार की ओर से जारी 26 मार्च, 2025 की सामान्य अधिसूचना संख्या एफ.4(2)-बी(डब्ल्यूएंडएम)/2018 में निर्दिष्ट नियमों और शर्तों के अधीन होगी, जिसे समय-समय पर संशोधित किया गया है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमएम


(Release ID: 2115930) Visitor Counter : 216


Read this release in: English , Urdu