रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मस्कुलोस्केलेटल रिहैब और खेल के दौरान लगने वाली चोटों पर पहली बार अंतर-कमांड सम्मेलन आर्मी अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) में आयोजित किया गया

प्रविष्टि तिथि: 18 FEB 2025 7:07PM by PIB Delhi

मस्कुलोस्केलेटल रिहैब और खेल के दौरान लगने वाली चोटों पर पहला अंतर-कमांड सम्मेलन दिल्ली कैंट स्थित आर्मी अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) में खेल चिकित्सा और शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग द्वारा आयोजित किया गया। सम्मेलन का विषय था मस्कुलोस्केलेटल रहेब और खेल के दौरान लगने वाली चोटों में वैश्विक सर्वोत्तम अभ्यास व प्रगति। इसमें विभिन्न कमांडों और प्रतिष्ठित नागरिक संस्थानों जैसे एम्स दिल्ली, एम्स पटना, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, फोर्टिस अस्पताल (मोहाली), केजीएमयू (लखनऊ) के 200 से अधिक राष्ट्रीय प्रतिनिधियों और 39 वक्ताओं ने भाग लिया।

उद्घाटन समारोह के दौरान, महानिदेशक सशस्त्र बल एवं चिकित्सा सेवाएं सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन ने समग्र पुनर्वास और रोगी संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए पुनर्वास व दर्द प्रबंधन तथा अंतःविषय दृष्टिकोण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि सतत शैक्षणिक एवं अनुसंधान-उन्मुख साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण के साथ-साथ इष्टतम कौशल संवर्धन व प्रौद्योगिकी संचालित मस्कुलोस्केलेटल पुनर्वास और प्रबंधन विकल्प का उपयोग समग्र स्वास्थ्य प्राप्त करने की आधारशिला रहेगा।

आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल के निदेशक एवं कमांडेंट तथा सशस्त्र बल फिजियाट्री एएनएस स्पोर्ट्स इंजरी कॉन्फ्रेंस 2025 (एएफपीएसआईकॉन 25) के मुख्य संरक्षक लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण ने अपने स्वागत भाषण में इस बात पर जोर दिया कि खेल चिकित्सा और पुनर्वास के क्षेत्र में ज्ञान का आदान-प्रदान तथा तकनीकी के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल का अधिग्रहण समय की मांग है। उन्होंने कहा कि आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल देश भर के विशेषज्ञों एवं संस्थानों को आत्मनिरीक्षण करने और भारत के लिए उपयुक्त सर्वोत्तम समाधान की पहचान करने के उद्देश्य से नेतृत्व प्रदान करेगा।

सम्मेलन में एयर मार्शल एम.एस. श्रीधर, डीसीआईडीएस (चिकित्सा सेवाएं), एयर मार्शल संदीप थरेजा, डीजीएमएस (एआईआर) और डॉ. आर.के. श्रीवास्तव, पूर्व महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं तथा भारतीय चिकित्सा परिषद के पूर्व प्रमुख सहित कई अन्य प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एनके /डीए


(रिलीज़ आईडी: 2104498) आगंतुक पटल : 181
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu