पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पूर्वोत्तर राज्यों में परियोजनाओं का उद्घाटन

Posted On: 12 MAR 2025 1:44PM by PIB Delhi

योजनाएं राज्य सरकार की संस्तुति पर स्वीकृत की जाती हैं। राज्य सरकारें कार्यान्वयन एजेंसियाँ हैं। राज्य सरकार परियोजनाओं की प्रगति की नियमित रूप से निगरानी करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 09.03.2024 को जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी उनकी सूची अनुलग्नक में दी गई है।

अनुलग्नक

अनुलग्नक

 

उन परियोजनाओं की सूची जिनका शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 09 मार्च, 2024 को किया गया

 

क्र. सं.

राज्य

परियोजना

योजना का नाम

राशि (करोड़ रुपए में)

1

असम

माँ कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर (माँ कामाख्या दिव्यलोक परियोजना)

पीएम-डेविन

498.37

2

असम

पीएम-डेविन योजना के तहत डेमो शिवसागर जिला असम में मेडिकल कॉलेज (100 सीट) अस्पताल का शिलान्यास

पीएम-डेविन

499.82

3

मणिपुर

मणिपुर तकनीकी विश्वविद्यालय (एमटीयू), इंफाल पश्चिम जिले के लिए बुनियादी ढांचे का विकास

पीएम-डेविन

51.16

4

मणिपुर

लैम्पझेलपट में 60 बिस्तरों वाले राज्य मानसिक अस्पताल का निर्माण कार्य

पीएम-डेविन

70.47

5

मणिपुर

मन्त्रिपुखरी में मणिपुर आईटी एसईजेड के प्रसंस्करण क्षेत्र के बुनियादी ढांचे का विकास

पीएम-डेविन

120

6

मेघालय

न्यू शिलांग टाउनशिप में नई चार लेन वाली सड़क का निर्माण और मौजूदा दो लेन वाली सड़क को चार लेन वाली सड़क में परिवर्तित करना आदि।

पीएम-डेविन

146.79

7

मेघालय

तुरा में आईटी पार्क का निर्माण

पीएम-डेविन

126.94

8

त्रिपुरा

अगरतला सरकारी डेंटल कॉलेज भवन

पीएम-डेविन

202

9

त्रिपुरा

एजीएमसी जीबीपी अस्पताल अगरतला में बिस्तरयुक्त मातृ शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) विंग

पीएम-डेविन

192.09

10

त्रिपुरा

नशे के आदी व्यक्तियों के लिए एकीकृत पुनर्वास केंद्र

पीएम-डेविन

86.12

11

त्रिपुरा

सौर माइक्रो ग्रिड की स्थापना

पीएम-डेविन

80.79

12

मणिपुर

एनईएसआईडीएस के तहत मणिपुर में मातृत्व बाल अस्पताल, इम्फाल पूर्व, का बुनियादी ढांचा विकास

नेसिड्स(ओटीआरआई)

34.64

13

नगालैंड

132 केवी सब-स्टेशन नागार्जन दीमापुर में परिवर्तन क्षमता का उन्नयन (132 66 केवी 100 एमवीए-1नंबर 66 33 केवी 50 एमवीए-1नंबर)

नेसिड्स(ओटीआरआई)

24.46

14

मणिपुर

सेनापति जिला मुख्यालय में सेनापति जिला ग्राम प्रधान संघ के लिए सांस्कृतिक हॉल सह बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण

एनईसी की योजनाएं

3.02

15

मणिपुर

मणिपुर के उखरुल जिले में तांगखुल मुखिया अतिथि गृह सह प्रशासनिक भवन का निर्माण,

एनईसी की योजनाएं

2.84

16

सिक्किम

सोरेंग में बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्र का निर्माण

एनईसी की योजनाएं

14.15

17

मणिपुर

ताडुबी को चौवाईनामेई खुनोऊ और माओपुंगडुंग से जोड़ने वाली सड़क का सुधार / उन्नयन, सेनापति जिला, (लंबाई- 10.045 किमी)

नेसिड्स (सड़क)

41.66

18

मणिपुर

मणिपुर राज्य में प्रस्तावित पीएससी पुल (लंबाई-2.40 किलोमीटर) और पीएचसी खुरखुल (लंबाई-1.23 किलोमीटर) तक प्रस्तावित पुल तक पहुंच मार्ग सहित अंतरराज्यीय ट्रक टर्मिनस (आईएसटीटी) के सामने लीमाखोंग नदी पर पीएससी पुल का निर्माण (कुल लंबाई-3.63 किलोमीटर)।

नेसिड्स (सड़क)

31.13

 

 

कुल

 

2226.45

           

एनईएसआईडीएस: उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना

पीएम-डेविन : पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री की विकास पहल

एनईसी की योजनाएं : उत्तर पूर्व परिषद की योजनाएं

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर यह जानकारी में दी।

***

 

एमजी/आरपी/केसी/जेके/एसके


(Release ID: 2110747) Visitor Counter : 96


Read this release in: English , Urdu