भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड और स्वतंत्र होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड में विलय करने को मंजूरी दी

Posted On: 18 FEB 2025 7:09PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड और स्वतंत्र होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड में विलय करने को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित लेन-देन स्वतंत्र होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एसएचपीएल) और चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड (सीआईएफसीपीएल) को स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड (एसएमपीएल) में विलय करने से संबंधित है, जो एसएचपीएल, सीआईएफसीपीएल, एसएमपीएल और उनके संबंधित शेयरधारकों के बीच विलय की योजना के माध्यम से निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित किया गया है। इसके अलावा पूर्वगामी के परिणामस्वरूप स्वतंत्र माइक्रो हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसएमएचएफसीएल) एसएमपीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।

एसएचपीएल इक्विटी शेयरों, वरीयता शेयरों और अन्य प्रतिभूतियों में निवेश करने के व्यवसाय में लगी हुई है। कोर इन्वेस्टमेंट कंपनीज (रिजर्व बैंक) निर्देश 2016 के अनुसार यह एक अपंजीकृत कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी है।

एसएमपीएल ग्रामीण/अर्ध-शहरी क्षेत्रों में कम आय वाले व्यक्तियों और परिवारों को माइक्रो फाइनेंस लोन और व्यक्तिगत लोन प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है। एसएमपीएल आरबीआई के साथ पंजीकृत एक मध्यम स्तर की गैर-जमा राशि लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन (एनबीएफसी-एमएफआई) है।

सीआईएफसीपीएल ग्रामीण/अर्ध-शहरी क्षेत्रों में कम आय वाले व्यक्तियों और परिवारों को सूक्ष्म वित्त ऋण और व्यक्तिगत ऋण प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है। सीआईएफसीपीएल आरबीआई के साथ 2009 में पंजीकृत एक मध्यम स्तर की गैर-जमा लेने वाली एनबीएफसी-एमएफआई है।

एसएमएचएफसीएल एक पंजीकृत गैर-जमा लेने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी एचएफसी) (मध्यम स्तर) है और यह वित्तीय रूप से वंचित ग्रामीण और शहरी कम आय वाले परिवारों को सुरक्षित आवास ऋण, संपत्ति के खिलाफ व्यक्तियों को ऋण और निर्माण/रियल एस्टेट परियोजनाओं के लिए निगमों/संस्थाओं को ऋण प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है।

आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।

*****

एमजी/आरपी/केसी/एसके


(Release ID: 2104562) Visitor Counter : 141
Read this release in: English , Urdu