संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ग्रामीण अर्थव्यवस्था में डाकघरों का योगदान

Posted On: 26 MAR 2025 4:26PM by PIB Delhi

विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और लगभग 2.4 लाख ग्रामीण डाक सेवक पूरक के तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 1.39 लाख डाकघरों सहित कुल 1.64 लाख डाकघरों के विशाल नेटवर्क के माध्यम से, डिजिटल रूप से सक्षम डाक, वित्तीय और नागरिक-केंद्रित सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

डाकघर देश के हर कोने में दस्तावेजों और पार्सल की समय पर और विश्वसनीय डिलीवरी सुनिश्चित करते हैं।

देश के सभी डाकघर कोर बैंकिंग समाधान के साथ काम कर रहे हैं। ग्राहकों के लिए निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं:

क. इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग

ख. फंड ट्रांसफर के लिए नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी)/रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सेवाएं

ग. इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विसेज (ईसीएस) सुविधा - बैंक खातों में ब्याज और मैच्योरिटी राशि जमा करने के लिए

घ. बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए ई-पासबुक सुविधा

इ. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक - सभी प्रकार के डिजिटल लेनदेन के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट लिंकेज सेवा

च. प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) और आधार नामांकन और अपडेशन जैसी नागरिक केंद्रित सेवाएं 

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) डिजिटल और पेपरलेस बैंकिंग, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस), डीबीटी सुविधा और सहायक डिजिटल सेवाएं प्रदान करता है।

ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) योजना ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को किफायती बीमा कवरेज प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है।

डाकघरों के व्यापक नेटवर्क को ऑनलाइन व्यवसाय से जोड़ने और बाजार तक इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए उठाए गए कदम इस प्रकार हैं:

i. अपनी व्यापक पहुंच के साथ विभाग देश भर में माल की प्रेषण, संचरण और वितरण से लेकर संपूर्ण समाधान प्रदान करता है। बीमा, ट्रैक और ट्रेस, कैश ऑन डिलीवरी, एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) एकीकरण, प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) डैशबोर्ड, बुक नाउ पे लेटर सुविधा (बीएनपीएल) जैसी विभिन्न मूल्यवर्धित सेवाएं।

ii. टियर-2 और टियर-3 शहरों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक समर्पित राष्ट्रीय सड़क परिवहन नेटवर्क स्थापित किया गया है, जो एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा पहल के रूप में कार्य करता है जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ई-कॉमर्स के लाभों को बढ़ाता है। इन्हें राज्य-स्तरीय परिवहन मार्गों द्वारा आगे बढ़ाया जाता है।

iii. अंतिम छोर तक (लास्ट माइल) वितरण को मजबूत करने के लिए, परिवहन के मशीनीकृत साधनों का उपयोग करके अनन्य और त्वरित पार्सल वितरण के लिए नोडल डिलीवरी सेंटर (एनडीसी) स्थापित किए गए हैं।

यह जानकारी संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/एमपी


(Release ID: 2115488) Visitor Counter : 166


Read this release in: English , Urdu