विदेश मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

यूरोपीय आयोग की अध्यक्षा के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का प्रेस वक्तव्य (28 फरवरी, 2025)

Posted On: 28 FEB 2025 3:07PM by PIB Delhi

Your Excellency, President of the European Commission,

यूरोपियन कॉलेज ऑफ कमिशनर्स,

सभी delegates,

Media के साथियों,

नमस्कार!


यूरोपियन कमीशन President और कॉलेज ऑफ कमिशनर्स की यह भारत यात्रा अभूतपूर्व है।

यह केवल भारत में यूरोपियन कमिशन की पहली यात्रा नहीं है, बल्कि यह किसी भी एक देश में यूरोपियन कमिशन का पहला इतना व्यापक Engagement है। और साथ ही, कमिशन के नए कार्यकाल की सबसे पहली यात्राओं में से एक है। इस ऐतिहासिक अवसर पर, मैं यूरोपियन कमीशन President और कॉलेज ऑफ कमिशनर्स का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूँ।

Friends,

भारत और EU की दो दशकों की Strategic Partnership - नैचुरल है, Organic है। इसके मूल में Trust है, लोकतान्त्रिक मूल्यों में साझा विश्वास है, Shared Progress और Prosperity के लिए साझा कमिटमेंट है।

इसी स्पिरिट में, कल और आज, अलग-अलग सेक्टर की लगभग बीस मंत्री स्तर की बैठकें हुई हैं। विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर Sincere और Meaningful चर्चा हुई है। हमारी पार्टनरशिप को Elevate और Accelerate करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

Trade, Technology, Investment, Innovation, Green Growth, Security, Skilling और मोबिलिटी पर सहयोग का एक ब्लू प्रिन्ट तैयार किया गया है। हमने अपनी टीम्स को एक पारस्परिक लाभकारी Bilateral Free Trade Agreement को, FTA को, इस वर्ष के अंत तक संपन्न करने का निर्देश दिया है।

Friends,

Investment Framework मजबूत करने के लिए, Investment Protection और GI Agreement पर भी आगे बढ़ने की बात हुई है। टेक्नॉलजी और इनोवैशन के क्षेत्र में, एक trusted और secure वैल्यू चेन हमारी साझी प्राथमिकता है।

सेमीकन्डक्टर, AI, हाई परफॉरमेंस कम्प्यूटिंग और 6G में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी है। हमने एक Space Dialogue शुरू करने का निर्णय भी लिया है।

Friends,

Ecology और Economy का Balance हमारी साझी प्रतिबद्धता रही है, और इस दिशा में हमारा मजबूत सहयोग रहा है। हमने Green Hydrogen Forum और Offshore Wind Energy Business Summit करने का निर्णय लिया है। EV बैटरीज़, मरीन प्लास्टिक्स और ग्रीन हाइड्रोजन में Joint Research किया जाएगा। साथ ही Sustainable Urban Development पर हम अपने Joint Plan को आगे बढ़ाएंगे।

Connectivity के क्षेत्र में India - Middle East - Europe Economic Corridor, यानि "आइमेक”, को आगे ले जाने के लिए ठोस कदम उठाये जाएंगे। मुझे विश्वास है कि "आइमेक” ग्लोबल कॉमर्स, sustainable growth और prosperity को drive करने वाला इंजन साबित होगा।

Friends,

रक्षा और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर हमारा बढ़ता सहयोग आपसी विश्वास का प्रतीक है। Cyber Security, मैरीटाइम सुरक्षा और Counter Terrorism पर हम सहयोग के लिए आगे बढेंगे।

इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि के महत्व पर दोनों पक्ष एकमत हैं। "Indo Pacific Oceans Initiative” से जुड़ने के EU के निर्णय का हम स्वागत करते हैं। इंडो-पेसिफिक और अफ्रीका में सस्टेनेबल और समावेशी विकास के लिए, हम साथ मिलकर Triangular Development प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे।

Friends,

People to people connect हमारे संबंधों का Strongest Asset है। हमारे बीच अकेडिमिया, रिसर्च और इंडस्ट्री partnerships बढ़ाने पर भी आज नई सहमति बनी है। मेरा मानना है कि India’s young talent and Europe’s innovation can together create limitless possibilities.

हम EU की नई वीजा cascade रेजीम का स्वागत करते हैं। इससे भारत के talented युवाओं की ability को बेहतर मोबिलिटी मिलेगी।

हमने आज तय किया है कि 2025 से आगे के समय के लिए भारत-EU पार्टनरशिप का एक बोल्ड और ऐम्बिशस roadmap बनाएंगे। इसका लॉन्च अगली भारत-EU समिट के दौरान होगा।

Excellency,

आपकी इस भारत यात्रा से हमारी पार्टनरशिप को नई गति, ऊर्जा और उत्साह मिला है। यह यात्रा हमारे Ambition को Action में translate करने का सबसे बड़ा Catalyst है।

मैं अगली भारत-EU समिट के लिए आपका एक बार फिर से भारत में स्वागत करने को तत्पर रहूंगा।

बहुत-बहुत धन्यवाद।

*****

MJPS/ST/SKS


(Release ID: 2106910) Visitor Counter : 173


Read this release in: English