वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: हाईटेक परिधान एवं बुनाई पार्क

Posted On: 21 MAR 2025 12:14PM by PIB Delhi

निवेश आकर्षित करने, रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और वैश्विक बाजार में स्वयं को मजबूती से स्थापित करने के उद्देश्य से, सरकार ने 2021-22 से 2027-28 की अवधि के लिए 4,445 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ प्लग एंड प्ले सुविधा सहित विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे से लैस ग्रीनफील्ड/ब्राउनफील्ड स्थलों पर 7 (सात) पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है।

सरकार ने पीएम मित्र पार्क की स्थापना के लिए 7 स्थलों - तमिलनाडु (विरुद्धनगर), तेलंगाना (वारंगल), गुजरात (नवसारी), कर्नाटक (कालबुर्गी), मध्य प्रदेश (धार), उत्तर प्रदेश (लखनऊ), महाराष्ट्र (अमरावती) – का अंतिम रूप से चयन किया है।

इसके अलावा, वस्त्र क्षेत्र में निवेश बढ़ाने, रोजगार के अवसर सृजित करने और निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्रालय देश भर के वस्त्र केन्द्रों में विश्वस्तरीय एवं अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस वस्त्र पार्क स्थापित करने के लिए सहायता प्रदान करने हेतु एकीकृत वस्त्र पार्क योजना (एसआईटीपी) लागू कर रहा है। यह योजना 31.03.2021 तक लागू थी; हालांकि, अब इस योजना को केवल वर्तमान में जारी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए टेक्सटाइल क्लस्टर विकास योजना (टीसीडीएस) की समग्र योजना के तहत शामिल कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और बिहार राज्य में एसआईटीपी के तहत वस्त्र पार्क स्थापित करने का कोई प्रस्ताव मंत्रालय में लंबित नहीं है।

एसआईटीपी/टीसीडीएस के अंतर्गत राज्यवार निधि के उपयोग की जानकारी नीचे दी गई है:

 

क्र. सं.

पार्क का नाम

राज्य

कुल जारी सरकारी अनुदान

(करोड़ रुपए में)

रोजगार

(संख्या में)

निवेश (करोड़ रुपए में)

कार्यरत इकाइयाँ

(संख्या में)

पार्क की स्थिति

1

ब्रैंडिक्स इंडिया अपैरल सिटी प्राइवेट लिमिटेड

आंध्र प्रदेश

40.00

19,000

850

14

पूर्ण

2

गुजरात इको टेक्सटाइल पार्क लिमिटेड, सूरत

गुजरात

40.00

10,370

1,260

34

पूर्ण

3

मुंद्रा एसईजेड टेक्सटाइल एंड अपैरल पार्क लिमिटेड

गुजरात

40.00

810

960

7

पूर्ण

4

फेयरडील टेक्सटाइल पार्क प्राइवेट लिमिटेड, सूरत

गुजरात

40.00

1850

256

22

पूर्ण

5

व्रज इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क लिमिटेड, अहमदाबाद

गुजरात

40.00

4350

1500

15

पूर्ण

6

सयाना टेक्सटाइल पार्क लिमिटेड, सूरत

गुजरात

36.00

1420

233

50

पूर्ण

7

सूरत सुपर यार्न पार्क लिमिटेड, सूरत

गुजरात

40.00

0

150

8

पूर्ण

8

आरजेडी इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क, सूरत

गुजरात

40.00

7,220

272

372

पूर्ण

9

अमितारा ग्रीन हाई टेक टेक्सटाइल पार्क प्राइवेट लिमिटेड

गुजरात

40.00

1,360

704.91

10

पूर्ण

10

हिमाचल टेक्सटाइल पार्क

हिमाचल प्रदेश

34.88

1,456

271.82

6

रूका

11

डोड्डाबलापुर इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क

कर्नाटक

32.01

550

105

42

पूर्ण

12

मेट्रो हाई-टेक कोऑपरेटिव पार्क लिमिटेड

महाराष्ट्र

40.00

2024

379

27

पूर्ण

13

बारामती हाई टेक टेक्सटाइल पार्क लिमिटेड

महाराष्ट्र

40.00

3,000

200

14

पूर्ण

14

दीसन इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्राइवेट लिमिटेड

महाराष्ट्र

40.00

1,700

194.34

50

पूर्ण

15

इस्लामपुर इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क प्राइवेट लिमिटेड

महाराष्ट्र

40.00

1,645

637.54

7

पूर्ण

16

लातूर इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क प्राइवेट लिमिटेड

महाराष्ट्र

40.00

0

175

0

पूर्ण

17

अस्मिता इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड

महाराष्ट्र

40.00

17,300

375.74

535

पूर्ण

18

प्राइड इंडिया कोऑपरेटिव टेक्सटाइल पार्क लिमिटेड

महाराष्ट्र

20.95

8,525

317

155

पूर्ण

19

हिंगणघाट टेक्सटाइल पार्क

महाराष्ट्र

40.00

1,022

95

12

पूर्ण

20

लोटस इंटीग्रेटेड टेक्स पार्क

पंजाब

40.00

1,500

500

7

पूर्ण

21

रिदम टेक्सटाइल एंड अपैरल पार्क लिमिटेड

पंजाब

36.00

1,875

120

9

रूका

22

लुधियाना इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क लिमिटेड

पंजाब

36.00

2,790

148.62

13

रूका

23

नेक्स्ट जेन टेक्सटाइल पार्क प्राइवेट लिमिटेड, पाली

राजस्थान

40.00

4,910

409

18

पूर्ण

24

किशनगढ़ हाई-टेक टेक्सटाइल वीविंग पार्क लिमिटेड

राजस्थान

36.00

812

238

25

रूका

25

जयपुर इंटीग्रेटेड टेक्सक्राफ्ट पार्क प्राइवेट लिमिटेड

राजस्थान

24.06

500

64.67

16

पूर्ण

26

पल्लदम हाई-टेक वीविंग पार्क, पल्लदम

तमिलनाडु

22.17

2650

170

90

पूर्ण

27

कोमारपालयम हाई-टेक वीविंग पार्क

तमिलनाडु

12.54

853

97.2

56

पूर्ण

28

करूर इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क, करूर पार्क

तमिलनाडु

40.00

5,000

170

35

पूर्ण

29

मदुरै इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क लिमिटेड

तमिलनाडु

31.43

2,551

275

17

पूर्ण

30

पोचमपल्ली हैंडलूम पार्क लिमिटेड

तेलंगाना

13.60

350

55

189

पूर्ण

31

हिंदूपुर व्यापार अपैरल पार्क लिमिटेड

आंध्र प्रदेश

24.00

500

60

3

कार्यान्वयन के अधीन

 

32

तारकेश्वर टेक्सटाइल पार्क

आंध्र प्रदेश

20.00

465

144.93

4

कार्यान्वयन के अधीन

33

गुंटूर टेक्सटाइल पार्क, गुंटूर

आंध्र प्रदेश

30.00

690

143.27

13

कार्यान्वयन के अधीन

34

प्राग ज्योति टेक्सटाइल पार्क, दरांग

असम

20.00

0

15.62

0

कार्यान्वयन के अधीन

35

केजरीवाल इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क

गुजरात

36.00

1,982

425

8

कार्यान्वयन के अधीन

36

पलसाना आईटीपी पार्क, सूरत

गुजरात

30.00

326

101.63

8

कार्यान्वयन के अधीन

37

इच्छापोर टेक्सटाइल पार्क, सूरत

गुजरात

20.00

80

140.02

4

कार्यान्वयन के अधीन

38

करंज इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क

गुजरात

20.00

839

327.02

19

कार्यान्वयन के अधीन

39

शाहलोन टेक्सटाइल पार्क

गुजरात

10.00

110

92.46

2

कार्यान्वयन के अधीन

40

जे एंड के टेक्सटाइल पार्क, कठुआ

जम्मू एवं कश्मीर

35.73

45

106.1

2

कार्यान्वयन के अधीन

41

पूर्णा ग्लोबल टेक्सटाइल्स पार्क

महाराष्ट्र

22.03

1108

150

47

कार्यान्वयन के अधीन

42

कल्लप्पन्ना अवाडे टेक्सटाइल पार्क

महाराष्ट्र

27.47

2923

421.85

133

कार्यान्वयन के अधीन

43

सत्यराज इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क

महाराष्ट्र

35.00

1732

254.84

28

कार्यान्वयन के अधीन

44

श्री गणेश टेक्सटाइल पार्क

महाराष्ट्र

15.00

35

30.97

1

कार्यान्वयन के अधीन

45

पेरारिग्नर अन्ना हैंडलूम सिल्क पार्क

तमिलनाडु

19.81

812

50.82

10

कार्यान्वयन के अधीन

46

पल्लवड़ा टेक्सटाइल पार्क

तमिलनाडु

10.00

825

51

3

कार्यान्वयन के अधीन

47

द ग्रेट इंडियन लिनन एंड टेक्सटाइल

तमिलनाडु

12.00

170

47

7

कार्यान्वयन के अधीन

48

व्हाइट गोल्ड टेक्सटाइल पार्क

तेलंगाना

32.48

675

202

10

कार्यान्वयन के अधीन

49

ईआईजीएमईएफ अपैरल पार्क लिमिटेड

पश्चिम बंगाल

31.61

0

73

0

कार्यान्वयन के अधीन

50

वेस्ट बंगाल होजरी टेक्सटाइल पार्क, हावड़ा

पश्चिम बंगाल

25.25

1970

607

21

कार्यान्वयन के अधीन

 

कुल

 

1,532.02

1,22,680

14,628.37

2,178

 

 

कपड़ा राज्यमंत्री श्री पबित्र मार्घेरिटा द्वारा यह जानकारी आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी गई।

****

एमजी / आरपीएम / केसी / आर

 


(Release ID: 2113676) Visitor Counter : 52


Read this release in: English , Urdu , Tamil