वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: एनटीटीएम के तहत शुरू की गई पहल

Posted On: 21 MAR 2025 12:55PM by PIB Delhi

वर्ष 2020-21 से राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (एनटीटीएम) के शुभारंभ के बाद से तकनीकी वस्त्रों में अनुसंधान एवं विकास, स्टार्ट-अप, कौशल विकास, निर्यात संवर्धन के लिए सहायता प्रदान की जा रही है। इन पहलों से तमिलनाडु राज्य के क्लस्टरों सहित पूरे भारत में विभिन्न तकनीकी वस्त्र क्लस्टरों को लाभ मिलने की उम्मीद है। एनटीटीएम के तहत स्वीकृत अनुसंधान परियोजनाओं का विवरण, उनके वित्त पोषण आवंटन और तमिलनाडु राज्य के लिए वर्तमान स्थिति नीचे दी गई है।

मिशन का दायरा तकनीकी वस्त्र इकाइयों की स्थापना या उन्नयन को कवर नहीं करता है। एनटीटीएम के तहत नए उत्पादों के विकास, अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों, बाजार संवर्धन के माध्यम से घरेलू मांग के सृजन, निर्यात संवर्धन और कौशल इकोसिस्टम की दिशा में की गई पहलों ने तमिलनाडु सहित पूरे देश में तकनीकी वस्त्र उद्योग के विकास में मदद की है। इसके अलावा, इन पहलों को प्राप्त करने के लिए तमिलनाडु सरकार के सहयोग से तीन राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किए गए हैं।

एनटीटीएम के तहत स्वीकृत अनुसंधान परियोजनाओं का विवरण, उनके वित्त पोषण का आवंटन और तमिलनाडु राज्य के लिए वर्तमान स्थिति

क्र.सं.

अनुसंधान परियोजना का शीर्षक

कार्यान्वयन संस्थान

स्वीकृत अनुदान (आईएनआर)

परियोजना की स्थिति

1

सरल थ्रूपुट सुई रहित इलेक्ट्रोस्पिनिंग सेट-अप का डिजाइन और विकास

एसआईटीआरए, कोयंबटूर

1,89,65,000

 

प्रगति पर

2

 प्राकृतिक फाइबर का उपयोग करके प्राकृतिक हर्बल अर्क लेपित बीज संरक्षण बैग का विकास, जिसमें लंबे समय तक चलने वाले मकैनिकल और कीटनाशक गुण हों

एसआईटीआरए, कोयंबटूर

50,00,000

 

प्रगति पर

3

नरम जमीन में फुटपाथ सबग्रेड और तटबंध अनुप्रयोगों के लिए नगर निगम के ठोस अपशिष्ट (मिट्टी जैसी सामग्री) और जीओ टैक्सटाईल इंटरैक्शन अध्ययन

एनआईटी-त्रिची, तिरुचिरापल्ली

30,31,520

 

प्रगति पर

4

3डी मुद्रित प्रोटीन आधारित कपड़ा फाइबर

आईआईटी-मद्रास, चेन्नई

1,00,00,000

पूर्णता रिपोर्ट का मूल्यांकन किया जा रहा है

5

पॉलीइथिलीन लेपित अरामिड कपड़ों के बैलिस्टिक ऊर्जा अवशोषण पर अध्ययन

आईआईटी-मद्रास, चेन्नई

26,90,000

प्रगति पर

6

सतत गतिशीलता के लिए तकनीकी वस्त्रों का एडिटिव विनिर्माण- कृषि अपशिष्ट आधारित सामग्री और उत्पाद डिजाइन

आईआईटी-मद्रास, चेन्नई

99,94,600

प्रगति पर

7

इलेक्ट्रो-ऑर्गेनिक संश्लेषण, ऊर्जा और स्वच्छ जल अनुप्रयोगों के लिए बोरोन-डोप्ड डायमंड कोटेड संक्षारण प्रतिरोधी कार्बन सामग्री

आईआईटी-मद्रास, चेन्नई

6,99,90,000

प्रगति पर

8

पहनने योग्य इलेक्ट्रॉनिक प्रवाहकीय वस्त्र फाइबर/कपड़े का निर्माण

सीएसआईआर-सीईसीआरआई, सेक्कलकोट्टई

1,00,00,000

प्रगति पर

9

तपेदिक स्क्रीनिंग के लिए फैब्रिक एंटीबॉडी एम्बेडेड मैट्रिक्स का डिजाइन और विकास

आईआईटी-मद्रास, चेन्नई

50,00,000

प्रगति पर

10

स्वास्थ्य और खेल अनुप्रयोगों के लिए प्रवाहकीय यार्न कढ़ाई वाले ई-टेक्सटाइल

सीएसआईआर-सीईसीआरआई, सेक्कलकोट्टई

55,54,800

प्रगति पर

11

समुद्री शैवाल से प्राप्त सेल्यूलोज और फाइटोकेमिकल्स का विकास मेडिकल ग्रेड टेक्सटाइल के लिए लागत-कुशल एडिटिव कम्पोजिट के रूप में

सीएसआईआर-सीईसीआरआई, सेक्कलकोट्टई

51,48,264

प्रगति पर

यह जानकारी वस्‍त्र राज्य मंत्री श्री पबित्र मार्घेरिटा ने आज लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

*********

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी


(Release ID: 2113583) Visitor Counter : 84


Read this release in: English , Urdu