अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

लद्दाख और अन्य हिमालयी राज्यों में पीएमजेवीके के तहत बौद्ध विकास योजना

Posted On: 19 MAR 2025 4:22PM by PIB Delhi

लद्दाख और अन्य हिमालयी राज्यों में बौद्ध विकास योजना (बीडीपी), प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के अंतर्गत अनुमोदित परियोजना इकाइयों के आकार के आधार पर, संबंधित इकाइयों के पूरा होने की समय-सीमा परियोजनाओं की पहली किस्त जारी होने के बाद 12 महीने से 36 महीने तक होती है।

पीएमजेवीके के बीडीपी घटक के अंतर्गत परियोजनाओं का क्रियान्वयन संबंधित राज्यों/संघ शासित प्रदेशों/सीजीओ द्वारा किया जाता है तथा निधियां केवल उन्हीं को जारी की जाती हैं। किसी भी निजी व्यक्ति या फर्म को कोई प्रत्यक्ष निधि नहीं दी जाती है। बीडीपी के अंतर्गत लाभार्थियों की शिकायत निवारण के लिए पहले से उपलब्ध केंद्रीय लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) का उपयोग किया जा सकता है।

बौद्ध विकास योजना (बीडीपी) के अंतर्गत अनुमोदित परियोजना इकाइयों की सूची अनुलग्नक-I में दी गई है।

पीएमजेवीके दिशा-निर्देशों के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार, पीएमजेवीके के तहत स्वीकृत परियोजना इकाइयों का क्रियान्वयन भारत सरकार/राज्य सरकार/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन से वित्त पोषण द्वारा किया जाता है। इस योजना में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शामिल है, जिसका उद्देश्य मंत्रालय के "प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन" (पीएम विकास) के माध्यम से बौद्ध कारीगरों और शिल्पकारों के लिए स्थायी आजीविका सहायता बनाना है। इसके अलावा, यह योजना एनएमडीएफसी की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कारीगरों और शिल्पकारों को वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

***

अनुलग्नक-I

श्री मनोज तिवारी द्वारा "लद्दाख के लिए बौद्ध विकास योजना" के संबंध में पूछे गए लोक सभा अतारांकित प्रश्न संख्या 3142 के उत्तर में संदर्भित अनुलग्नक।

क्र. सं.

परियोजना का नाम

राज्य/संघ राज्य क्षेत्र

जिला

1

मोनास्टिक छात्रावास सह कक्षाओं का निर्माण, पेमायांग्स्ते

सिक्किम बीडीपी

ग्यालशिंग

2

मोनास्टिक स्कूल छात्रावास सह कक्षाओं का निर्माण, एन्ची मोनास्टिक स्कूल

सिक्किम बीडीपी

गंगटोक

3

मोनास्टिक छात्रावास सह कक्षाओं का निर्माण खटेक पेमा चोलिंग मोनास्टिक स्कूल पाकयोंग

सिक्किम बीडीपी

पाकयोंग

4

मोनास्टिक छात्रावास सह कक्षाओं का निर्माण, नगादक गुम्पा, नामची

सिक्किम बीडीपी

नामची

5

मौजूदा मोनास्टिक छात्रावास सह कक्षाओं का विस्तार, सिचेयतमंग गुम्पा

सिक्किम बीडीपी

गंगटोक

6

कार्थोक गुम्पा, कार्थोक, पाकयोंग में सामुदायिक ध्यान केन्द्र सह बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण।

सिक्किम बीडीपी

पाकयोंग

7

बूमतार गुम्पा, नामची में मोनास्टिक छात्रावास सह कक्षाओं का निर्माण

सिक्किम बीडीपी

नामची

8

सांगे चोएलिंग गुम्पा, तीनदाहरे भस्मेय में मोनास्टिक छात्रावास सह कक्षाओं का निर्माण

सिक्किम बीडीपी

पाकयोंग

9

फुंटसोक चोलिंग गुम्पा, लोअर श्रीबदम में मोनास्टिक छात्रावास सह कक्षाओं का निर्माण

सिक्किम बीडीपी

सोरेंग

10

सांगा चोलिंग गुम्पा, मार्टम में गोस्टेल सह कक्षा का निर्माण

सिक्किम बीडीपी

गंगटोक

11

अंबेडकर कॉलोनी, प्रथम/डीएल रोड, देहरादून में प्रस्तावित डॉ. भीम राव अंबेडकर (बौद्ध) सामुदायिक भवन, बहुउद्देश्यीय हॉल एवं पुस्तकालय का निर्माण

उत्तराखंड बीडीपी

देहरादून

12

लाखनवाला, विकास नगर, देहरादून में बौद्ध समुदाय के लिए बहुउद्देशीय हॉल

उत्तराखंड बीडीपी

देहरादून

13

40 बुद्ध विहार, द्वितीय डी.एल. रोड, देहरादून में प्रस्तावित शैक्षिक एवं खेल हॉल का निर्माण।

उत्तराखंड बीडीपी

देहरादून

14

दुजिंगफोटांग उफ्ती, जांसकार, जिला कारगिल, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर प्रयोगशाला और मुख्य इनडोर स्टेडियम आदि को शामिल करते हुए स्कूल भवन का निर्माण।

सीआईबीएस बीडीपी

जिला कारगिल, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख।

15

केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान में पारंपरिक पाठ्यक्रम के लिए नया शैक्षणिक भवन, लेह, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख

सीआईबीएस बीडीपी

लेह, लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश

16

पश्चिम कामेंग जिले के नफरा में नालंदा स्कूल का इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास

अरुणाचल प्रदेश

पश्चिम कामेंग

17

मेचुका गोंपा में भिक्षु छात्रावास सह प्रार्थना कक्ष का इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास

अरुणाचल प्रदेश

मेचुका

18

ल्हागोन जंगचूब चोलिंग मठ, तेजू में छात्रावास और प्रशिक्षण सुविधाओं का विकास

अरुणाचल प्रदेश

तेजू

19

नखु गांव, नफरा, पश्चिम कामेंग जिले में बहुउद्देशीय हॉल

अरुणाचल प्रदेश

पश्चिम कामेंग

20

मंडला, दिरांग, पश्चिम कामेंग जिले में थुप्टेन धोनाग वोसेल दार्जिलिंग का इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास

अरुणाचल प्रदेश

पश्चिम कामेंग

21

तवांग जिले के लुमला में थार्डहो नोरबुलिंग में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास

अरुणाचल प्रदेश

तवांग

22

तवांग जिले के हुंगला गांव में शम्बाला और शग्रीला पौराणिक धार्मिक स्थल का विकास और सामुदायिक केंद्र गोम्पा का विकास

अरुणाचल प्रदेश

तवांग

23

उर्गन संघ छोलिंग गोंपा, होलोकबारी, जिया, लोअर दिबांग घाटी में ध्यान हॉल और सार्वजनिक सुविधाओं का विकास।

अरुणाचल प्रदेश

निचली दिबांग घाटी

24

जंग, तवांग जिले में न्योमसा मठ का विस्तार

अरुणाचल प्रदेश

तवांग

25

सी/ओ मोंक क्वार्टर सह ध्यान हॉल और लाइब्रेरी, पेमाज़िलिंग मठ, मुचुखा शि योमा, अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश

शि योमा

26

पर्वतारोहण उपकेंद्र जिस्पा में खेल चढ़ाई दीवार का निर्माण

हिमाचल प्रदेश (बीडीपी)

एल एंड एस

27

पर्वतारोहण उपकेंद्र जिस्पा के लिए खेल, पर्वतारोहण बचाव उपकरण खरीदना

हिमाचल प्रदेश (बीडीपी)

एल एंड एस

28

ग्राम पंचायत गोंधला की बस्तियों के लिए शीतकालीन जल आपूर्ति योजना उपलब्ध कराना

हिमाचल प्रदेश (बीडीपी)

एल एंड एस

29

पर्वतारोहण उपकेंद्र जिस्पा में छात्रावास ब्लॉक (लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग ब्लॉक) का निर्माण

हिमाचल प्रदेश (बीडीपी)

एल एंड एस

30

स्कूलों का सौरीकरण (60 स्कूल)

हिमाचल प्रदेश (बीडीपी)

एल एंड एस

31

ग्राम योरनाथ (गुस्कियार) में सामुदायिक केंद्र/वन स्टॉप सेंटर भवन का निर्माण

हिमाचल प्रदेश (बीडीपी)

एल एंड एस

32

लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर उपमंडल की मियार घाटी के तिंगरेट में पर्यटक सूचना केंद्र सह ठहरने की सुविधा और दो ट्रेकर हट्स का निर्माण।

हिमाचल प्रदेश (बीडीपी)

एल एंड एस

33

सिस्सू उप-मंडल केलांग जिला लाहौल-स्पीति में प्रकृति व्याख्या केंद्र सह प्रकृति पार्क।

हिमाचल प्रदेश (बीडीपी)

एल एंड एस

34

पर्वतारोहण उपकेंद्र जिस्पा में ऑफ-ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना

हिमाचल प्रदेश (बीडीपी)

एल एंड एस

35

सीएमओ केलांग के स्वास्थ्य संस्थान में ऑफ-ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना

हिमाचल प्रदेश (बीडीपी)

एल एंड एस

36

काजा में बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ 100 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र

हिमाचल प्रदेश (बीडीपी)

एल एंड एस

37

परीक्षा सह प्रशिक्षण केंद्र (200 विद्यार्थियों की क्षमता)

लद्दाख

कारगिल

38

आईटीआई लेह में प्रशिक्षण सह परीक्षा केंद्र (200 सीट क्षमता) का निर्माण

लद्दाख

लद्दाख

39

लेह-माना में स्मारिका दुकान के लिए दो मंजिला भवन का निर्माण

सीआईबीएस बीडीपी

लेह. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख

40

केंद्रीय हिमालयी संस्कृति अध्ययन संस्थान (सीआईएचसीएस), अरुणाचल प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास

सीआईएचसीएस

अरुणाचल प्रदेश

41

दिल्ली विश्वविद्यालय में बौद्ध अध्ययन में उन्नत अध्ययन केंद्र (एमओयू)

ड्यू

नई दिल्ली

42


सोवा रिग्पा चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा (पारंपरिक आयुर्वेद) विभाग के लिए 3 मंजिला भवन, जिसके साथ महाविद्यालय भी जुड़ा हुआ है

सीआईबीएस बीडीपी

लेह. लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश

***

एमजी/केसी/एसकेएस/एचबी


(Release ID: 2112954) Visitor Counter : 121


Read this release in: English , Urdu