संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए पीएलआई योजना
दूरसंचार विभाग की पीएलआई योजना ने ₹4,081 करोड़ के निवेश और ₹78,672 करोड़ की बिक्री के साथ घरेलू दूरसंचार विनिर्माण को बढ़ावा दिया
दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए पीएलआई योजना ने निर्यात बिक्री में ₹14,000 करोड़ से अधिक का सृजन किया
सरकार ने भारत के दूरसंचार क्षेत्र में डिजाइन-आधारित विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए पीएलआई दिशानिर्देशों में संशोधन किया
पीएलआई योजना से भारत के दूरसंचार विनिर्माण उद्योग में 26,351 नौकरियों का सृजन हुईं
दूरसंचार पीएलआई योजना का विस्तार हुआ, 11 नए उत्पादों को अनुमोदित सूची में जोड़ा गया
संशोधित पीएलआई योजना के तहत प्रोत्साहन के लिए कंपनियां तिमाही आधार पर आवेदन कर सकती हैं
Posted On:
21 MAR 2025 8:12PM by PIB Delhi
दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 24.02.2021 को भारत में दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए ₹12,195 करोड़ के परिव्यय के साथ उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को अधिसूचित किया था। 31.01.2025 तक, लाभार्थियों ने ₹4,081 करोड़ का निवेश किया है, जिससे ₹78,672 करोड़ की कुल बिक्री हुई है, जिसमें ₹14,963 करोड़ की निर्यात बिक्री शामिल है। इसके अतिरिक्त, इसने 26,351 व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजित किया है।
योजना के दिशा-निर्देशों में निम्नलिखित संशोधन किए गए हैं:
-
- डिजाइन-आधारित विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए भारत में डिजाइन, विकसित और निर्मित उत्पादों के लिए अतिरिक्त 1% प्रोत्साहन।
- उद्योग की आवश्यकताओं के आधार पर अनुमोदित सूची में 11 अतिरिक्त उत्पादों को शामिल किया गया।
- योजना अवधि के दौरान किसी भी समय कम्पनियों को अनुमोदित सूची में से एक या अधिक उत्पाद जोड़ने की लचीलापन सुविधा।
- कंपनियों के लिए तिमाही आधार पर प्रोत्साहन दावों के लिए आवेदन करने का विकल्प।
पीएलआई योजना में 33 दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पाद शामिल हैं, जिनके बदले कंपनियां प्रोत्साहन का दावा कर सकती हैं।
यह जानकारी संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने 20 मार्च, 2025 को राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दी है।
****
एमजी/केसी/एसजी
(Release ID: 2113947)
Visitor Counter : 94